पीएम मोदी ने गुजरात के द्वारका में केबल ब्रिज सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया। उद्घाटन के कार्य्रकम का पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह समुद्र की तरफ हाथ हिलाते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ दावा है कि पीएम मोदी के सामने कोई नहीं था, इसके बावजूद वो खाली समुद्र की ओर हाथ हिला रहे थे। हालांकि पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
सदफ अफरीन ने एक्स पर तंज कसते हुए लिखा, ‘बड़े बेकार लोग है! मोदी जी का वीडियो वायरल करके लिख रहे है–”मोदी जी समंदर में पानी के जहाज़ों को हाथ दिखा रहे है” लेकिन इन लोगो को यह नही पता कि मोदी जी मछलियों के भी प्रधानमंत्री है! हां नही तो!’
बड़े बेकार लोग है!
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) February 25, 2024
मोदी जी का वीडियो वायरल करके लिख रहे है–
"मोदी जी समंदर में पानी के जहाज़ों को हाथ दिखा रहे है"
लेकिन इन लोगो को यह नही पता कि मोदी जी मछलियों के भी प्रधानमंत्री है!
हां नही तो! pic.twitter.com/6ySVpumBbW
कांग्रेस प्रवक्ता लावण्या बल्लाल ने लिखा, ‘Hello to the fishes’
Hello to the fishes👋 https://t.co/gKpwQgTyJD
— Lavanya Ballal Jain (@LavanyaBallal) February 25, 2024
समाजवादी पार्टी के नेता मनीष जगन अग्रवाल ने लिखा, ‘ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रधानमंत्री जी की ऊर्जा देखकर समंदर की मछलियों ने भी प्रधानमंत्री जी को हाय हेलो बोला होगा और प्रधानमंत्री जी ने भी मछलियों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। मोदी जी सिर्फ पुरुष नहीं बल्कि महापुरुष हैं।’
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रधानमंत्री जी की ऊर्जा देखकर समंदर की मछलियों ने भी प्रधानमंत्री जी को हाय हेलो बोला होगा और प्रधानमंत्री जी ने भी मछलियों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
— Manish Jagan Agrawal (मनीष जगन अग्रवाल) (@manishjagan) February 25, 2024
मोदी जी सिर्फ पुरुष नहीं बल्कि महापुरुष हैं। pic.twitter.com/9N1x1XDxOE
कांग्रेस समर्थक निखिल कुमार ने लिखा, ‘मोदी जी हाथ जो हिला रहे वो किसके लिए! किसान इंतज़ार कर रहा दिल्ली के बॉर्डर पर’
मोदी जी हाथ जो हिला रहे वो किसके लिए!
— Nikhil Kumar 🇮🇳 (@nikhilkumarIND) February 25, 2024
किसान इंतज़ार कर रहा दिल्ली के बॉर्डर पर pic.twitter.com/ylZBzbxEG7
कुन्दन शशिराज ने लिखा, ‘मैं, मेरा, मैंने, मुझे, मैं, मैं, मेरी, मुझको, मैं, अहम ब्रह्मा, सब मेरा, मैं, मेरा, मैंने, मुझे, मैं, मैं, मेरी, मुझको, मैं, अहम ब्रह्मा, सब मेरा, मेरा.. मेरा.. मैं मैं मैं मैं मैं मैं मैं मैं मैं सब मैंने किया..’
मैं, मेरा, मैंने, मुझे, मैं, मैं, मेरी, मुझको, मैं, अहम ब्रह्मा, सब मेरा, मैं, मेरा, मैंने, मुझे, मैं, मैं, मेरी, मुझको, मैं, अहम ब्रह्मा, सब मेरा, मेरा.. मेरा.. मैं मैं मैं मैं मैं मैं मैं मैं मैं सब मैंने किया..
— Kundan Shashiraj (@kundanshashiraj) February 25, 2024
pic.twitter.com/YCbHCTJNtG
कांग्रेस नेता विनीता जैन ने लिखा, ‘इनकी ये आदत कब जायेगी?? समुद्र में किससे अभिवादन किया जा रहा है??’
इनकी ये आदत कब जायेगी??
— विनीता जैन (@Vinita_Jain7) February 25, 2024
समुद्र में किससे अभिवादन किया जा रहा है??pic.twitter.com/RX0EHOpMyb
इसके अलावा राकेश रंजन, आनन्द प्रकाश ने भी इस वीडियो को शेयर किया है
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल के लिए हमने सम्बंधित कीवर्ड्स की मदद से न्यूज़ एजेंसी ANI के आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि समुद्र में बोट में लोग सवार है, जिनकी ओर पीएम मोदी अभिवादन कर रहे हैं।
वहीं पड़ताल में आगे हमें इस कार्यक्रम का पूरा वीडियो पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। पूरा वीडियो 13 मिनट का है जिसमे 4:35 मिनट, 7:03 मिनट, 8:07 मिनट और वीडियो में अन्य कई बार देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में समुद्र में बोट में सवार लोग पीएम मोदी का इन्तजार कर रहे हैं। वहीं पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। इस वीडियो में 7 मिनट से एंकर ने भी बताया कि पीएम मोदी लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं, बड़ी संख्या में लोग सुदर्शन सेतु के दोनों ओर नाव में लोग सवार हैं।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि पीएम मोदी द्वारा खाली समुद्र की ओर हाथ नहीं हिला रहे थे। पीएम मोदी पीएम समुद्र की तरफ हाथ हिलाकर बोट में बैठे लोगों का अभिवादन कर रहे थे।
दावा | पीएम मोदी ने मछलियों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। |
दावेदार | सदफ अफरीन, लावण्या बल्लाल व अन्य |
फैक्ट चेक | भ्रामक |