सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में एक युवक को ट्रक क पीछे बांधकर खींचने का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश की जहां कन्हैया भील नामक एक आदिवासी युवक को जानवरों की तरह ट्रक के पीछे बांधकर कई किलोमीटर खींचा गया। हालांकि हमारी पड़ताल में पता चलता है कि यह घटना पुरानी है।
विनोद परमार ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमें भीलप्रदेश क्यू चाहिए?? क्यूंकि हमें सिंधी,नेमावर,नीमच, कार्तिक भील, कांकरी डूंगरी जैसी घटनाओ मे भी आदिवासी दलालों को लकवा मार जाता है!! हमारा सिर्फ शोषण होता है!! हमारे अस्तित्व, संस्कृती के रक्षण एवं आदिवासियों के विकास के लिए भीलप्रदेश चाहिए’
हमें भीलप्रदेश क्यू चाहिए??
— भील विनोद N.परमार (@VNparmar24) February 11, 2024
क्यूंकि हमें सिंधी,नेमावर,नीमच, कार्तिक भील, कांकरी डूंगरी जैसी घटनाओ मे भी आदिवासी दलालों को लकवा मार जाता है!!
हमारा सिर्फ शोषण होता है!!
हमारे अस्तित्व, संस्कृती के रक्षण एवं आदिवासियों के विकास के लिए भीलप्रदेश चाहिए ✊️
#भीलप्रदेश_नही_तो_वोट_नही pic.twitter.com/dKbo5snKqu
फिरदौस फिज़ा ने एक्स पर इस वीडियो क शेयर करते हुए लिखा, ‘ये कौन से युग में जी रहें हैं हम ….??? इंसानियत को शर्मसार कर रही है ये वीडियो #मध्यप्रदेश की यह घटना याद है ….???#नीमच में कन्हैया भील नामक एक आदिवासी युवक को जानवरों की तरह ट्रक के पीछे बांधकर कई किलोमीटर खींचा था और बाद में उसकी मौत हो गई थी ….!! क्या आदिवासियों के जीवन का मूल्य एक जानवर के बराबर भी नहीं है …..???’
ये कौन से युग में जी रहें हैं हम ….???
— Firdaus Fiza (@fizaiq) February 11, 2024
इंसानियत को शर्मसार कर रही है ये वीडियो #मध्यप्रदेश की यह घटना याद है ….???
#नीमच में कन्हैया भील नामक एक आदिवासी युवक को जानवरों की तरह ट्रक के पीछे बांधकर कई किलोमीटर खींचा था और बाद में उसकी मौत हो गई थी ….!!
क्या आदिवासियों… pic.twitter.com/c6PupGiPf5
फैक्ट चेक
पड़ताल में हमे वायरल वीडियो से सम्बन्धित रिपोर्ट नवभारत की बेवसाईट पर मिली। 29 अगस्त 2021 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश के नीमच में आदिवासी युवक कन्हैया लाल भील 26 अगस्त को अपने साथी के साथ ग्राम अथवा कलां से गुजर रहा था। तभी उनकी बाइक की टक्कर गुर्जर समाज के व्यक्ति से हो गई। इस पर गुर्जर समाज के लोगों ने आदिवासी युवक से लाठी-डंडों से पिटाई की। जब दबंगों का मन नहीं भरा तो पिकअप वाहन से बांधकर उसे काफी दूरी तक घसीटा गया। पुलिस ने घटना में 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इस मामले में News18 की रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस ने 304, 302 व एसटीएससी एक्ट में छीतरमल पिता जयराम गुर्जर उम्र 32 निवासी ग्राम पाटन, महेंद्र पिता रामचंद्र गुर्जर उम्र 40 निवासी जेतलिया, गोपाल पिता लालू गुर्जर उम्र 40 निवासी पाटन, लोकेश पिता नारायण बलाई उम्र 21 निवासी सिंगोली, लक्ष्मण पिता जयराम गुर्जर निवासी ग्राम पाटन, अमरचंद पिता गोपी गुर्जर निवासी ग्राम जेतलिया, धीरज धाकड़ निवासी ग्राम चल्दू व सत्तू डॉक्टर निवासी ग्राम पाटन के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके अलावा जिला प्रशासन ने आरोपित महेंद्र गुर्जर के मकान को ध्वस्त कर दिया।
वहीं 12 सितम्बर 2021 को दैनिक जागरण में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दौरान नीमच में कन्हैया लाल भील की मृत्यु के बाद हमने पीड़ित के बेटे की शिक्षा और अन्य खर्चों में समर्थन करने का फैसला किया है। साथ ही सीएम ने कहा,’हम पीड़िता के 2 भाइयों को भी घर बनाने में मदद करेंगे और प्रत्येक को 2 लाख रुपये देंगे।’
पड़ताल में यह भी पता चलता है कि आदिवासी कान्हा उर्फ कन्हैया लाल भील हत्या के मामले में पुलिस जांच में एक नई बात सामने आई है। 31 अगस्त 2021 को प्रकाशित जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक कन्हैया लाल भील बांदा के सरपंच गोकुल भील की हत्या के मामले में 11 साल की सजा काट चुका है। इसी वजह से 26 अगस्त की सुबह कन्हैया लाल भील अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए सड़क पर खड़ा हुआ था। इसी दौरान आरोपी को लगा कि यह लूट की नीयत से पर खड़ा हुआ है। जिस पर मुख्य आरोपी सरपंच पति महेंद्र गुर्जर ने इस बर्बरता पूर्वक घटना को अंजाम दिया है। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है। यह बात अलग है लेकिन इस तरह की अमानवीय घटना करना कतई बर्दाश्त नहीं है। ऐसा काम करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो 3 वर्ष पुराना है। घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। साथ ही मुख्य आरोपी के मकान पर बुलडोजर भी चलाया गया। इस मामले में तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित के परिवार को आर्थिक सहयोग भी किया था।
दावा | मध्य प्रदेश में आदिवासी युवक को ट्रक के पीछे बांधकर घुमाया गया |
दावेदार | विनोद परमार, फिरदौस फिजा |
फैक्ट | वायरल वीडियो 3 वर्ष पुराना है |