राजस्थान में सभी सीटो पर एक ही चरण में 25 नवंबर 2023 को मतदान हुए। 3 दिसम्बर को नतीजे सामने आए तो भारतीय जनता पार्टी ने बंपर जीत हासिल की। वहीं कांग्रेस की गहलोत सरकार को हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि राजस्थान में सरकार बदलने के बाद के दाम बढाए जा रहे हैं। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
मीडिया संस्थान zee राजस्थान ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘राजस्थान में राज बदलते ही बिजली के रेट बढ़ाने की तैयारी’ रिपोर्ट में बताया गया है कि राजस्थान में राज बदलते ही बिजली के दाम बढाने की तैयारी है। डिस्कॉम जल्द ही 20 प्रतिशत बढोत्तरी की याचिका लगाएगा। बिजली वितरण कंपनियां 76 हजार करोड़ घाटे में हैं। मुफ्त बिजली, स्थायी शुल्क व फ्यूल सरचार्ज माफी योजनाओं से सालाना 26,000 करोड़ का वित्तीय है।
#BreakingNews : राजस्थान में राज बदलते ही बिजली के रेट बढ़ाने की तैयारी #RajasthanWithZee pic.twitter.com/jofOceNTC8
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) December 10, 2023
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘राजस्थान में अब बिजली के दाम बढ़ाने की तैयारी चल रही है। कांग्रेस सरकार जनता को फ्री में बिजली दे रही थी। अब ‘महंगाई मैन’ की सरकार बनते ही जनता से वसूली की तैयारी है।’
राजस्थान में अब बिजली के दाम बढ़ाने की तैयारी चल रही है।
— Congress (@INCIndia) December 10, 2023
कांग्रेस सरकार जनता को फ्री में बिजली दे रही थी।
अब 'महंगाई मैन' की सरकार बनते ही जनता से वसूली की तैयारी है। pic.twitter.com/AeIxbPOOoV
वामपंथी इतिहासकार अशोक कुमार पांडेय में लिखा, ‘बहुत अच्छा निर्णय। राजस्थान की जनता को बधाई। रेट कम से कम दो गुने कर दिये जाने चाहिए।’
बहुत अच्छा निर्णय। राजस्थान की जनता को बधाई। रेट कम से कम दो गुने कर दिये जाने चाहिए। https://t.co/6OajWpTunP
— Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) December 10, 2023
जैकी यादव ने भी एक्स पर zee राजस्थान की खबर को शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे सभी राजस्थानी मित्रों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। अब आप भी लो डबल इंजन वाली सरकार का मज़ा।’
मेरे सभी राजस्थानी मित्रों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) December 10, 2023
अब आप भी लो डबल इंजन वाली सरकार का मज़ा। https://t.co/R12ECEqecj
AAP राजस्थान ने लिखा, ‘मंहगाई डायन अब डार्लिंग हो गई, राजस्थान में राज बदलते ही 20% बिजली के रेट बढ़ाने की तैयारी। गरीबों को वीआईपी बताने वाले मोदी जी अब क्या कहेंगे?
मंहगाई डायन अब डार्लिंग हो गई ,
— AAP Rajasthan (@AAPRajasthan) December 10, 2023
राजस्थान में राज बदलते ही 20% बिजली के रेट बढ़ाने की तैयारी
गरीबों को वीआईपी बताने वाले मोदी जी अब क्या कहेंगे ? pic.twitter.com/NRJz2llXxu
महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने लिखा, ‘मोदी की गारंटी मतलब महंगाई की मार! महंगाई मैन से और क्या उम्मीद की जा सकती है। अभी तो सरकार बनी नहीं और महंगाई का पहला झटका लगने की तैयारी हो गयी है। कांग्रेस सरकार जनता को 100 यूनिट बिजली फ्री में दे रही थी।’
मोदी की गारंटी मतलब महंगाई की मार!
— Netta D'Souza (@dnetta) December 11, 2023
महंगाई मैन से और क्या उम्मीद की जा सकती है।
अभी तो सरकार बनी नहीं और महंगाई का पहला झटका लगने की तैयारी हो गयी है।
कांग्रेस सरकार जनता को 100 यूनिट बिजली फ्री में दे रही थी।#Rajasthan #महंगाई_मैन_मोदी pic.twitter.com/XXwDFRmM4W
यह भी पढ़ें: राजस्थान में सरकार बदलने के बाद चिरंजीवी योजना की बेवसाईट बंद करने का दावा गलत है
फैक्ट चेक
पड़ताल में हमने सबसे पहले मामले से सम्बंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। एक दिसंबर को प्रकाशित इस रिपोर्ट में बताया गया है कि विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होते ही सरकारी बिजली वितरण कंपनियों ने रेट बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। जयपुर, अजमेर व जोधपुर डिस्कॉम द्वारा राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग (आरईआरसी) में टैरिफ याचिका लगाई जा रही है। याचिका में 20 फीसदी तक वृद्धि की मांग की जा सकती है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि बिजली वितरण कंपनियां 76 हजार करोड़ घाटे में हैं। मुफ्त बिजली, स्थायी शुल्क व फ्यूल सरचार्ज माफी योजनाओं से सालाना 26,000 करोड़ का वित्तीय भार बढ़ गया है। जबकि सरकार से भुगतान नहीं मिल रहा है। डिस्कॉम्स को करोड़ों ब्याज चुकाना पड़ रहा है। उत्पादन कंपनियों को भुगतान तक नहीं कर पा रही हैं।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि राजस्थान में चुनाव नतीजे 3 दिसम्बर को आए थे लकिन बिजली की दरों में बढ़ोतरी की तैयारी का फैसला चुनाव नतीजे आने से पहले ही हो चुका था। राज बदलते ही बिजली की दरों में बढोत्तरी का दावा भ्रामक है।
दावा | राजस्थान में सत्ता बदलते ही बिजली के रेट बढ़ाने की तैयारी |
दावेदार | कांग्रेस, zee राजस्थान, AAP राजस्थान, अशोक पांडेय व अन्य |
फैक्ट | भ्रामक |