Home अन्य मेरठ का नहीं दिल्ली का है युवक की पिटाई का वीडियो, कट्टरपंथियों ने दिया सांप्रदायिक रंग, आपसी रंजिश का मामला!
अन्यहिंदी

मेरठ का नहीं दिल्ली का है युवक की पिटाई का वीडियो, कट्टरपंथियों ने दिया सांप्रदायिक रंग, आपसी रंजिश का मामला!

Share
Share

ट्विटर पर कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाला हैंडल द मुस्लिम ने एक वीडियो पोस्ट शेयर कर लिखा कि, “ये मेरठ का वीडियो बताया जा रहा है नौचंदी रोड पटेल मंडप के पास मुस्लिम लड़कों की मोबलिंचिंग की गई।” द मुस्लिम द्वारा शेयर किया गया वीडियो में 5-6 लोगों का एक गुट एक इंसान को लाठी- डंडों से मारता हुआ दिख रहें हैं। 

द मुस्लिम  के आलावा एक और कट्टरपंथी ने वीडियो साझा कर लिखा, “मेरठ में खुलेआम ये अराजक लोग बिन लाइसेंस की गन निकल कर एक मुस्लिम समुदाय के युवक को बेरहमी से मार पीट रहे। लिंचिंग कर रहें हैं।” 

द मुस्लिम नामक ट्विटर हैंडल ने कई दफा पहले फेक और भ्रामक न्यूज़ फैला कर अपनी चरमपंथी जमात को उग्र करने का प्रयत्न किया है। ऐसे में एक बार फिर से इस खबर की पुष्टि करना आवश्यक है! 

यह भी पढ़े: गुजरात के एक स्कूल ने मुस्लिम होने की वजह से नहीं दिया अवार्ड? जाने टॉपर मुस्लिम छात्रा का अधूरा सच 

फैक्ट चेक

इस खबर की पड़ताल हमने कट्टरपंथी द मुस्लिम द्वारा शेयर किया वीडियो का की फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च करके देखा। सर्च के दौरान हमें जानकारी मिली कि वीडियो मेरठ, उत्तरप्रदेश का नहीं दिल्ली के जहांगीरपुरी का है। इसके अलावा हमें यह भी जानकारी मिली कि वीडियो में दिख रहा वारदात 8 अगस्त का है।

जी सलाम के अनुसार, “राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले एक बार फिर बुलंद होते नज़र आ रहे हैं, जिसका सीधा उदाहरण दिल्ली के जहांगीरपुरी से सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहाँ कुछ दबंगों ने सरेआम शाम करीब 6:30 बजे कैफ नाम के युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी, कैफ अपने पिता के साथ आज़ादपुर मंडी में काम करता था। शाम के समय जब कैफ अपने घर लौट रहा था तो बदमाशों ने उसे पहले जहांगीरपुरी C ब्लॉक तक घसीटा और फिर लाठी डंडों से युवक की पिटाई शुरू कर दी, इतना ही नहीं दबंगों ने इसका एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया।”

Source- Zee Salam

एनडीटीवी ने इस मामले पर अपनी रिपोर्ट  में पुलिस का बयान भी प्रकाशित किया है। एनडीटीवी के मुताबिक, “कुछ दिन पहले कैफ ने मुख्य आरोपी नाबालिग की पिटाई की थी और उसी का बदला लेने के लिए कैफ को बैट और रॉड से पीटा गया था। फिलहाल पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीन लोगों को पकड़ लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।”

Source- NDTV

टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी पुलिस का बयान का हवाला देते हुए लिखा है कि, “इस पूरे प्रकरण में सांप्रदायिक एंगल नहीं है।” यह आपसी दुश्मनी के कारण विवाद हुआ था।

Source- Times of India

ऊपर उल्लेख किए गए प्रमाण के आधार पर यह सिद्ध होता है कि द मुस्लिम द्वारा शेयर किया गया वीडियो मेरठ का नहीं जहांगीरपुरी दिल्ली का है। अथवा इस वारदात के पीछे कोई सांप्रदायिक कारण नहीं है बल्कि आपसी दुश्मनी की वजह से यह घटना घटित हुआ है।

दावाकट्टरपंथियों ने दावा किया कि मुस्लिम युवक की पिटाई का वीडियो मेरठ का है और घटना के पीछे सांप्रदायिक कारण है।
दावेदारद मुस्लिम
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़ेUnacademy से निकाले जाने के बाद करण सांगवान का BJP को रिप्लाई देने वाला वीडियो भ्रामक

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।

Share