इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। दोनों तरफ से अबतक हजारों लोगों ने अपना जान गंवा चुके हैं लेकिन अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रयासों के बावजूद भी संघर्ष रुक नहीं रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोगों को रोते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि युद्ध में इजरायल को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिस वजह से इजरायली नेसेट सदस्यों ने रोते हुए अपनी बैठक छोड़ दी। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
प्रोपोगेंडा पत्रकार अली सोहरब ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘हमास के खिलाफ इजरायल की अब तक हुई “भारी हताहतों” के कारण कई इजरायली नेसेट सदस्यों ने रोते हुए अपनी बैठक छोड़ दी।’
हमास के खिलाफ इजरायल की अब तक हुई "भारी हताहतों" के कारण कई इज़राइली नेसेट सदस्यों ने रोते हुए अपनी बैठक छोड़ दी।pic.twitter.com/sdy0qTwDId
— Ali Sohrab (@007AliSohrab) November 1, 2023
अमरेश मिश्रा ने इसे और बढ़ा चढ़कर दिखाने के लिए दो और वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘#IsraelPalestineWar के ताजा हालात: #Gaza मे कई #Israeli सैनिक हताहत हुए। खबर सुन कर इजराइली सांसद रोये (1 video). #Hamas लड़ाके, सुरंग से निकल कर, टैंको को ध्वस्त कर रहे हैं (2 video). फिर ऊपर से explosives डाल कर, एक पूरी @IDF टुकड़ी साफ कर दी गयी (3 video)!’
#IsraelPalestineWar के ताजा हालात: #Gaza मे कई #Israeli सैनिक हताहत हुए। खबर सुन कर इजराइली सांसद रोये (1 video). #Hamas लड़ाके, सुरंग से निकल कर, टैंको को ध्वस्त कर रहे हैं (2 video). फिर ऊपर से explosives डाल कर, एक पूरी @IDF टुकड़ी साफ कर दी गयी (3 video)! #GazaGenocide pic.twitter.com/8PC5EnsGzq
— @Misra_Amaresh (@misra_amaresh) November 2, 2023
कट्टरपंथी मोहम्मद महफूज़ आलम ने लिखा, ‘फिलिस्तीन के खिलाफ इजरायल को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इजरायली संसदीय समिति से निकलते वक्त वह रो भी पड़े।’
#Israel suffered huge losses against #Palestine He also cried while leaving the Israeli parliamentary committee #FreePalestine #Gaza pic.twitter.com/kpvcXvY0Qz
— Muhammad Mahfooz Alam (@MohdMahfoozNuri) November 1, 2023
वहीं एक्स पर खुद को AIMIM का समर्थक बताने वाले इमरान खान ने लिखा, ‘फिलिस्तीन व आतंकी इजराइल की लड़ाई में इजरायल को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है तभी तो इजरायली संसदीय समिति से निकलते वक्त इजराइली रो रहे हैं?’
फिलिस्तीन व आतंकी इजराइल की लड़ाई में इजरायल को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है तभी तो इजराइली संसदीय समिति से निकलते वक्त इजराइली रो रहे हैं?#GazaGenocide #ابو_عبيدة #غزه_مقبرة_الغزاة #Palestine pic.twitter.com/RgwIKEbYPW
— Imran Khan 🇮🇳🇵🇸 (@Imran__khan2043) November 1, 2023
इसे भी पढ़िए: हमास द्वारा इजरायल के 300 सैनिकों को मारने का दावा गलत है
फैक्ट चेक
पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की फ्रेम को गूगल लेंस पर सर्च किया। इस दौरान वायरल वीडियो का लंबा वर्जन हमें नताशा राक्वेल नाम की पत्रकार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। 1 नवंबर को अपलोड किये गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘आज नेसेट के 56 सदस्यों को 46 मिनट की एक फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया गया था जिसमें 7 अक्टूबर को हमास नरसंहार के दौरान हुई भयानक चीजें दिखाई गई थीं। वीडियो को आईडीएफ द्वारा मुख्य रूप से हमास गो प्रो और कैमरा फुटेज का उपयोग करके संकलित किया गया था। यह वीडियो पिछले हफ्ते पत्रकारों को दिखाया गया था. परिवारों के सम्मान में इसे जनता के लिए जारी नहीं किया गया है।’
वहीं एक्स पर यह वीडियो हमें माइकल डिस्कसन नाम के यूजर के अकाउंट पर भी मिला। उन्होंने बताया कि ‘नेसेट – इज़राइल की संसद – के सदस्यों को आईडीएफ द्वारा तैयार की गई एक फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसमें 7 अक्टूबर के हमास नरसंहार के दौरान हुई भयानक चीजें दिखाई गई थीं। उनमें से कई अंत तक नहीं पहुंच सके। वे आंसुओं और सदमे में चले गए।’
Members of the Knesset – Israel's parliament – were invited to watch a film prepared by the IDF showing the horrific things that took place during the Hamas massacre of October 7th.
— Michael Dickson (@michaeldickson) November 1, 2023
Many of them could not make it till the end.
They left in tears and shock. pic.twitter.com/7UEqOCS43R
इसके बाद मिली जानकारी की सहायता से हमने कुछ किवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान THE TIMES OF ISRAEL की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक नेसेट स्पीकर अमीर ओहाना ने 7 अक्टूबर को इजरायल में हमास आतंकवादियों द्वारा किए गए घातक हमलों के फुटेज जारी किए। यह फुटेज हमास के आतंकियों के बॉडी कैम से रिकॉर्ड की गई है। यह वीडियो इतने दर्दनाक थे कि कई सांसद स्क्रीनिंग हाल से रोते हुए बहार निकले। अमीर ओहाना ने स्क्रीनिंग से पहले कहा कि उन्होंने इस कार्यक्रम की व्यवस्था इसलिए की थी ताकि हम सभी जान सकें कि हम किसके खिलाफ लड़ रहे हैं और इस बुराई के खिलाफ इस युद्ध में हमारा रास्ता कितना उचित है।’
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि इजरायली सेना को नुकसान की वजह से सांसदों के रोने और मीटिंग छोड़कर जाने का दावा गलत है।
दावा | इजरायली सेना को हुए नुकसान की वजह से सांसदों के रोते हुए छोड़ी मीटिंग |
दावेदार | अली सोहरब, अमरेश मिश्रा, मोहम्मद महफूज़ आलम और इमरान खान |
फैक्ट चेक | भ्रामक |