Home अन्य नूह हिंसा: पुलिस द्वारा महिलाओं को पीटने का वीडियो पुराना, नूह का बताकर किया जा रहा शेयर 
अन्यहिंदी

नूह हिंसा: पुलिस द्वारा महिलाओं को पीटने का वीडियो पुराना, नूह का बताकर किया जा रहा शेयर 

Share
Share

हरियाणा में हुई नूह हिंसा के बाद सेक्युलर गैंग दंगाइयों की करतूतों को नजरअंदाज कर हरियाणा पुलिस और सरकार को दोषी ठहरने का एजेंडा चला रहा है। इस एजेंडा के तहत कट्टरपंथियों द्वारा अब एक नया वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में पुलिस कई महिलाओं को पीटते हुए उन्हें जीप में बैठाती दिख रही है।

ट्विटर पर इस वीडियो को ट्वीट करते हुए AIMIM के प्रवक्ता ‘वारिस पठान’ ने लिखा, ” किसने अधिकार दिया है इन पुलिसवालों को इस तरह से लाठियों से महिलाओं को मारने का?? इन जैसे पुलिसवालों के ख़िलाफ़ सख़्त क़ानून कब बनेगा ??

Source-Twitter

इस वीडियो को शेयर करते हुए इस्लामिक कट्टरपंथी ‘वासुद्दीन सिद्दीकी’ ने लिखा, “ये वीडियो वायरल हैं आप इसको देख कर खुश होइये, शर्मिन्दा होइये ये आप सबकी मानसिकता पर निर्भर हैं!” 

Source-Twitter

सोहरब अंसारी‘ नाम के शख्स ने इसे नूह का बताते हुए लिखा, “हरियाणा के नूह में पुलिस का महिलाओं पर यह रवैया अपमान जनक है शर्म आनी चाहीए।”

https://twitter.com/Soharab80648129/status/1689975090585145346?s=20

वहीं कांग्रेस समर्थक ‘सैयद हसन अली’ ने लिखा, “मेवात के #नूह में कर्फ्यू लगा है तो पुलिस वाले औरतो को और लोगों को घरो में से उठा कर लेकर जा रहें हैं!!”

Source-Twitter

हमने  हरियाणा नूह हिंसा से जुड़े पहले भी फैक्ट चेक रिपोर्ट छापे है,  जिसमें हमने खुलासा किया है कि कैसे भ्रामक प्रचार कर इस्लामिक तत्व सरकार और पुलिस को दोषी ठहरने का प्रयत्न कर रहें है। ऐसे में हमारी देश हित में प्रबल जिम्मेदारी हो जाति है कि जिहादियों द्वारा किए गए दावों की सच्चाई का पता लगाया जाए। चलिए वायरल वीडियो की तहकीकात करते हैं!

यह भी पढ़े: नूह हिंसा: मोनू मानेसर के खिलाफ विद्रोह के बहाने किया हरियाणा में दंगा, यह मुस्लिम चरमपंथियों द्वारा पूर्व नियोजित हिंसा थी

फैक्ट चेक

अपनी जांच शुरु करने दौरान सबसे पहले हमारी नजर ‘वासुद्दीन सिद्दीकी’ के ट्वीट के कमेंट सेक्शन पर गई। ‘रफीकुद्दीन सिद्दीकी’ नाम के यूजर ने इस पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए एक ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर किया। स्क्रीन शॉट में वही वीडियो दिख रही है, जिसे शेयर किया जा रहा है. यह वीडियो 24 अप्रैल 2020 को पोस्ट क गई थी।  रफीकुद्दीन ने बताया कि यह वीडियो यह वीडियो पुराना और लॉक डाउन के समय का है. स्क्रीन शॉट के मुताबिक वीडियो में दिख रही पुलिस हरियाणा में उत्तावर थाना की है. 

Source-Twitter

स्क्रीन शॉट में इस वीडियो को असल में शेयर करने वाले ‘मोसिन करीम मेवाती’ के अकाउंट पर जाकर हमने यह वीडियो को ढूंढने की कोशिश की, मगर पता चला कि मोसिन ने वो वीडियो पहले ही डिलीट कर दी है।

इसके बाद हमने स्क्रीन शॉट से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ कीवर्ड की मदद से इस वीडियो को ढूंढने की कोशिश की। इस दौरान हमें यह वीडियो फेसबुक पर मिली, जिसे दो साल पहले यानी 4 जून 2021 को पोस्ट की गई थी। इस पोस्ट में यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कहां की है।

हमारी पड़ताल में पूरी तरह से यह तो नहीं पता चल पाया कि असल में ये वीडियो कहां की है, लेकिन यह हम दावे के साथ कह सकते हैं कि यह वीडियो नूह हिंसा से किसी प्रकार से भी नहीं जुड़ी है. यह वीडियो दो साल पहले फेसबुक पर पोस्ट की जा चुकी है। ऊपर उल्लेख किए गए तमाम प्रमाण के आधार पर यह कहना उचित होगा कि नूह हिंसा के बाद पुलिस द्वारा महिलाओं को पीटने का यह वीडियो भ्रामक है। 

दावानूह में पुलिस ने महिलाओं को पीटा और गिरफ्तार किया 
दावेदारट्विटर यूजर
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़े: नूह हिंसा: घर ढहाए जाने के बाद अपना दर्द बताती लड़की का वीडियो भ्रामक

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।

Share