राजस्थान में 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान है। इसके लिए 6 नवम्बर तक नामांकन दाखिल होंगे। इस बीच सोशल मीडिया के एक तस्वीर वायरल है, इस तस्वीर के साथ दावा है कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान की टोंक विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने के दौरान भारी भीड़ जुटी। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह तस्वीर पुरानी है।
कांग्रेस समर्थक रविंद्र पटेल ने एक्स पर इस फोटो को पोस्ट करते हुए इसे टोंका में सचिन पायलट की रैली का बताया।
जलसा
— Ravindra Patel (@RavindraPatel05) October 31, 2023
📍टोंक@SachinPilot pic.twitter.com/NHv04r6veZ
पत्रकार विवेक श्रीवास्तव ने लिखा, ‘टोंक की तस्वीर ने लगा दी है।’
टोंक की तस्वीर ने🔥🔥🔥लगा दी है।#Rajasthan pic.twitter.com/NPZyKp54OX
— Vivek Shrivastava (@Viveksbarmeri) October 31, 2023
वीरेंद्र सिंह ने लिखा, ‘नामांकन में उमड़ा जनसैलाब टोंक ही नहीं पूरा राजस्थान चाहे CM @SachinPilot’
नामांकन में उमड़ा जनसैलाब
— Veerendra Singh (@Veerend50925404) October 31, 2023
टोंक ही नहीं पूरा राजस्थान चाहे
CM @SachinPilot #SachinPilot #सचिन_पायलट #RajasthanWithPilot pic.twitter.com/rofUo9tWRx
इसे भी पढ़िए: मध्य प्रदेश चुनाव में अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कांग्रेस का समर्थन किया? वायरल वीडियो एडिटेड है
फैक्ट चेक
पड़ताल में हमने वायरल फोटो को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान वायरल तस्वीर हमें मोहम्मद अजहरुद्दीन के एक्स हैंडल पर मिली, उन्होंने इस तस्वीर को 5 दिसंबर को पोस्ट किया था। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, ‘मेरे गृह राज्य तेलंगाना में चुनाव प्रचार हमेशा खास से भी अधिक होता है। लोगों का प्यार और उत्साह जबरदस्त है।’
Campaigning in my home state of Telangana is always more than special. The love & enthusiasm of people is overwhelming. #PrajakutamiForTelangana @INCIndia @INCTelangana @RahulGandhi pic.twitter.com/5daNXdQur6
— Dr. (Hon) Mohammed Azharuddin (@azharflicks) December 5, 2018
इसके बाद हमे यह तस्वीर कांग्रेस कार्यकर्त्ता श्रीवास्तवा के एक्स हैंडल पर मिली। इस तस्वीर को 5 दिसंबर 2018 को पोस्ट किया गया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘केसीआर के विधानसभा क्षेत्र में, कांग्रेस ने तेलंगाना में अब तक का सबसे बड़ा रोड शो आयोजित किया। वंतेरु प्रताप रेड्डी गजवेल में केसीआर को हराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके बाद केसीआर अगले पांच साल तक अपने फार्महाउस में आराम कर सकते हैं।’
In KCR's assembly constituency, Congress held one of the biggest ever roadshows ever in Telangana.
— Srivatsa (@srivatsayb) December 5, 2018
Vanteru Pratap Reddy is all set to defeat KCR in Gajwel. KCR can then take rest in his farmhouse for the next five years.#ByeByeKCR #PrajakutamiForTelangana pic.twitter.com/mwNTdtbKbg
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि सचिन पायलट के नामांकन में उमड़ी भीड़ बताकर वायरल तस्वीर पुरानी है। यह तस्वीर साल 2018 में तेलंगाना में आयोजित एक रैली की है।
दावा | सचिन पायलट के नामांकन में उमड़ी भीड़ |
दावेदार | रविंद्र पटेल, विवेक श्रीवास्तव व वीरेंद्र सिंह |
फैक्ट | भ्रामक |