Home अन्य होली खेल रहे युवकों को पुलिस की गाडी ने टक्कर मारी? वायरल वीडियो पुराना है
अन्यधर्महिंदी

होली खेल रहे युवकों को पुलिस की गाडी ने टक्कर मारी? वायरल वीडियो पुराना है

Share
Share

सोशल मीडिया पर होली खेल रहे युवकों को पुलिस की गाड़ी से टक्कर मारने का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि होली खेलने के दौरान युवक एक बुजुर्ग को परेशान कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस की गाड़ी ने सीधे टक्कर मारी दी। इस हाल ही का बताकर शेयर किया जा रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

फेक न्यूज़ पेडलर मनीष कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘होली खेलने के दौरान एक बुजुर्ग को परेशान कर रहे थे पुलिस की गाड़ी ने सीधे टक्कर मारी’

डोंगर सिंह ने लिखा, ‘होली खेलने के नाम पर बुजुर्ग को परेशान कर रहे थे क्या पुलिस ने सही किया? होली खेलने के दौरान एक बुजुर्ग को परेशान कर रहे थे पुलिस की गाड़ी ने सीधे टक्कर मारी!!’

अली सोहरब ने लिखा, ‘रास्ते में जा रहे बुजुर्ग का होली के नाम पर उत्पीड़न कर‌‌ रहे थे हिंदू, फिर पुलीस की गाड़ी आ गई…’

वहीं वाजिद खान ने लिखा, ‘कंघी रास्ते में जा रहे बुजुर्ग का उत्पीड़न कर‌‌ रहे थे. फिर पूलिस कि गाड़ी ने‌ टक्कर मार कर कंघीयो का स्टीकर बना दिया।’

यह भी पढ़ें: दलित होने की वजह से जीतन राम मांझी को दूर से करने पड़े रामलला के दर्शन? जानिए इस दावे की हकीकत

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च किया तो यह वीडियो हमें एक्स पर 23 मार्च 2023 को फर्ज़ खान नाम के यूज़र द्वारा पोस्ट की गई मिली।

पड़ताल में आगे हमें इस घटना कि रिपोर्ट 9 मार्च 2023 को Zee Delhi-NCR-Haryana की वेबसाइट पर प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के मुताबिक ईस्ट दिल्ली के गाजीपुर इलाके में कुछ लोग होली के जश्न में नशे में डांस कर रहे थे। इस दौरान दिल्ली पुलिस की एक PCR कार ने डांस कर रहे लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर मारने की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गई।

Source: Zee Delhi-NCR-Haryana

वहीं क्राइम तक की रिपोर्ट में पुलिस ने बताया कि 8 मार्च 2023 की दोपहर में उन्हें गाजीपुर में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें कॉल करने वाले ने बताया कि जीडी कॉलोनी में कुछ लड़कों ने हंगामा कर रखा है। जब पीसीआर स्टाफ मौके पर पहुंचा तो हंगामा कर रहे लोगों ने पीसीआर स्टाफ को भद्दे इशारे से धमकाना शुरू कर दिया। पुलिस कर्मचारियों की संख्या कम थी, इसलिए पीसीआर कर्मचारियों ने वाहन को वहां से हटाने की कोशिश की। अचानक उनमें से एक ने गली से कुछ उठाकर पीसीआर वैन के शीशे पर फेंक दिया, जिससे चालक को तुरंत ब्रेक लगाना पड़ा। इस वजह से युवक गाडी की चपेट में आ गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं एसएचओ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

निष्कर्ष: पड़ताल में स्पष्ट है कि वायरल वीडियो एक साल पुराना है। युवकों ने पीसीआर वैन के शीशे पर कुछ फेंक दिया था, जिससे चालक को तुरंत ब्रेक लगाना पड़ा। इस वजह से युवक गाडी की चपेट में आ गया था।

दावा रास्ते में जा रहे बुजुर्ग का होली के नाम पर उत्पीड़न कर‌‌ रहे थे हिंदू, फिर पुलिस की गाड़ी आ गई।
दावेदार अली सोहराब, वाजिद खान, मनीष कुमार व अन्य
फैक्ट चेक भ्रामक
Share