इजरायल-हमास युद्ध हर बीतते दिन के साथ खौफनाक होता जा रहा है। इजरायल ने हमास के आतंकियों को जड़ से खत्म करने की कसम खा रखी है। गाजा पट्टी में हुई बमबारी में हमास के कई आतंकी मारे गए हैं और अब इजरायल जमीनी ऑपरेशन शुरू कर रहा है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, वीडियो के साथ दावा है कि इजरायली सैनिक फिलीस्तीनी बच्चों को पकड़कर पिंजरे में बंद कर रहे हैं हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो पुराना है।
कट्टरपंथी हैंडल ‘द मुस्लिम‘ ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘देखिये कैसे इजराइल 75 वर्षों से फिलिस्तीनी बच्चों का अपहरण कर रहा है और उनके साथ क्रूरता कर रहा है।’
See how Israel has been kidnapping Palestinian children and brutalizing them for 75 years.#PalestineGenocide #فلسطين_الان #مستشفى_القدس #غزة_تستغيث #IsraelTerorrist #Gaza_Genocide #Israel pic.twitter.com/Z4UMBWdYdD
— The Muslim (@TheMuslim786) October 24, 2023
सदफ आफरीन ने लिखा, ‘फिलीस्तीनी बच्चो को पकड़ कर Cage मे बंद करते इजरायली सैनिक! और ये सब पिछले 75 सालो से हो रहा है!’
फिलीस्तीनी बच्चो को पकड़ कर Cage मे बंद करते इजरायली सैनिक!
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) October 24, 2023
और ये सब पिछले 75 सालो से हो रहा है!#IsraelAttack #Palestine #Gazabombing #Gaza_Genocidepic.twitter.com/F6tclKvKsi
विक्रम ने लिखा, ‘फिलीस्तीनी बच्चो पर अत्याचार करते इजरायली सैनिक। ये कायरता है कायरता’
फिलीस्तीनी बच्चो पर अत्याचार करते इजरायली सैनिक।
— VIKRAM (@Gobhiji3) October 24, 2023
ये कायरता है कायरता। 😡#IsraelAttack #Palestinepic.twitter.com/rBCxn0RBd6
डॉ. सेम यूसेफ ने लिखा, ‘इज़रायली सेना द्वारा फ़िलिस्तीनी बच्चों की गिरफ़्तारी एक युद्ध अपराध है!!’
قبض الجيش الاسرائيلي على الاطفال الفلسطينيين هو جريمة حرب!!
— Dr.Sam Youssef Ph.D.,M.Sc.,DPT. (@drhossamsamy65) October 24, 2023
The Israeli army's arrest of Palestinian children is a war crime!!
pic.twitter.com/GVUmDPWl9l
इसे भी पढ़िए: अग्निवीर जवान के बलिदान पर परिवार को सहयोग न मिलने का दावा गलत है
फैक्ट चेक
पड़ताल में हमने वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट रिवर्स सर्च किया तो हमे यह वीडियो ‘Btselem’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो को 10 दिसबर 2017 को अपलोड किया गया है।
इस सम्बन्ध में हमे की Btselem बेबसाईट पर एक रिपोर्ट भी मिली, इस रिपोर्ट के मुताबिक बाब ए-ज़ाविया क्षेत्र में में शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 को दोपहर की प्रार्थना के बाद युवाओं ने इजरायली सैनिकों पर पत्थर फेंके। सैनिकों ने रबर-लेपित धातु की गोलियां चलाकर और स्टन ग्रेनेड फेंककर जवाब दिया। पुलिस ने 18 युवाओं को गिरफ्तार कर लिया जिनमें से अधिकांश 18 वर्ष से कम उम्र के थे। इन सभी से पूछताछ की गयी जिसके बाद सभी युवकों को रिहा कर दिया गया।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का मौजूदा घटनाक्रम से कोई लेना देना नहीं हैं, यह वीडियो करीबन 6 साल पुराना है।
दावा | इजरायल की पुलिस फिलीस्तीन बच्चों को पकड़कर पिंजरे में कैद कर रही है |
दावेदार | सदफ आफरीन, विक्रम समेत अन्य |
फैक्ट | यह वीडियो करीबन 6 साल पुराना है |