Home अन्य गौतम गंभीर अपने इंटरव्यू में बीसीसीआई सचिव जय शाह की नहीं, ब्रॉडकास्टर की बात कर रहे हैं
अन्यहिंदी

गौतम गंभीर अपने इंटरव्यू में बीसीसीआई सचिव जय शाह की नहीं, ब्रॉडकास्टर की बात कर रहे हैं

Share
Share

सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और दिल्ली ईस्ट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर ने इंटरव्यू में कहा है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह, जिन्होंने अपने जीवन में क्रिकेट का एक मैच नहीं खेला है, वे आज तय करते हैं कि किस खिलाड़ी को स्टार बनाना है और किसको नहीं।

अशोक पुरोहित ने लिखा, “सरकती जाए है रुख़ से नक़ाब,आहिस्ता आहिस्ता.. नक़ाब का सरकना वीडियो में देखिए।”

रिंकू अथवॉल ने लिखा, “ जय शाह को लेकर भाजपा सांसद ने लगाए गंभीर आरोप।”

ज़ुबैर चौधरी ने लिखा, “गौतम गंभीर ने जय शाह को लेकर दिया बड़ा बयान। गौतम गंभीर ने परिवारवाद पर दिया बयान”

दिल्ली कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के महासचिव मोहम्मद समीर ने लिखा, “देश के लिये कभी मैं भी गंभीर था!!”

https://twitter.com/socialsameerinc/status/1739893880538161218?s=46

कांग्रेस कार्यकर्ता मौलिन शाह ने लिखा, “गौतम गंभीर को सुनिए क्या कह रहे है।”

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग दो बार दे चुका है ईवीएम हैक करने का चैलेंज, प्रज्ञा मिश्रा ने फैलाया झूठ

फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जाँच के लिए हमने वीडियो का रिवर्स इमेज सर्च किया। यह वीडियो ANI की चीफ एडिटर स्मिता प्रकाश के पॉडकास्ट से लिया गया है। वास्तविक में, गौतम गंभीर ब्रॉडकास्टर्स के बारे में यह कह रहे हैं कि कैसे उन्होंने पक्षपात करके किसी एक या दो खिलाड़ी को स्टार बनाने का प्रयास किया है। गौतम गंभीर कह रहे हैं, ‘आज 12 साल हो गए भारत ने एक भी वर्ल्डकप नहीं जीता है। क्योंकि अफसोस की बात है कि हम केवल आंकड़ों पर नजर रखते हैं। मीडिया, ब्रॉडकास्टर्स, सोशल मीडिया, खासकर ब्रॉडकास्टर्स किसी खिलाड़ी के PR (पब्लिक रिलेशन) मशीनरी के तौर पर काम करने लगता है, तो कभी परिणाम नहीं आएगा। एक संस्थान (टीम) में पंद्रह लोग होते हैं और सभी उतने ही मेहनत करते हैं लेकिन ब्रॉडकास्टर सिर्फ एक या दो खिलाड़ी की PR मशीनरी बन जाएगा तो बाकी के 13 खिलाड़ियों को कैसा महसूस होगा।”

गंभीर आगे कहते हैं, ‘सबसे बड़ा गुनाह है कि किसी के मेहनत का क्रेडिट किसी और को दिया जाना। मेरी और एक राय है, जो आदमी जो कभी क्रिकेट बैट नहीं पकड़ा। जिसने कभी एक लाख लोगों के सामने प्रेशर हैंडल नहीं किया। जिसने कभी आलोचना नहीं झेली। उसके पास मशीनरी है किसी को ब्रांड बनाने का। वह फैसला करता है कि मुझे उन दोनों में से यह लड़का ज्यादा पसंद है, तो मैं इसको ब्रांड बनाता हूं। अपनी पूरी मशीनरी लगा देता है। ऐसे बाकी के खिलाड़ियों का क्या होगा। फिर आप कहते हो मैं इंडियन क्रिकेट में स्टेक होल्डर हूं। आप नहीं हैं। आप एक व्यापारी हैं।’ गौतम गंभीर के इस बयान के बाद पोडकास्टर पूछता है कि आप बीसीसीआई के बारे में बात कर रहें हो या ब्रॉडकास्टर के बारे में। इस पर गौतम गंभीर साफ कहते हैं कि ब्रॉडकास्टर के बारे में।

निष्कर्ष: वायरल वीडियो में गौतम गंभीर बीसीसीआई सचिव जय शाह के बारे में नहीं, बल्कि ब्रॉडकास्टर के बारे में बात कर रहें हैं।

दावागौतम गंभीर ने एक इंटरव्यू कहा कि जय शाह जिसने कभी क्रिकेट मैच ना खेला वो आज तय करता है कि किस खिलाड़ी को स्टार बनाना है और किसको नहीं
दावेदारसोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेकगौतम गंभीर इंटरव्यू में ये बात जय शाह के लिए नहीं बल्कि ब्रॉडकास्टर्स के लिए कह रहें है
Share