इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच जारी संघर्ष जारी है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहु ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि वह हमास से जुडे़ हर व्यक्ति को मारेंगे। साथ ही हमास भी इजरायल पर लगातार हमले कर रहा है। इस बीच सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मिस्र के राष्ट्रपति ने गाजा को सहायता के लिए काफिला रवाना कर दिया है और इजरायल को धमकी दी है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि वायरल तस्वीर पुरानी है, साथ ही इजरायल को कोई धमकी नहीं दी गयी है।
वाजिद खान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इजरायल के खिलाफ सीधी कार्रवाई में मिस्र के राष्ट्रपति ने गाजा में एक विशाल मानवीय काफिले का आदेश दिया भले ही इजराइल ने राफा क्रॉसिंग पर बमबारी की हो काफिला आने पर चौराहा खुलेगा हम देखेंगे कि क्या इज़राइल वास्तव में सहायता काफिले पर बमबारी करता है जैसा कि उन्होंने वादा किया था’
इजरायल के खिलाफ सीधी कार्रवाई में मिस्र के राष्ट्रपति ने गाजा में एक विशाल मानवीय काफिले का आदेश दिया भले ही इजराइल ने राफा क्रॉसिंग पर बमबारी की हो
— Palestine🇵🇸 (@realwajidkhan) October 10, 2023
काफिला आने पर चौराहा खुलेगा
हम देखेंगे कि क्या इज़राइल वास्तव में सहायता काफिले पर बमबारी करता है जैसा कि उन्होंने वादा किया था pic.twitter.com/0LHwN6DdIk
एक हैंडल ने लिखा कि इजरायल के खिलाफ सीधी कार्रवाई में, मिस्र के राष्ट्रपति ने गाजा में एक विशाल मानवीय काफिले का आदेश दिया, भले ही इजराइल ने राफा क्रॉसिंग पर बमबारी की हो। काफिला आने पर चौराहा खुलेगा। हम देखेंगे कि क्या इज़राइल वास्तव में सहायता काफिले पर बमबारी करता है, जैसा कि उन्होंने वादा किया था ?
⚡️🇪🇬इजरायल के खिलाफ सीधी कार्रवाई में, मिस्र के राष्ट्रपति ने गाजा में एक विशाल मानवीय काफिले का आदेश दिया, भले ही इजराइल ने राफा क्रॉसिंग पर बमबारी की हो।
— noname_nocaste (@NoName_NoCaste_) October 10, 2023
काफिला आने पर चौराहा खुलेगा।
हम देखेंगे कि क्या इज़राइल वास्तव में सहायता काफिले पर बमबारी करता है, जैसा कि उन्होंने वादा… pic.twitter.com/B1dHzjRRiL
यह भी पढ़ें: वीडियो गेम का फुटेज इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध का बताकर हुआ वायरल
फैक्ट चेक
पड़ताल में हमने सबसे पहले इस दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो हमे मिस्र की ओर से गाजा को सहायता करने और इजरायल को धमकी देने की कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स सर्च किया तो यह तस्वीर हमे इसी से मिलती-जुलती तस्वीर बीबीसी पर प्रकाशित एक रिपोर्ट पर मिली। 14 अगस्त 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन में विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर लुहांस्क में स्थिति बेहद खराब है, जहां एक सप्ताह से अधिक समय से नागरिकों को पानी, भोजन और बिजली की कमी है। गोलाबारी जारी रहने के कारण फोन लाइनें भी बंद हैं। जिसके बाद रूस ने मदद भेजी दी थी।
निष्कर्ष: वायरल तस्वीर मिस्र की ओर से गाजा को मदद नहीं है बल्कि रूस द्वारा यूक्रेन को की गयी मदद की है। यह तस्वीर करीबन 10 साल पुरानी है।
दावा | मिस्र के राष्ट्रपति ने गाजा को सहायता के लिए काफिला रवाना कर दिया है और इजरायल को धमकी दी है। |
दावेदार | वाजिद खान समेत अन्य |
फैक्ट | गलत |