Home हिंदी दामाद से शादी करने को कह रही महिला का वीडियो है स्क्रिप्टेड
हिंदी

दामाद से शादी करने को कह रही महिला का वीडियो है स्क्रिप्टेड

Share
Share

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला एक व्यक्ति से अपनी बेटी की शादी के लिए लड़का ढूढ़ने में मदद मांग रही है। इसी बीच महिला ये शर्त भी रखती है कि वह उसी लड़के से अपनी बेटी की शादी करेगी, जो उससे भी शादी करेगा और बच्चा पैदा करके देगा।

इस वीडियो को ट्विटर पर खुद को एडवोकेट बताने वाली नाजनीन अख्तर ने पोस्ट किया है। अख्तर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “ऐसी मां आपने कभी नहीं देखी होगी जो खुद भी उसी लड़के से शादी करना चाह रही जो उसका दामाद हो।”

यूजर ने आगे हिंदू धर्म पर निशाना साधते हुए लिखा, “मुस्लिमों को बोलने वाले गंधभक्तों देख लो, क्या चल रहा है तुम्हारे धर्म में, अब बोलो कुछ इस पर, या बोलती बंद हो गई।”

हमारी टीम ने इस वीडियो को लेकर किए गए दावों की सत्यता जानने के लिए पड़ताल की। जैसा कि वीडियो के अंत में नीचे Robin K Prank नामक चैनल का लोगो दिखाई दिया, इससे हमें संदेह हुआ कि वीडियो कहीं प्रैंक करने के लिए तो नहीं बनाया गया है! आइए पड़ताल करते हैं…

स्त्रोत : वायरल वीडियो

Fact Check

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमनें वीडियो में ही मिले कुछ संकेत जैसे Robin K Prank चैनल को यूट्यूब पर सर्च किया। चैनल के यूट्यूब पर हमें ये वीडियो नहीं मिला। अगले कदम में हमनें इस चैनल के फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो ढूंढा। इस दौरान हमें दो दिन पहले पोस्ट किया गया वीडियो मिल गया जोकि अब अलग दावे के साथ वायरल हो रहा है।

वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा गया था, “पैसों से भर देगी।”

स्त्रोत : Robin K Prank फेसबुक पेज

और अधिक जानकारी के लिए हमनें चैनल की जानकारी जुटाई। इस दौरान इसके ‘बारे में’ सेक्शन में लिखा था, “यह पेज मेरे मनोरंजन और सोशल वीडियो के लिए है।”

स्त्रोत : Robin K Prank फेसबुक पेज

इसके अलावा हमनें चैनल द्वारा पोस्ट किए और वीडियो देखे जिससे साफ हो गया कि ये व्यूज और लाइक्स के लिए प्रैंक और स्क्रिप्टेड वीडियो बनाता है। चैनल के पेज पर 28 हजार लाइक्स व 1.8M फ़ॉलोअर्स हैं।

इन तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से स्पष्ट हो गया कि हिंदू धर्म को निशाना बनाकर वायरल किया जा रहा ये वीडियो स्क्रिप्टेड है और कथित तौर पर मनोरंजन के लिए बनाया गया है।

Claimमां उसी लड़के से शादी करना चाह रही है जो उसका दामाद हो, ये हिंदू धर्म में हो रहा है
Claimed byनाजनीनअख्तर
Fact Checkवीडियो स्क्रिप्टेड है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl 

Share