Home अन्य Unacademy से निकाले जाने के बाद करण सांगवान का BJP को रिप्लाई देने वाला वीडियो भ्रामक
अन्यहिंदी

Unacademy से निकाले जाने के बाद करण सांगवान का BJP को रिप्लाई देने वाला वीडियो भ्रामक

Share
Share

Unacademy के टीचर करण सांगवान का कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह छात्रों से अपील कर रहे थे कि अगली बार एक पढ़े लिखे इंसान को ही वोट करें। इस बयान के वायरल होने के बाद 17 अगस्त को उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। वहीं Unacademy का कहना है कि करण ने कोड ऑफ कंडक्ट का उलंघन किया है।

इस मुद्दे पर सोशल मीडिया दो खेमों में बट गया है। वहीं वामपंथी और कांग्रेसी इस अवसर पर अपनी घटिया राजनीती करने से नहीं चूक रहे। इनके द्वारा करण सांगवान का एक और वीडियो तेजी से वायरल किया जा रहा है। वीडियो में करण एक कविता पढ़ रहे हैं, जिसमें वह कहते हैं, “ऐ जिंदगी देख ली तेरी औकात मैंने, तू मेरा हौसला देख। सौ बार गिरकर भी खड़ा हूं तेरे आगे अब तू मेरा जुनून देख।” दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अनएकेडमी से निकालने के बाद का है, जिसमें करण सांगवान बीजेपी और Unacademy को जवाब दे रह।

ट्विटर पर रोशन राय नाम क यूजर ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “करण सांगवान का बीजेपी और अनएकेडमी को जवाब। कितना बहादुर और साहसी आदमी है। बिल्कुल प्रेरणादायक।”

Source-Twitter

वहीं ‘सिद्धार्थ‘ नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “करण सांगवान का बीजेपी और अनएकेडमी को जवाब।”

Source-Twitter

इसी वीडियो को ‘मंजीत सिंह घोषी’ ने भी ट्वीट किया है। मंजीत ने लिखा, “इस्तीफा देने के बाद Unacademy को करण सांगवान का जवाब… मैं करण सर के सभी छात्रों से अपील करता हूं कि कृपया उनके पीछे रहें, ताकि भविष्य में कोई भी शिक्षक आपके लिए खड़ा हो सके। मैं भी एजुकेशन इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं, मुझे पता है कि उसके साथ ऐसा क्यों हुआ। मैं सभी से #UninstallUnacademy का अनुरोध करता हूं।”

Source-Twitter

हमें इसी तरह के दावों से जुड़े कई ट्वीट मिले हैं, जिसे आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि नौकरी से निकाले जाने के बाद क्या सच में करण सांगवान ने वीडियो जारी कर बीजेपी और अनएकेडमी को जवाब दिया है? चलिए इस दावे की पड़ताल करते हैं।

यह भी पढ़े: योगी आदित्यनाथ ने रविवार का साप्ताहिक अवकाश को निरस्त नहीं किया है;  ट्विटर यूजर ने फैलाई भ्रांतियां

फैक्ट चेक 

जांच के दौरान सबसे पहले हमने करण सागंवान के यूट्यूब चैनल को खंगाला। इस दौरान यह वीडियो हमें तीन हफ्ते पहले यानि 28 जुलाई को उनके चैनल पर अपलोड मिला। यह वीडियो वायरल वीडियो से थोड़ा लंबा है। वीडियो डिस्क्रिप्शन के अनुसार यह हरियाणा सहायक जिला अटॉर्नी (Haryana ADA) परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए था।

करण सांगवान ने उसी तारीख को एक और वीडियो भी अपलोड किया, जिसमें अगले दिन हरियाणा एडीए परीक्षाओं पर लाइव चर्चा की अपनी योजना की घोषणा की। आपको बता दें कि हरियाणा एडीए परीक्षा 30 जुलाई को हुई थी। जिससे समझ आता है कि उन्होंने छात्रों को मोटीवेट करने के लिए यह कविता पढ़ी थी।

Source-Youtube

हमारी पड़ताल में दोनों वीडियो को देखने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि यह वीडियो पुरानी है। करण सांगवान ने स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए यह कविता पढ़ी थी, न कि बीजेपी और को जवाब देने के लिए। ऊपर उल्लेख किए गए तमाम प्रमाण के आधार पर यह कहना उचित होगा कि यह वीडियो भ्रामक है

दावाUnacademy से निकाले जाने के बाद करण सांगवान ने बीजेपी और अनएकेडमी को दिया जवाब
दावेदारट्वीटर यूजर
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़े: स्लम इलाके की यह तस्वीर भारत की नहीं, झूठे दावे क साथ किया जा रहा वायरल

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।  

Share