Home अन्य कट्टरपंथियों ने ट्वीट किया मुस्लिम परिवार की पिटाई का पुराना वीडियो, माहौल खराब करने का प्रयास
अन्यहिंदी

कट्टरपंथियों ने ट्वीट किया मुस्लिम परिवार की पिटाई का पुराना वीडियो, माहौल खराब करने का प्रयास

Share
Share

ट्विटर पर ‘मोहम्मद शोएब आईबीसी मुंबई’ नामक ट्विटर हैंडल ने एक अगस्त को एक वीडियो ट्वीट किया है। 45 सेकंड के इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि हिंदुओं ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए एक मुस्लिम मुस्लिम परिवार की पिटाई की। मोहम्मद शोएब ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इस हिंदू राष्ट्र को देखो”। साथ ही #बजरंगदल का प्रयोग किया है। इस वीडियो अबतक कई लोगों ने रिट्वीट किया है।

https://twitter.com/Soyabofficial78/status/1686385340746280961?s=20

इसके अलावा पुनीत मंडल नाम के ट्वीटर यूजर ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है। पुनीत ने इस वीडियो को तेलंगाना के कुंभाव का बताया है। पुनीत ने लिखा,  “कुंभाव तेलंगाना में हिंसा फैली हुई है। गिरोह सड़क पर है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जय श्री राम के नारे के साथ एक मुस्लिम परिवार पर हमला किया गया और उनके बच्चे की मृत्यु हो गई। इन्होनें जय श्री राम को हत्यारा नारा बना दिया है”।

https://twitter.com/pintumandalAITC/status/1684505249103609856?s=20

यह भी पढ़े: नूह हिंसा: मोनू मानेसर के खिलाफ विद्रोह के बहाने किया हरियाणा में दंगा, यह मुस्लिम चरमपंथियों द्वारा पूर्व नियोजित हिंसा थी

फैक्ट चेक

इस वीडियो का सच जानने के लिए हमने सबसे पहले कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च किया। जांच में हमें इस घटना से जुड़ी खबर साउथ फर्स्ट नाम कि न्यूज़ वेबसाइट पर मिली। साउथ फर्स्ट के मुताबिक यह घटना 7 मई को तेलंगाना के मेडक जिले में हुई। पुलिस ने साउथ फर्स्ट को बताया कि इमरान ने एक मामूली विवाद पर गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने वाले लिंगम को चप्पल से पीटा था। पीड़ित गैस सिलेंडर वाले का आरोप था कि इमरान ने उसके साथ गाली-गलौज की और उसपर लोहे की रॉड से हमला किया। इसके साथ ही इमरान ने हिंदू धर्म का भी अपमान किया। 

इसके बाद कुछ हिंदू युवकों ने आकर इमरान की पिटाई कर दी। लिंगम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इमरान को गिरफ्तार किया था। हालांकि तीन दिन बाद उसे जमाना दे दी गई थी। आपको बता दें कि इमरान की तरफ से भी लिंगम और 10 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाय गया था। 

इस खबर को आप हिंदुस्तान टाइम्स के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।

इसके साथ ही हमारी पड़ताल में यह खबर ऑपइंडिया की वेबसइट पर भी दिखी, जिसे पढ़कर आप पूरा मामला समझ सकते हैं।

हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया गया यह वीडियो हाल के समय का नहीं है, बल्कि यह तीन महीने पुराना है। इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा इस प्रकार के वीडियो शेयर कर लोगों को भड़काने और सामाजिक तनाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है। ऊपर उल्लेख किए गए तमाम प्रमाण के आधार पर यह कहना उचित होगा कि कट्टरपंथियों द्वारा फैलाया जा रहा यह वीडियो भ्रामक है।

दावाहिंदुओं ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए एक मुस्लिम परिवार के साथ मारपीट की
दावेदारट्विटर यूजर
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़े: मोदी सरकार में सड़कों की दुर्दशा का दवा फर्जी, कांग्रेस ने 11 साल पहले की फोट ट्वीट कर किया झूठा दावा 

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।

Share