देश के पांच राज्यों में चुनावी मौसम के बीच सोशल मीडिया पर इस पूरे हफ्ते फर्जी और भ्रामक दावों में तेजी आ गई है। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘ओएफ’ की इस साप्ताहिक सीरिज में ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में साधु-संतों ने मध्य प्रदेश में बीजेपी को 50 सीटों पर सिमटने, उमा भारती का बीजेपी के खिलाफ वोट देने की अपील, केबीसी शो में कमलनाथ सरकार द्वारा किसानों के कर्जमाफी का सवाल, पीएम मोदी द्वारा विपक्ष को फांसी देने और मध्यप्रदेश में हिंदुओ द्वारा सिख को पीटने वाले दावे को शामिल किया है।
1. साधु-संतों ने मध्यप्रदेश में बीजेपी को 50 सीटों पर सिमटने की बात कही?
कांग्रेस नेता रशीदा मुस्तफा ने एक्स पर लिखा, ‘वायरल वीडियो संत महात्माओं ने शिवराज और बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने से किया इंकार, संत बोले इस बार बीजेपी 50 सीटों में ही सिमट जायेगी।’
वायरल वीडियो
— Rashida Mustafa (@iamrashida426) November 9, 2023
*संत महात्माओं ने शिवराज और बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने से किया इंकार, संत बोले इस बार बीजेपी 50 सीटों में ही सिमट जायेगी।* pic.twitter.com/bVEkwdqEBl
फैक्ट चेक: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि सीएम शिवराज का वायरल वीडियो एडिटेड है, इसमें फर्जी आवाज को जोड़ा गया है। असल वीडियो दो साल पुराना है जिसमे शिवराज सिंह साधु-संतों के साथ कोरोना संकट पर बात कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश में चुनाव के बीच एक वीडियो के साथ दावा है कि साधु-संतों ने एमपी में बीजेपी को 50 सीटों पर सिमटने की बात कही है हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो एडिटेड है https://t.co/vSv1KK83Nz
— Only Fact Hindi (@onlyfacthindi) November 15, 2023
2. उमा भारती ने कि बीजेपी के खिलाफ वोट देने की अपील?
उमा भारती जी का मध्यप्रदेश की जनता के नाम संदेश pic.twitter.com/5zTzHFP0eP
— Surendra Rajput (@ssrajputINC) November 15, 2023
सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने बीजेपी को वोट न देने की अपील की है और भाजपा को कड़ा सबक सिखाने को कहा।’
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने बीजेपी को वोट न देने की अपील की है और भाजपा को कड़ा सबक सिखाने को कहा।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) November 15, 2023
भाजपा हराओ
देश बचाओ pic.twitter.com/VSSKstvroE
फैक्ट चेक: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में उमा भारती शराब नीति के खिलाफ आवाज़ उठा रही है।
कांग्रेस-सपा नेता मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम @umasribharti का एक वीडियो शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि उमा भारती ने बीजेपी को वोट न करने की अपील की है हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो एडिटेड है। https://t.co/vhC8rcWRmk
— Only Fact Hindi (@onlyfacthindi) November 15, 2023
3. KBC में पूछा गया कमलनाथ सरकार द्वारा किसानों की कर्जमाफी पर सवाल
कांग्रेस कार्यकर्ता इसराएल कुरैशी ने लिखा, ‘जब केबीसी में पूछा गया किसानों की कर्जमाफी पर सवाल….सुनिए MP में कमलनाथ जी ने कितने किसानों का कर्ज माफ किया औऱ शिवराज चौहान ने क्या किया।’
फैक्ट चेक: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि KBC का वायरल वीडियो में एडिट किया गया है। असल वीडियो में अभिनेता अमिताभ बच्चन कमलनाथ सरकार द्वारा किए गए कर्ज माफी के बारे में सवाल नहीं पूछ रहे हैं।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया में KBC का एक वीडियो वायरल है, दावा है कि शो में कमलनाथ सरकार की कर्जमाफी का सवाल पूछा गया हालांकि पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो एडिटेड है। https://t.co/ZGxMI6WJVb
— Only Fact Hindi (@onlyfacthindi) November 16, 2023
4. पीएम मोदी ने कही विपक्ष को फांसी देने की बात?
कांग्रेस कार्यकर्ता सियाराम सोनी ने एक्स पर लिखा, ‘मोदी जी विपक्ष से इतना डरे हुए है कि 65 साल में देश के किसी प्रधानमंत्री ने विपक्ष के लिए जनता से फांसी की मांग नहीं ! कमल का बटन अब वो दबाएगा जिसे भ्रष्टाचार रूपी कीचड़ और फैलाना होगा, बाकि जनता ने तो तय कर लिया है की कीचड़ में खिलने वाले कमल को नहीं खिलाना है !‘
मोदी जी विपक्ष से इतना डरे हुए है कि 65 साल में देश के किसी प्रधानमंत्री ने विपक्ष के लिए जनता से फांसी की मांग नहीं !
— Siyaram Soni (@SRSoniINC) November 16, 2023
कमल का बटन अब वो दबाएगा जिसे भ्रष्टाचार रूपी कीचड़ और फैलाना होगा, बाकि जनता ने तो तय कर लिया है की कीचड़ में खिलने वाले कमल को नहीं खिलाना है ! pic.twitter.com/wjTUl4LPus
फैक्ट चेक: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि पीएम मोदी ने विपक्ष को फांसी देने की बात नहीं कही थी, बल्कि भ्रष्टाचारियों को फांसी देने की बात कह रहें थे। वायरल वीडियो एडीटेड है।
सोशल मीडिया में पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो के साथ दावा है कि मोदी ने विपक्षी नेताओं को फांसी देने की बात कही थी हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो एडिटेड है। https://t.co/wBE3UTeZzI
— Only Fact Hindi (@onlyfacthindi) November 17, 2023
5. मध्यप्रदेश में बाइक सवार सिख को हिंदुओ ने पीटा?
कांग्रेस नेता राना गुरजीत सिंह ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यह अत्यंत दुख की बात है कि हमें मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक सिख पर हुए क्रूर हमले के बारे में पता चला है। यह घटना सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व सुनिश्चित करने के लिए सभी समुदायों के बीच सहानुभूति और सम्मान को बढ़ावा देने के महत्व की याद दिलाती है।’
It is with great sadness that we learn of the brutal attack on a Sikh in Jabalpur, MP. This incident serves as a stark reminder of the importance of fostering empathy and respect among all communities to ensure a harmonious coexistence. pic.twitter.com/gGBKcHCKhw
— Rana Gurjeet Singh (@RanaGurjeetS) November 18, 2023
अनीस ने लिखा, ‘मध्य प्रदेश – जबलपुर में हिन्दू भीड़ द्वारा सिख पर हमला किया गया। धार्मिक नारा लगाते हुए लोगों ने सिख समुदाय के एक व्यक्ति को बुरी तरह से पीटा।’
मध्य प्रदेश – जबलपुर में हिन्दू भीड़ द्वारा सिख पर हमला किया गया।
— Anis (@AnisRazaIND) November 18, 2023
धार्मिक नारा लगाते हुए लोगों ने सिख समुदाय के एक व्यक्ति को बुरी तरह से पीटा। pic.twitter.com/RgAJ2tosgz
फैक्ट चेक: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि जिस शख्स को पीटा गया वह कांग्रेस नेता है, जिसे जिम में शराब पार्टी की शिकायत करने की वजह से पीटा गया था। इस मामले में मुख्य आरोपी सिख समुदाय से है। घटना में किसी तरह का सांप्रदायिक विवाद नहीं है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि हिंदुओ की भीड़ ने एक सिख को पीटा। इस घटना को 1984 के सिख विरोधी दंगों और आरएसएस, खालिस्तान के साथ भी जोड़ा जा रहा है हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि घटना में किसी तरह का सांप्रदायिक एंगल नहीं है। https://t.co/Ve38YlZXNn
— Only Fact Hindi (@onlyfacthindi) November 18, 2023
इसे भी पढ़िए: संजय राउत ने यहूदियों की हत्या को सही ठहराया था, DFRAC ने फैक्ट चेकिंग के नाम पर फैलाया झूठ