Home अन्य बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक
अन्यहिंदी

बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक

Share
Share

बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘ओएफ’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने पीएम मोदी द्वारा औस्ट्रेलियन कप्तान के अपमान, क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में हनुमान चालीसा के पाठ, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श के खिलाफ अलीगढ़ में केस दर्ज, वर्ल्ड कप मैच में डेविड वार्नर के सामने लगाया गया ‘जय श्री राम’ का नारा और तेजस में बैठकर बादलों को हाथ हिला रहे पीएम मोदी दावों को शामिल किया है।

1. वर्ल्ड कप में पीएम मोदी ने किया ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का अपमान?

पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अमना अमन ने लिखा, ‘भारतीय प्रधानमंत्री का शर्मनाक कृत्य। यह कैसा व्यवहार है, मिस्टर मोदी? या चाय वाला।’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि कांग्रेस समर्थकों और पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा साझा किया जा रहा वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को विश्व कप ट्रॉफी सौंपकर उनका अभिनंदन कर रहे हैं और फिर स्टेज से नीचे उतरकर बाकी के ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों को बधाई दे रहे हैं।

2. क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में पढ़ा गया हनुमान चालीसा का पाठ?

एक्स पर वर्ल्डकप फाइनल का एक वीडियो शेयर करते हुए वामपंथी इंदरजीत बराक ने लिखा, ‘हनुमान चालीसा भी मैच नहीं जीता पाई।धर्मयुद्ध में धर्मखोर हार गए।’

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि स्टेडियम में हनुमान चालीसा बजने वाला वायरल वीडियो एडिटेड है।असल में यह जयपुर में हुए हनुमान चालीसा के ऑडियो को अहमदाबाद क्रिकेट मैच के वीडियो से जोड़ा गया है।

3. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श के खिलाफ अलीगढ़ में केस दर्ज?

कांग्रेस समर्थक एक्स हैंडल अमोक ने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श के खिलाफ यूपी के अलीगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई क्योंकि उन्होंने विश्व कप ट्रॉफी पर अपना पैर रख दिया था। कार्यकर्ता पंडित केशव द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि मार्श ने भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। एक बीजेपी नेता ने एक आदिवासी शख्स के चेहरे पर पेशाब कर दिया, लेकिन इससे भावनाएं आहत नहीं हुईं. मणिपुर पिछले 6 महीने से जल रहा है लेकिन इससे भारतीयों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंची. लेकिन एक खिलाड़ी ने दुनिया के खिलाफ ट्रॉफी (बहस योग्य मुद्दा) रखते हुए अपना दबदबा दिखाया है, जिसने भारतीयों को विरोध करने और शिकायत दर्ज करने के लिए मजबूर कर दिया है ।सचमुच, नया भारत जल्द ही विश्वगुरु बनने की राह पर है।’

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि यह दावा झूठा है। असल में भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष पं. केशव देव ने आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मिशेल मार्श के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी लेकिन अलीगढ़ पुलिस ने मिशेल के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गयी है।

4. वर्ल्ड कप मैच में डेविड वार्नर के सामने लगाया गया ‘जय श्री राम’ का नारा?

@Bidda40 ने लिखा, ‘यह बहुत शर्मनाक है इन मनचलों को यह नहीं पता कि कब क्या और कहां जपना है। भगवान राम का क्रिकेट से क्या लेना-देना? ये लोग हमारे देश में आए, और वे अक्सर नहीं आते। उन्हें ऐसा महसूस नहीं होना चाहिए कि हम एक धार्मिक चरमपंथी देश हैं। पाक से कोई फर्क नहीं’

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में दर्शक डेविड वार्नर से पुष्पा फिल्म के डांस स्टेप की मांग कर रहे थे। इसमें ‘जय श्री राम’ का नारा नहीं लगाया गया था।

5. तेजस विमान में बैठकर बादलों को हाथ हिला रहे पीएम मोदी?

कई कांग्रेस नेताओं समेत नेशनल यूथ कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास  ने लिखा, ‘बादलों के ऊपर पहली बार, किसी को हाथ हिलाते देखा है क्या आप किसी और ‘पनौती’ को जानते है जो हवाई जहाज में बैठकर कैमरे के लिए ये सब करता हो?’

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि प्रधानमंत्री मोदी के विमान के साथ एक और पायलट विमान उड़ा रहा था, जिससे देखकर पीएम ने हाथ हिलाया। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा साझा किया जा रहा वीडियो एडिटेड है।

इसे भी पढ़िए: राजस्थान चुनाव में बीजेपी ने शराब बांटी? वायरल वीडियो दो साल पुराना है

Share