Home अन्तर्राष्ट्रीय इजरायल ने फिलिस्तीनी बच्चों को पिंजड़े में कैद किया है? वायरल वीडियो भ्रामक है
अन्तर्राष्ट्रीयअन्यहिंदी

इजरायल ने फिलिस्तीनी बच्चों को पिंजड़े में कैद किया है? वायरल वीडियो भ्रामक है

Share
Share

इस्लामिक आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी है। इजरायल में अब भी संघर्ष जारी है वहीं हमास के नियंत्रण वाले गाजा पट्टी में इजरायल की वायुसेना ताबड़तोड़ हमले कर रही है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इजरायल ने फिलिस्तीनी बच्चों को पिंजड़े में कैद कर लिया है। साथ ही कुछ लोग पिंजड़े में बंद बच्चों को इजरायली बच्चे भी बता रहे हैं हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो पुराना है।

मिस्टर जे‘ ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि पिछले 2 दशकों से फिलिस्तीनी बच्चों को इजरायलियों ने इसी तरह पिंजरे में कैद कर रखा है।

इसी तरह के दावे के साथ इस वीडियो को कट्टरपंथी हैंडल द मुस्लिम, कविश अजीज, फातिमा मुघल समेत कई एक्स यूजर्स शेयर कर रहे हैं

फैक्ट चेक

यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो इजराइल द्वारा गाजा पर बमबारी का नहीं, फुटबॉल क्लब के सेलिब्रेशन का है

पड़ताल में हमने देखा कि वायरल वीडियो टिकटॉक का है, जिसका यूजरनेम @user6903068251281 है। हमने इस यूजरनेम को टिकटॉक पर सर्च किया तो पता चला कि यह अकाउंट बंद हो चुका है। इसके बाद हमे एक फैक्ट चेकिंग हैंडल का 8 अक्टूबर 2023 का ट्वीट मिला, इस ट्वीट में बताया गया है कि यह वीडियो चार दिन पहले पोस्ट किया गया था, उस वक्त मौजूदा इजरायल और हमास में संघर्ष की शुरुआत नहीं हुई थी।

हमने देखा कि इस स्क्रीनशॉट पर अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ है, हम गूगल ट्रांसलेट की मदद ली तो यहाँ चीन लिखा हुआ नजर आया।

यह वीडियो फिलिस्तीनी बच्चों के संदर्भ में भ्रामक है।

हालाँकि यह वीडियो कब, कहाँ और किन परिस्थितियों का है, इस सम्बन्ध में हमे स्पष्ट तौर पर कोई मीडिया रिपोर्ट फिलहाल नहीं मिली है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो मौजूदा इजरायल-हमास संघर्ष का नहीं हैं, इजरायल-हमास का संघर्ष 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था जबकि वीडियो उससे पहले से वायरल है।

यह भी पढ़ें: पैराशूटिंग का यह वीडियो इजरायल का नहीं, मिस्र का है

दावाइजरायल ने फिलिस्तीन बच्चों को पिंजड़े में कैद किया है
दावेदारमिस्टर जे, द मुस्लिम, कविश अजीज
फैक्ट चेकभ्रामक
Share