Home अन्य भाजपा के चुनावी प्रचार अभियान पर हमले का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
अन्यराजनीतिलोकसभा चुनाव 2024हिंदी

भाजपा के चुनावी प्रचार अभियान पर हमले का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

Share
Share

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें कुछ लोग भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार में इस्तेमाल होने वाली बस (गाड़ी) के ऊपर हमला करते हुए नजर आ रहें हैं। यह वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को आम लोगों ने खदेड़ दिया।

कांग्रेस नेता केशव चंद यादव ने लिखा, ‘ अब तो भाजपाइयों को गांवों में घुसना मुश्किल‘

वामपंथी X हैंडल जीतू बूरदक ने लिखा, ‘भाजपा का स्वागत शुरू हो गया है…400 पार ये शब्द सुना सुना लग रहा है…‘

कांग्रेस समर्थक मनीष आरजे ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि यह कौन सा स्थान है…लेकिन उम्मीद है कि अन्य राज्यों से भी यही सम्मान दिखाई देगा।‘

कांग्रेस नेता कोरकादू अशोक ने लिखा, ‘ उत्तर भारत के लोग अब जग चुके हैं।‘

कांग्रेस समर्थक कलगी कुमारू ने लिखा, ‘ मुझे नहीं पता ये वीडियो कहां का है, लेकिन मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।‘

इस्लामिक कट्टरपंथी शान ने लिखा, ‘ भाजपा वालो के लिए खुशखबरी है।उड़ीसा में BJP कि प्रचार गाड़ी पर वोटर्स ने जम कर वोट किया , अपने मतों का सही उपयोग करते हैं, अबकी बार 150 पार पहुंचने का संकल्प लेते हुऐ।‘

डाक्टर सी एस प्रसाद ने लिखा, ‘ लोगों द्वारा बीजेपी को प्यार और स्नेह दिया जा रहा है।‘

x हैंडल श्री आर के ने लिखा, ‘ अगर तमिल नाडु में भाजपा के चुनाव प्रचार करने वाले गाड़ी का यह हाल है तो प्रत्याशियों का क्या हाल होगा।‘

आर्थिपिल्लाई ने लिखा, ‘ मोदी दक्षिण से चुनाव लडना चाहते हैं जबकि उत्तर में उनकी हालत खराब है।‘

डीएमके नेता काथीरावन विनो ने लिखा, ‘ मुझे नहीं पता यह कहां का है लेकिन देख कर अच्छा लग रहा है।‘

कांग्रेस नेता मोहम्मद समीर ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता यह कहां का है लेकिन देख कर अच्छा लग रहा है।‘

यह भी पढ़ें: मुसलमान इलाकों में बंदूक की नोक पर रंग लगाने का दावा भ्रामक है

फैक्ट चेक

इस दावे की जाँच के लिए वीडियो का फ्रेम रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें टाइम्स नाउ के पत्रकार साउमिथ यक्काती का ट्वीट मिला। साउमिथ ने 1 नवंबर 2022 को वायरल वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘मुनुगोड में टीआरएस और भाजपा के बीच टकराव हुआ। प्रचार की अंतिम कुछ घंटों पहले ही झड़प शुरू हो गई। बीजेपी के वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया और समर्थकों को मारा गया। पुलिस ने भीड़ को हटाया और कहा कि जांच की जाएगी।’

इसके अलावा हमें केंद्र सरकार में राज्य मंत्री जी किसन रेड्डी के X प्रोफ़ाइल पर 01 नवंबर 2022 का ट्वीट मिला। रेड्डी ने लिखा, ‘मुनुगोड उप-चुनाव में हार से हाताश होकर टीआरएस ने भाजपा नेता और विधायक श्री  राजेन्द्र गारु और उनकी पत्नी पर हमला किया। मैं श्री राजेंदर गारु, उनकी पत्नी और हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं।’

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो नवंबर 2022 का है। तेलंगाना में टीआरएस के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रचार अभियान पर हमला किया था।

दावा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को गावों से खदेड़ा जा रहा है
दावेदारकांग्रेस नेता, और कार्यकर्ता
फैक्ट चेकगलत

यह भी पढ़ें: महिला को जबरदस्ती रंग लगाने पर लोगों ने युवक को पीटा? वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

Share