Home अन्य वसुंधरा राजे का फोन पर जीत की बधाई देने का दो साल पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
अन्यराजनीतिहिंदी

वसुंधरा राजे का फोन पर जीत की बधाई देने का दो साल पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल

Share
Share

राजस्थान में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। राज्य के 199 सीटों पर तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना कराई जाएगी। वहीं इस बीच बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह मतगणना से पूर्व फोन पर एक व्यक्ति को जीत की बधाई दे रही हैं। दावा किया जा रहा है कि वसुंधरा राजे कॉल पर शिव विधानसभा से भाजपा के बागी रविंद्र भाटी को जीत की अग्रिम बधाई दे रही हैं। मगर हमारी पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ। 

पत्रकार प्रिया बंसल ने एक्स पर इस वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या निर्दलियों को साधने की कवायद में जुटीं वसुंधरा राजे? बताया जा रहा वसुंधरा राजे कॉल पर शिव विधानसभा से भाजपा के बागी रविंद्र भाटी को जीत की अग्रिम बधाई दे रही हैं!’ 

पत्रकार अशोक शेरा ने लिखा, ‘अंदाजा लगाओ वसुंधरा राजे सिंधिया ने किस को फोन करके जीत की बधाई दी हैं’ 

वहीं इन्द्रजीत गुर्जर ने लिखा, ‘ये वीडियो वसुंधरा राजे का रविन्द्र सिंह भाटी के साथ बातचीत का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मैडम बीजेपी के बहुमत जुटाने में लग गई हैं!”

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस ने युवक को जबरन नहीं पकड़ाया तमंचा, भ्रामक दावे के साथ वीडियो वायरल 

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमें यह वीडियो वसुंधरा राजे के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर 11 अगस्त, 2021 को अपलोड हुआ मिला। कैप्शन में लिखा है, “जैवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने देश का मान बढ़ाया है और हम सभी का सिर गर्व से ऊँचा किया है। #Tokyo2020 में स्वर्ण पदक जीतने पर कल शाम उनसे बात कर उन्हें बधाई दी और सभी की तरफ से हार्दिक आभार भी व्यक्त किया। मैं नीरज के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।”

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि यह वीडियो दो साल पुराना है जिसमें वसुंधरा राजे फोन पर नीरज चोपड़ा को बधाई दे रही हैं. 

दावारिजल्ट से पहले वसुंधरा राजे फोन पर जीत की बधाई देकर निर्दलीय विधायकों का समर्थन जुटाने लगीं 
दावेदारप्रिया बंसल, प्रशांत सिंह, अशोक शेरा  
फैक्टझूठ
Share