बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों को चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘ओएफ’ की इस साप्ताहिक सीरिज में ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में अमित शाह ने कहा कि देश में सबसे पहले बीजेपी ने शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थान बनवाए, लद्दाख के सियाचिन में शहीद अग्निवीर जवान के परिवार को सहयोग नहीं मिला, प्रियंका गाँधी ने कहा कि पीएम मोदी ने मंदिर के दान पात्र में 21 रुपये का लिफाफा डाला, मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज ने बीजेपी की हार की आशंका जताई, झारखंड में मुस्लिम महिला को जिंदा जलाया गया दावों को शामिल किया है।
- अमित शाह ने कहा कि देश में सबसे पहले बीजेपी ने शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थान बनवाए?
कांग्रेस के ऑफिसल हैंडल ने अमित शाह ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, , ‘BJP ने झूठ बोलने में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।’
BJP ने झूठ बोलने में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। pic.twitter.com/QlRprJlYQl
— Congress (@INCIndia) October 17, 2023
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘अमित शाह जी आपकी पैदाइश 1964 की है पर आप झूठ के पुतले हैं, लेकिन यह वाला तो आपके हिसाब से भी थोड़ा ज़्यादा हो गया!यह पंडित नेहरू की दूरदर्शिता थी- इस देश के पहले IIT, IIM, AIIMS, NIT आपके जन्म से पहले ही बन चुके थे •1951 पहला IIT खड़गपुर • 1956 पहला AIIMS दिल्ली • 1959 पहला NIT वारंगल •1961 पहला IIM कोलकतानेहरू आप लोगों की तरह ना ओछी राजनीति करते थे ना रोना रोते थे – राष्ट्रनिर्माण करते थे.आप भी कोशिश कीजिए – वैसे झूठ फैलाने वाली एक whatsapp यूनिवर्सिटी के अलावा आपका स्कोर निल बटा सन्नाटा है!’
अमित शाह जी आपकी पैदाइश 1964 की है पर आप झूठ के पुतले हैं, लेकिन यह वाला तो आपके हिसाब से भी थोड़ा ज़्यादा हो गया!
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) October 17, 2023
यह पंडित नेहरू की दूरदर्शिता थी- इस देश के पहले IIT, IIM, AIIMS, NIT आपके जन्म से पहले ही बन चुके थे
•1951 पहला IIT खड़गपुर
• 1956 पहला AIIMS दिल्ली
• 1959… pic.twitter.com/Q8TZjIbcri
फैक्ट चेक: ‘ओएफआई’ ने अपनी पड़ताल में पाया कि अमित शाह ने यह बयान देश के नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के संदर्भ में दिया था, जिसे काट-छांट कर कांग्रेस ने गलत संदर्भ में पेश किया।
भाजपा ने बनवाया देश का पहला IIT-AIIMS? कांग्रेस ने शेयर किया अमित शाह का अधूरा वीडियोhttps://t.co/yziRTiLpgT
— Only Fact (@OnlyFactIndia) October 24, 2023
2. लद्दाख के सियाचिन में शहीद अग्निवीर जवान के परिवार को सहयोग नहीं मिला?
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने एक्स पर लिखा, ‘सियाचिन में ‘अग्निवीर’ गवाते अक्षय लक्ष्मण की शहादत का समाचार बहुत दुखद है। उनके परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएँ। एक युवा देश के लिए शहीद हो गया – सेवा के समय न ग्रेच्युटी न अन्य सैन्य सुविधाएँ, और शहादत में परिवार को पेंशन तक नहीं। ‘अग्निवीर’, भारत के वीरों के अपमान की योजना है!’
सियाचिन में, अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण की शहादत का समाचार बहुत दुखद है। उनके परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 22, 2023
एक युवा देश के लिए शहीद हो गया – सेवा के समय न ग्रेच्युटी न अन्य सैन्य सुविधाएं, और शहादत में परिवार को पेंशन तक नहीं।
अग्निवीर, भारत के वीरों के अपमान की योजना है! pic.twitter.com/8LcQpZR9f2
इसे भी पढ़िए: मध्य प्रदेश चुनाव में अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कांग्रेस का समर्थन किया? वायरल वीडियो एडिटेड है
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। इन सभी फर्जी दावों पर विराम लगाते हुए सेना ने बताया कि नियमों के अनुसार गैर अंशदायी बीमा के 48 लाख रुपये, अनुग्रह 44 लाख रुपये, चार साल के बचे कार्यकाल का वेतन यानी 13 लाख रुपये से ज्यादा, आर्म्ड फोर्सेज कैजुअल्टी फंड से 8 लाख रुपये का योगदान, तत्काल 30 हजार रुपये की सहायता और सेवा निधि में अग्निवीर या योगदान (30%) भी परिवार को मिलेगा।
अग्निवीर जवान के बलिदान पर परिवार को मदद न मिलने का दावा गलत हैhttps://t.co/K8ki3KXbD3
— Only Fact (@OnlyFactIndia) October 23, 2023
3. पीएम मोदी के लिफाफे से निकले 21 रुपये?
यूपी कांग्रेस ने प्रियंका गाँधी का वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘प्रियंका गांधी जी ने समझाया कि कैसे मोदी जी का लिफाफा खाली है… “मेरी एक बात पर भाजपा वाले इतने भड़क गए कि मुझपर केस डाल दिया। मैंने तो ये कहा था कि मैंने टीवी पर देखा- प्रधानमंत्री जी देवनारायण जी के मंदिर में लिफाफा डाल आए। खोला गया तो उसमें 21 रुपये निकले। ये जो काम करते हैं, उससे भी यही दिख रहा है कि मोदी जी का लिफाफा खाली है। महिला आरक्षण, ओबीसी जाति जनगणना, ERCP सब खोखले वादे हैं क्योंकि मोदी जी का लिफाफा खाली है।”
प्रियंका गांधी जी ने समझाया कि कैसे मोदी जी का लिफाफा खाली है…
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 25, 2023
"मेरी एक बात पर भाजपा वाले इतने भड़क गए कि मुझपर केस डाल दिया। मैंने तो ये कहा था कि मैंने टीवी पर देखा- प्रधानमंत्री जी देवनारायण जी के मंदिर में लिफाफा डाल आए। खोला गया तो उसमें 21 रुपये निकले। ये जो काम करते… pic.twitter.com/8MJJIH4Kw2
फैक्ट चेक: पड़ताल में इसी कार्यक्रम से सम्बंधित एक वीडियो मिला। इस वीडियो पर स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि पीएम मोदी दानपत्र में लिफाफा नहीं बल्कि नोट डाल रहे हैं।
पीएम मोदी के लिफाफे से 21 रुपये निकले? राजस्थान में प्रियंका गाँधी ने झूठ बोला हैhttps://t.co/FjrevMcJ3H
— Only Fact (@OnlyFactIndia) October 27, 2023
4. मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज ने बीजेपी की हार की आशंका जताई?
कांग्रेस नेता शाश्वत सिंह ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पूरी ताकत लगा दो भाइयों किसी तरह #BJP / सत्ता/ मोदी को बचाओ ,कम पड़े तो पैसा दो , फिर भी काम ना चले। तो #ED #CBI #incometax का खुल कर प्रयोग करें।’
पूरी ताकत लगा दो भाइयों किसी तरह #BJP / सत्ता/ मोदी को बचाओ ,कम पड़े तो पैसा दो , फिर भी काम ना चले।
— Shashwat S (@Shashwat_IN) October 26, 2023
तो #ED #CBI #incometax का खुल कर प्रयोग करें। pic.twitter.com/TM3NWZ0uwI
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चलता है कि शिवराज सिंह चौहान के पुराने वीडियो में फर्जी आवाज को अलग से जोड़ा गया है।
मध्यप्रदेश में बीजेपी की हार की आशंका जताते हुए सीएम शिवराज का वीडियो एडिटेड हैhttps://t.co/l6GZMRRfwO
— Only Fact (@OnlyFactIndia) October 28, 2023
5. झारखंड में मुस्लिम महिला को जिंदा जलाया गया?
काशिफ अर्सलान ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘झारखंड – बोकारो में जमीन विवाद 15-20 लोगों की भीड़ ने अमीषा परवीन को जिंदा जला दिया। महिला की 90% शरीर जल जाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।’
झारखंड – बोकारो में जमीन विवाद 15-20 लोगों की भीड़ ने अमीषा परवीन को जिंदा जला दिया।
— Kashif Arsalaan (@KashifArsalaan) October 19, 2023
महिला की 90% शरीर जल जाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। pic.twitter.com/SMsPWveGd0
अशरफ हुसैन ने लिखा, ‘झारखण्ड के बोकारो में एक मुस्लिम औरत को कुछ लोगों द्वारा जिंदा आग के हवाले कर दिया गया, शरीर झुलस जाने के कारण उसकी मौत हो गई है, मीडिया से खबरें गायब हैं…’
झारखण्ड के बोकारो में एक मुस्लिम औरत को कुछ लोगों द्वारा जिंदा आग के हवाले कर दिया गया, शरीर झुलस जाने के कारण उसकी मौत हो गई है, मीडिया से खबरें गायब हैं…
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) October 20, 2023
https://t.co/VbjWwh3zxa
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता हालत है कि मुस्लिम महिला को जिंदा आग के हवाले करने का दावा भ्रामक है। महिला ने खुद को आग लगाई थी।
झारखंड में मुस्लिम महिला को जिंदा जलाने का दावा झूठा, पीड़िता ने खुद को लगाई थी आगhttps://t.co/kvqQvipDqp
— Only Fact (@OnlyFactIndia) October 27, 2023