Home अन्तर्राष्ट्रीय इजरायल ने गाजा में चर्च पर हमला नहीं किया है
अन्तर्राष्ट्रीयअन्यहिंदी

इजरायल ने गाजा में चर्च पर हमला नहीं किया है

Share
Share

इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी सगंठन हमास के बीच लगातार पांचवें दिन भी जोरदार युद्ध जारी है। इस दौरान करीबन दो हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि इजरायल ने एक हमले में फिलिस्तीन के सेंट पोर्फिरियस चर्च को नष्ट कर दिया है।

काशिफ अर्श्लान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ब्रेकिंग: इज़रायल ने बम विस्फोट कर फ़िलिस्तीन के सबसे बड़े चर्च को नष्ट कर दिया इजराइल ने गाजा में सेंट पोर्फिरियस के ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च पर बमबारी की है. यह चर्च दुनिया का तीसरा सबसे पुराना ईसाई मंदिर है। विडंबना यह है कि ईसाई ज़ायोनी अपने ही चर्चों के विनाश का समर्थन कर रहे हैं।’

शादाब चौहान ने लिखा, ‘ब्रेकिंग: इज़राइल ने फिलिस्तीन के सबसे बड़े #चर्च पर बमबारी कर उसे नष्ट कर दिया। चर्च पर इस हमले के बाद अमेरिका और ब्रिटेन अपना समर्थन जारी रखेंगे? वे चर्च पर हमले का समर्थन कर रहे हैं? इजराइल ने गाजा में सेंट पोर्फिरियस के ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च पर बमबारी की है. यह चर्च दुनिया का तीसरा सबसे पुराना ईसाई मंदिर है।’

हलीम शाह ने लिखा, ‘नवीनतम: इज़राइल के युद्धक विमानों ने गाजा फिलिस्तीन के सबसे बड़े चर्च, सेंट पोर्फिरियस ऑर्थोडॉक्स चर्च पर बमबारी की।’

यह भी पढ़ें: इजरायल द्वारा बच्चों की मौत का फर्जी वीडियो शूट करने का दावा गलत है

फैक्ट चेक

पड़ताल में सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च करने में हमे चर्च पर हमले की कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली इसके बाद हमने सेंट पोर्फिरियस चर्च के सोशल अकाउन्ट्स को खंगाला तो हमे इसका फेसबुक पेज मिला।

सेंट पोर्फिरियस चर्च ने अपनी एक पोस्ट में बताया है, ‘मसीह में प्रिय प्रियजनों। हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि गाजा में सेंट पोर्फिरियोस चर्च अछूता है और समुदाय और हमारी मंडली की सेवा में काम कर रहा है। इसके क्षतिग्रस्त होने की चल रही खबरें झूठी हैं। हम अपने चर्च और लोगों की सुरक्षा के लिए आपकी चिंता की सराहना करते हैं और हमारे लिए आपकी प्रार्थना का अनुरोध करते हैं।’

निष्कर्ष: इजरायल द्वारा गाजा में सेंट पोर्फिरियस चर्च पर हमले का दावा गलत है।

दावाइजरायल ने गाजा में चर्च पर हमला किया है
दावेदारकाशिफ अर्श्लान, शादाब चौहान समेत अन्य
फैक्टगलत
Share