Home हिंदी Fact Check: क्या PM मोदी से मुलाकात की फोटो ब्रिटिश PM ने लाइक नहीं की!
हिंदी

Fact Check: क्या PM मोदी से मुलाकात की फोटो ब्रिटिश PM ने लाइक नहीं की!

Share
Share

लेफ्टिस्ट पोर्टल न्यूज क्लिक से जुड़े पत्रकार वसीम अकरम त्यागी ने 16 नवम्बर 2022 को एक ट्वीट किया कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दरियादिली यही है कि वे दुनिया के हर छोटे-बड़े देश के प्रधानमंत्री/राष्ट्रपति के साथ न सिर्फ तस्वीर क्लिक कराते हैं, बल्कि उन्हे अपने ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट भी करते हैं। लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति तथा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री इतने तंगदिल हैं कि वे उन तस्वीरों पर लाइक का बटन भी नहीं दबाते। ऐसा क्यों है?

वसीम ने आगे लिखा कि माना दुनिया भर में इंग्लैंड अमेरिका का सिक्का चलता है, माना ये देश ‘बड़े’ हैं। लेकिन ऐसा भी क्या बड़प्पन कि ‘तंग दिली’ आ जाए। हमारे प्रधानमंत्री से सीखिए कि कैसे सबको सम्मान दिया जाता है।

ये ट्वीट तब किया गया जब जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी इंडोनेशिया के बाली पहुंचे थे। ट्वीट के जरिए यह जताने की कोशिश की गई कि अमेरिका व ब्रिटेन जैसे दुनिया के बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष मोदी के सम्मान का प्रतिउत्तर देने में परहेज करते हैं।

हमारी टीम ने न्यूज क्लिक के पत्रकार के इस दावे की पड़ताल की। हमारी पड़ताल में सच्चाई दावे से भिन्न मिली।

Fact Check

सबसे पहले हमनें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को खंगाला। इस दौरान हमें उनके द्वारा 15 व 16 नवम्बर को किए गए दो ट्वीट मिले। पहले ट्वीट में सुनक ने प्रधानमंत्री मोदी समेत चार नेताओं के साथ बाली में हुई मुलाकात की फोटो साझा की थी।

दूसरी ट्वीट में सुनक ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात वाली फोटो साझा की थी। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “मित्रता से संगठित, एक मजबूत दोस्ती।”

इसके अलावा सुनक ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उनके साथ मुलाकात वाली फोटो वाले ट्वीट को भी लाइक किया है।

स्त्रोत : ऋषि सुनक ट्विटर अकाउंट

अपनी पड़ताल के दूसरे चरण में हमनें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से जुड़े ट्विटर अकाउंट को खंगाला। इस दौरान हमें राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा किया किया गया ट्वीट मिला हालांकि ये 17 नवम्बर को किया गया था। इस ट्वीट में जो बाइडेन व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात की फोटो साझा की गई थी।

वहीं बाइडेन ने एक वीडियो भी ट्वीट किया था जिसमें मोदी की तस्वीर भी शामिल थी।

इन तमाम बिंदुओं से स्पष्ट है कि पत्रकार वसीम अकरम त्यागी द्वारा ट्वीट के माध्यम से यह जताना कि अमेरिका व ब्रिटेन जैसे दुनिया के बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष मोदी के सम्मान का प्रतिउत्तर देने में परहेज करते हैं, आंशिक रूप से गलत और भ्रामक है।

Claim अमेरिका व ब्रिटेन जैसे दुनिया के बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष मोदी के सम्मान का प्रतिउत्तर देने में परहेज करते हैं
Claimed byवसीम अकरम त्यागी
Fact Checkआंशिक रूप से गलत और भ्रामक है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl

Share