अपराध

औरैया में पुलिस द्वारा शव को कंधे पर लेकर भागने का दावा गलत है

सोशल मीडिया पर कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा कंधे पर एक शव लेकर जाने का वीडियो वायरल है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के औरैया में एक 17 साल की नाबालिग लड़की का निर्वस्त्र शव खेत मे मिला। यूपी पुलिस पहुंची और शव को आनन फानन मे लेकर भागने लगी बदहाल परिवार पीछे दौड़ रहा है। हालंकि हमारी पड़ताल में यह मामला पुराना निकला।

मनीष यादव ने एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के औरैया मे एक 17 साल की नाबालिग लड़की का निर्वस्त्र शव खेत मे मिला यूपी पुलिस पहुंची और शव को आनन फानन मे लेकर भागने लगी बदहाल परिवार पीछे दौड़ रहा है महिलाओ के खिलाफ अपराध के मामले मे यूपी नंबर वन है ।’

अमर नाथ यादव ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के औरैया मे एक 17 साल की नाबालिग लड़की का निर्वस्त्र शव खेत मे मिला यूपी पुलिस पहुंची और शव को आनन फानन मे लेकर भागने लगी बदहाल परिवार पीछे दौड़ रहा है महिलाओ के खिलाफ अपराध के मामले मे यूपी नंबर वन है फिर भी अंधभक्त इसको जंगलराज नही कहेगे!’

वहीं पटेल अजीत, सत्व सिंह राणा और राहुल ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: रोते हुए रणवीर इलाहाबादिया का वीडियो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद का नहीं है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें 4 अक्टूबर 2024 को प्रकाशित Zee news की एक रिपोर्ट मिली। जिसके मुताबिक, उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिबियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बाजरे के खेत में 17 वर्षीय एक किशोरी का निर्वस्त्र शव मिला। किशोरी के परिजनों ने दुष्‍कर्म के बाद हत्‍या का आरोप लगाया है। इस बीच, कांग्रेस ने पुलिस पर शव को आनन-फानन में लेकर भागने का आरोप लगाया।

Source: Zee News

वहीं शव को पुलिस के द्वारा जबरन खींच कर ले जाने के आरोपों का एसपी चारू निगम ने खंडन करते हुए बताया है कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची और उसने विधिक कार्यवाही करते हुए परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया गया है। घटनास्थल खेत के बीचो-बीच था और वहां एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकती थी। जिस वजह से पुलिसकर्मियों द्वारा शव को कंधे पर रखकर उसे एम्बुलेंस तक ले जाया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से शव को जबरन नहीं ले जाया गया।

वहीं 4 अक्टूबर 2022 को प्रकाशित ETV भारत की रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवती की मौत दम घुटने के कारण हुई है। रिपोर्ट के अनुसार युवती के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।

दावा औरैया में एक 17 साल की नाबालिग लड़की का निर्वस्त्र शव खेत में मिला। पुलिस शव को आनन फानन मे लेकर भागने लगी।
दावेदार अमर नाथ यादव, सत्त्व सिंह व अन्य
निष्कर्ष उत्तर प्रदेश के औरैया की यह घटना अक्टूबर 2022 की है। जहां पुलिस शव को मेडिकल जाँच के लिए खेत से ले जा रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवती के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।

Share
Tags: BJP government Fact Check Misleading औरैया पुलिस फैक्ट चैक

This website uses cookies.