इजरायल और हमास के बीच बीते सात दिनों से संघर्ष जारी है। इजरायल गाजा पट्टी पर लगातार बमबारी कर रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, जिसमें विमानों को एयर स्ट्राइक बमबारी करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इजरायल फिलिस्तीन में घरों में बमबारी कर रहा है हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत निकला।
हरीम शाह नाम की यूजर ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘इजरायल के विमानों ने गाजा में फ़िलिस्तीनी घरों पर बमबारी जारी रखी है।’
LATEST : Israel warplanes continues to bomb Palestinian homes in Gaza#Israel #FreeGaza #IsraelPalestineConflict #طوفان_الأقصى #طوفان_الاقصى_ #Isareal #غزه_تباد #فلسطين #GazaUnderAttack #غزة_الآن #IsraelTerrorists #Hamas pic.twitter.com/UHSgFoqO6h
— Hareem Shah (@_Hareem_Shah) October 12, 2023
फ्री फिलिस्तीन नाम के अकाउंट ने लिखा, ‘इजरायल के विमानों ने गाजा में फिलिस्तीनी घरों पर बमबारी जारी रखी है।’
🛑LATEST :#Israel warplanes continues to bomb #Palestinian homes in #Gaza#Israel #FreeGaza #IsraelPalestineConflict #طوفان_الأقصى #طوفان_الاقصى_ #Isareal #غزه_تباد #فلسطين #GazaUnderAttack #غزة_الآن #IsraelTerrorists #Hamas pic.twitter.com/jLojKKeCYP
— Free Palestine 🇵🇸 (@AdiAdil89) October 13, 2023
वहीं मुबाशिर बिलाल नाम के एक्स अकाउंट ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।
LATEST : Israel warplanes continues to bomb Palestinian… homes in Gaza#Israel #FreeGaza #IsraelPalestineConflict #طوفان_الأقصى #طوفان_الاقصى_ #Isareal #غزه_تباد #فلسطين #GazaUnderAttack #غزة_الآن #IsraelTerrorists #Hamas pic.twitter.com/0ZtPoQ4d4n
— Mubashir Bilal (@Mubashirbilal00) October 12, 2023
यह भी पढ़ें: बच्चे की पुरानी तस्वीर इजराइल-हमास संघर्ष से जोड़कर वायरल
फैक्ट चेक
इस दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कि फ्रेम को गूगल लेंस पर सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें The Telegraph के यूट्यूब चैनल पर मिली, जिसे 19 मई 2013 को अपलोड किया गया था। वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक वीडियो में सीरिया के हवाई हमले को दिखाया गया है।
इसके अलावा यह वीडियो ‘ऑन डिमांड न्यूज़’ नाम के एक अन्य यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 19 मई 2013 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो के टाइटल में लिखा है, ‘सीरियाई हमलावर ने एक शहर पर विनाशकारी हवाई हमला किया।’
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि यह वीडियो मौजूदा इजरायल-हमास की जंग से नहीं जुड़ा है, बल्कि साल 2013 में सीरिया के एयर स्ट्राइक वीडियो है।
दावा | इजरायल ने गाजा में फिलिस्तीनी घरों पर की बमबारी |
दावेदार | हरीम शाह, फ्री फिलिस्तीन और मुबाशिर बिलाल |
फैक्ट चेक | भ्रामक |
यह भी पढ़ें: इजरायल से नहीं लड़ने जा रहे मिस्र के लोग, वीडियो दो साल पुराना है