7 अक्टूबर 2023 से इजरायल-फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास में जारी संघर्ष के बीच एक बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल है। इस तस्वीर को हालिया घटनाक्रम जोड़कर शेयर किया जा रहा है। वहीं हमारी पड़ताल में पता चलता है कि यह तस्वीर काफी पुरानी है।
प्रोपोगेंडा पत्रकार सदफ आफरीन ने एक्स पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘क़यामत के दिन मैं अल्लाह से पूछूंगा कि मेरा गुनाह क्या था?'”‘
"At the day of judgement I will ask Allah what was my crime??"#palastine #FreeGaza #IndiaWithPalestine #IsraelTerrorists #FreePalaestine #طوفان_الاقصى_ #غزة_الآن pic.twitter.com/z68TsIAGWT
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) October 12, 2023
ईसा रहमी नाम के यूजर ने लिखा, ‘मेरा दिल टूटा गया है। इन निर्दोष लोगों ने तुम अपराधियों का क्या बिगाड़ा था?’
— EISA RAHEEMI عیسیٰ رحیمی (@EISARAHEEMI) October 9, 2023
My heart broken . What did these innocent people do, you criminals? pic.twitter.com/MSOQKYzSwe
वहीं फिल्म मेकर विनोद कापरी ने भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या इस बच्चे का भी देश और धर्म देख कर आपका कलेजा फटेगा ?’

यह भी पढ़ें: इजरायल से नहीं लड़ने जा रहे मिस्र के लोग, वीडियो दो साल पुराना है
फैक्ट चेक
इस दावे की पड़ताल के लिए हमने इस बच्चे की तस्वीर को गूगल लेंस पर सर्च किया। इस दौरान यह तस्वीर हमें एक्स पर sevda turkusev नाम की एक यूजर के अकाउंट पर मिली, जोकि 17 अगस्त 2013 को पोस्ट की गई थी।
वहीं थोड़ी और रिसर्च करने पर यह तस्वीर DH Fourm नाम की वेबसाइट पर भी मिली। इस वेबसाइट पर यह तस्वीर 10 अगस्त 2006 को पोस्ट की गई थी। इससे साफ है कि यह हाल में चल रहे इजरायल-हमास संघर्ष की नहीं, बल्कि करीबन 17 साल पुरानी है। हालाँकि तस्वीर फिलिस्तीनी बच्चे की है या नहीं, इस सम्बन्ध में हमे फिलहाल कोई प्रमाणिक रिपोर्ट नहीं मिली है।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि यह तस्वीर मौजूदा इजरायल-हमास संघर्ष से नहीं जुड़ी है, बल्कि करीबन 17 साल पुरानी है।
दावा | इजरायल के हमले में फिलिस्तीनी बच्चे की मौत |
दावेदार | सदफ आफरीन, ईसा रहमी और विनोद कापरी |
फैक्ट चेक | भ्रामक |
यह भी पढ़ें: इजरायली सैनिकों और फिलिस्तीनी बच्चे के बीच बहस का वीडियो पुराना है