बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘ओएफ’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने पीएम मोदी द्वारा औस्ट्रेलियन कप्तान के अपमान, क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में हनुमान चालीसा के पाठ, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श के खिलाफ अलीगढ़ में केस दर्ज, वर्ल्ड कप मैच में डेविड वार्नर के सामने लगाया गया ‘जय श्री राम’ का नारा और तेजस में बैठकर बादलों को हाथ हिला रहे पीएम मोदी दावों को शामिल किया है।
1. वर्ल्ड कप में पीएम मोदी ने किया ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का अपमान?
पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अमना अमन ने लिखा, ‘भारतीय प्रधानमंत्री का शर्मनाक कृत्य। यह कैसा व्यवहार है, मिस्टर मोदी? या चाय वाला।’
Indian prime minister's despicable act. What is this behaviour Mr. Modi /cahy wala?
— Amna Aman (@Amna_AHarris) November 19, 2023
Congratulations #Australia#CWC23Final#CWC2023Final #INDvAUS pic.twitter.com/IByoUvUa4V
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि कांग्रेस समर्थकों और पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा साझा किया जा रहा वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को विश्व कप ट्रॉफी सौंपकर उनका अभिनंदन कर रहे हैं और फिर स्टेज से नीचे उतरकर बाकी के ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों को बधाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो के साथ पाकिस्तानी और कांग्रेस समर्थक दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का अपमान किया है हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो एडिटेड है।https://t.co/oY47QbsjgW
— Only Fact (@OnlyFactIndia) November 20, 2023
2. क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में पढ़ा गया हनुमान चालीसा का पाठ?
एक्स पर वर्ल्डकप फाइनल का एक वीडियो शेयर करते हुए वामपंथी इंदरजीत बराक ने लिखा, ‘हनुमान चालीसा भी मैच नहीं जीता पाई।धर्मयुद्ध में धर्मखोर हार गए।’
हनुमान चालीसा भी मैच नहीं जीता पाई।
— Inderjeet Barak🌾 (@inderjeetbarak) November 20, 2023
धर्मयुद्ध में धर्मखोर हार गए।#INDvsAUSfinal pic.twitter.com/cRxaJ2H3hD
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि स्टेडियम में हनुमान चालीसा बजने वाला वायरल वीडियो एडिटेड है।असल में यह जयपुर में हुए हनुमान चालीसा के ऑडियो को अहमदाबाद क्रिकेट मैच के वीडियो से जोड़ा गया है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वर्ल्डकप के फाइनल में हनुमान चालीसा का पाठ करवाने के ड्रामे के बावजूद भारत हार गया हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो एडिटेड है। https://t.co/thI0tEtvsV
— Only Fact Hindi (@onlyfacthindi) November 21, 2023
3. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श के खिलाफ अलीगढ़ में केस दर्ज?
कांग्रेस समर्थक एक्स हैंडल अमोक ने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श के खिलाफ यूपी के अलीगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई क्योंकि उन्होंने विश्व कप ट्रॉफी पर अपना पैर रख दिया था। कार्यकर्ता पंडित केशव द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि मार्श ने भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। एक बीजेपी नेता ने एक आदिवासी शख्स के चेहरे पर पेशाब कर दिया, लेकिन इससे भावनाएं आहत नहीं हुईं. मणिपुर पिछले 6 महीने से जल रहा है लेकिन इससे भारतीयों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंची. लेकिन एक खिलाड़ी ने दुनिया के खिलाफ ट्रॉफी (बहस योग्य मुद्दा) रखते हुए अपना दबदबा दिखाया है, जिसने भारतीयों को विरोध करने और शिकायत दर्ज करने के लिए मजबूर कर दिया है ।सचमुच, नया भारत जल्द ही विश्वगुरु बनने की राह पर है।’
An FIR was lodged against Australian cricketer Mitchell Marsh in Aligarh, UP because he dropped his feet on WC trophy.😂
— Amock (@Politics_2022_) November 24, 2023
The complaint was filed by activist Pandit Keshav, alleging that Marsh has offended the sentiments of Indian cricket team fans.
A BJP leader urinated on the… pic.twitter.com/liNty2wcSu
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि यह दावा झूठा है। असल में भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष पं. केशव देव ने आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मिशेल मार्श के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी लेकिन अलीगढ़ पुलिस ने मिशेल के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गयी है।
मैनस्ट्रीम मीडिया समेत सोशल मीडिया में कांग्रेस समर्थक, पाकिस्तानी यूजर दावा कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिशेल मार्श के खिलाफ यूपी के अलीगढ़ में केस दर्ज हुआ हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है। https://t.co/eTCXLinFNp
— Only Fact Hindi (@onlyfacthindi) November 24, 2023
4. वर्ल्ड कप मैच में डेविड वार्नर के सामने लगाया गया ‘जय श्री राम’ का नारा?
@Bidda40 ने लिखा, ‘यह बहुत शर्मनाक है इन मनचलों को यह नहीं पता कि कब क्या और कहां जपना है। भगवान राम का क्रिकेट से क्या लेना-देना? ये लोग हमारे देश में आए, और वे अक्सर नहीं आते। उन्हें ऐसा महसूस नहीं होना चाहिए कि हम एक धार्मिक चरमपंथी देश हैं। पाक से कोई फर्क नहीं’
This is so fucking embarrassing
— Pablo Escobar Reddy 🔪 (@Bidda40) November 21, 2023
These buffoons don’t know when to chant what and where.
What does Lord Ram have to do with cricket?
These people came to our country, and they don’t come often. They shouldn’t feel like we are a religious extremist country. No diff than Pak https://t.co/nU9OKPQzbz
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में दर्शक डेविड वार्नर से पुष्पा फिल्म के डांस स्टेप की मांग कर रहे थे। इसमें ‘जय श्री राम’ का नारा नहीं लगाया गया था।
सोशल मीडिया में एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वर्ल्डकप मैच के दौरान दर्शक जय श्री राम का नारा लगाते हुए डेविड वार्नर को चिढ़ा रहे थे हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो एडिटेड है। https://t.co/t8PrMx3254
— Only Fact Hindi (@onlyfacthindi) November 23, 2023
5. तेजस विमान में बैठकर बादलों को हाथ हिला रहे पीएम मोदी?
कई कांग्रेस नेताओं समेत नेशनल यूथ कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने लिखा, ‘बादलों के ऊपर पहली बार, किसी को हाथ हिलाते देखा है क्या आप किसी और ‘पनौती’ को जानते है जो हवाई जहाज में बैठकर कैमरे के लिए ये सब करता हो?’
बादलों के ऊपर पहली बार
— Srinivas BV (@srinivasiyc) November 25, 2023
किसी को 👋 हिलाते देखा है
क्या आप किसी और 'पनौती' को जानते है जो हवाई जहाज में बैठकर कैमरे के लिए ये सब करता हो? pic.twitter.com/EfMlPJbdEY
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि प्रधानमंत्री मोदी के विमान के साथ एक और पायलट विमान उड़ा रहा था, जिससे देखकर पीएम ने हाथ हिलाया। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा साझा किया जा रहा वीडियो एडिटेड है।
कांग्रेस नेता समेत कई यूजर्स पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि वो बादलों की ओर देखकर हाथ हिला रहे थे हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो एडिटेड है। https://t.co/tR2z2ewvzC
— Only Fact Hindi (@onlyfacthindi) November 25, 2023
इसे भी पढ़िए: राजस्थान चुनाव में बीजेपी ने शराब बांटी? वायरल वीडियो दो साल पुराना है