Home अन्य पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान का अपमान नहीं किया, वायरल वीडियो एडिटेड है
अन्यहिंदी

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान का अपमान नहीं किया, वायरल वीडियो एडिटेड है

Share
Share

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेटों से हरा दिया। इस हार के बाद करोड़ों भारतीयों के दिल टूट गए। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो को पाकिस्तानी और कांग्रेस समर्थक समेत कई यूजर शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो के साथ दावा है कि पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का अपमान किया है हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि वायरल वीडियो एडिटेड है।

पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अमना अमन ने लिखा, ‘ भारतीय प्रधानमंत्री का शर्मनाक कृत्य। यह कैसा व्यवहार है, मिस्टर मोदी? या चाय वाला‘।‘

कांग्रेस समर्थक बोले भारत नामक यूजर ने लिखा, ‘भारत के प्रधानमंत्री की ये बेशर्मी है । खेल में हार जीत होना सामान्य बात है लेकीन एक विजेता को इस तरह अपमान करना दुर्भाग्यपूर्ण है। शर्मनाक हरकत है।‘

कांग्रेस समर्थक वेनिशा ने लिखा, ‘पनौतीमोदी ने ऑस्ट्रेलियाई मेहमान के प्रति दिखाए गए व्यवहार को देखें।‘

पाकिस्तानी पत्रकार वजाहात काजमी ने लिखा, ‘भारत ने खुद को सबसे शर्मनाक मेज़बान साबित किया!‘ 

इसके अलावा कांग्रेस समर्थक रविन्द्र कपूर, डेज़ी कटर, जिना ब्राउन गर्ल, टूक टूक, नितिन और फायाज ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्ल्ड कप ट्रॉफी देते हुए वीडियो साझा कर उनके ऊपर ऑस्ट्रेलिया कप्तान का अपमान करने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़िए: मध्यप्रदेश चुनाव में मायावती ने बीजेपी को वोट देने की अपील नहीं की, वायरल वीडियो एडिटेड है 

फैक्ट चेक

हमने वायरल वीडियो की जाँच के लिए मैच की क्लोजिंग सीरेमनी का वीडियो देखा, जिसमें हमने डिज़्नी हॉटस्टार पर उपलब्ध फाइनल मैच की प्लेबैक देखी। इस वीडियो में 10 घंटे 8 मिनट बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को विश्व कप ट्रॉफी सौंपी। आधिकारिक वीडियो में दिखता है कि पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने विजेता कप्तान को ट्रॉफी प्रदान की और उन्हें बधाई दी। इसके बाद पीएम ओदी और ऑस्ट्रेलिाई उप पीएम स्टेज से नीचे उतरकर विजेता टीम के बाकी खिलाड़ियों को बधाई देने चले गए।

इसके अलावा हमे वायरल वीडियो का पूरा हिस्सा कार्तिक रेड्डी की एक्स प्रोफाइल पर भी मिला।

निष्कर्ष: कांग्रेस समर्थकों और पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा साझा किया जा रहा वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को विश्व कप ट्रॉफी सौंपकर उनका अभिनंदन कर रहे हैं और फिर स्टेज से नीचे उतरकर बाकी के ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों को बधाई दे रहे हैं।

दावापीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस का अपमान किया
दावेदारकांग्रेस समर्थक और पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्टवायरल वीडियो एडिटेड है। असल में पीएम मोदी स्टेज से नीचे उतरकर ऑस्ट्रेलिया टीम के बाकी खिलाड़ियों को बधाई  दे रहें हैं
Share