Home अन्य भाजपा ने बनवाया देश का पहला IIT-AIIMS? कांग्रेस ने शेयर किया अमित शाह का अधूरा वीडियो
अन्यराजनीतिहिंदी

भाजपा ने बनवाया देश का पहला IIT-AIIMS? कांग्रेस ने शेयर किया अमित शाह का अधूरा वीडियो

Share
Share

छत्तीसगढ़ में इस साल नवम्बर में विधानसभा चुनाव हैं। चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों की तस्वीरें लगभग साफ हो चुकी है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अमित शाह का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहली पार्टी थी, जिसने भारत में आईआईटी, आईआईआईटी, एनआईटी, आईआईएम और एम्स जैसे प्रतिष्ठित कॉलेजों का सफलतापूर्वक निर्माण किया है। हालाँकि जब हमनें इस दावे की पड़ताल कि तो यह दावा भ्रामक निकला।

कांग्रेस के ऑफ़िशियल अकाउंट ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘BJP ने झूठ बोलने में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।’

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘अमित शाह जी आपकी पैदाइश 1964 की है पर आप झूठ के पुतले हैं, लेकिन यह वाला तो आपके हिसाब से भी थोड़ा ज़्यादा हो गया!यह पंडित नेहरू की दूरदर्शिता थी- इस देश के पहले IIT, IIM, AIIMS, NIT आपके जन्म से पहले ही बन चुके थे •1951 पहला IIT खड़गपुर • 1956 पहला AIIMS दिल्ली • 1959 पहला NIT वारंगल •1961 पहला IIM कोलकतानेहरू आप लोगों की तरह ना ओछी राजनीति करते थे ना रोना रोते थे – राष्ट्रनिर्माण करते थे.आप भी कोशिश कीजिए – वैसे झूठ फैलाने वाली एक whatsapp यूनिवर्सिटी के अलावा आपका स्कोर निल बटा सन्नाटा है!’

इंडियन युथ कांग्रेस ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘झूठी खबर में पीएम मोदी से दो कदम आगे निकले अमित शाह। अमित शाह कल्छ छत्तीसगढ़ थे। यहां उन्होंने रैली में उछाल उछालते हुए कहा कि देश में आईआईटी, आईआईएम, एम्स में बीजेपी ने बाजी मारी। जबकि सच तो यह है कि भारत को ‘आईआईटी, आईआईएम, एम्स’ के संस्थापक पंडित जवाहरलाल नेहरू ने बनाया था। नकली बोली की आदत हो चली है।’

एक्स पर इसी दावे के साथ कई और पोस्ट मिले जिसमें  @nkk_123@tanmoyofc, @vijaythotathil@INCKerala@Puneetvizh जैसे अन्य कांग्रेसी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: लोकतंत्र के समर्थन में नितिन गडकरी ने पीएम मोदी की आलोचना की? वायरल वीडियो 11 साल पुराना है

फैक्ट चेक

इस दावे की पड़ताल के लिए हमने कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान वीडियो का लंबा वर्जन अमित शाह के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो का टाइटल है, ‘होम मिनिस्टर श्री अमित शाह ने राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ में ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ को संबोधित किया।’ यह वीडियो 16 अक्टूबर को अपलोड किया गया है। पड़ताल में हमने देखा कि कांग्रेस द्वारा शेयर किया जा रहा वीडियो का हिस्सा इस वीडियो में 11 मिनट 4 सेकेंड से शुरू होता है। वीडियो में 9 मिनट 46 सेकेंड पर अमित शाह छत्तीसगढ़ में भाजपा के 15 साल के कार्यकाल के दौरान हुए विकासों को गिनवाते हैं। शाह कहते हैं कि राज्य की मौजूदा सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को खराब स्थिति में छोड़ दिया है। हमने (भाजपा) इसे (छत्तीसगढ़) शिक्षा, बिजली, सीमेंट हब और एक बड़ा स्वास्थ्य सेवा केंद्र बनाया। भाजपा ने राज्य में एनआईटी, आईआईटी, आईआईआईटी, आईआईएम, एम्स और लाइवलीहुड कॉलेज भी बनाया। इससे स्पष्ट है कि अमित शाह पूरे देश के संदर्भ में नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ में बनाए गए इन संस्थानों की बात कर रहे थे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 2003 से 2018 के बीच छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार थी।

छत्तीसगढ़ के संदर्भ में अमित शाह के दावों की पड़ताल करने पर पता चला कि छत्तीसगढ़ में IIT भिलाई की स्थापना 2016 में हुई थी। तत्कालीन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने इसका उद्घाटन किया था। 

IIM रायपुर की ऑफ़िशियल वेबसाइट भी बताती है कि इसकी स्थापना 2010 में हुई थी, जब रमन सिंह राज्य में कार्यालय संभाल रहे थे।

AIIMS रायपुर ने 2012 में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत देश भर में पांच और ऐसी सुविधाओं के साथ अपनी यात्रा शुरू की। एम्स-दिल्ली के मॉडल में इन 6 संस्थानों की घोषणा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने 2003 में अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में की थीष

इसी प्रकार IIIT नया रायपुर की स्थापना अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) विश्वविद्यालय अधिनियम, 2013 के मुताबिक NTPC और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास के रूप में की गई थी। रमन सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ये अधिनियम लेकर आई। ये 28 जनवरी 2014 को लागू हुआ था। नए IIIT परिसर का उद्घाटन 2015 में भाजपा नेता पीयूष गोयल ने किया था।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि अमित शाह ने ये दावा नहीं किया कि भाजपा ने देश में IIT, IIM और AIIMS जैसे संस्थानों का निर्माण किया है। अमित शाह ने भाषण छत्तीसगढ़ के संदर्भ में दिया था, जिसे काट-छांट कर कांग्रेस ने गलत संदर्भ में पेश किया

दावाअमित शाह ने कहा भाजपा ने देश में IIT, IIM और AIIMS जैसे संस्थानों का निर्माण किया।
दावेदारकांग्रेस, सुप्रिया श्रीनेत व अन्य कांग्रेसी   
फैक्ट चेकभ्रामक
Share