Home अन्य अमेठी में भाजपा नेता की पिटाई का वीडियो भ्रामक है
अन्यलोकसभा चुनाव 2024हिंदी

अमेठी में भाजपा नेता की पिटाई का वीडियो भ्रामक है

Share
Share

सोशल मीडिया पर थाने में भाजपा नेता की पिटाई का वीडियो वायरल है। वीडियो में एक व्यक्ति को पुलिस के सामने भाजपा नेता को पीटते हुए देखा जा सकता है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अमेठी में जनता ने भाजपा नेता की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

सीमा पंडित ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘अमेठी में भाजपा नेता को जनता ने 400 पार ही नहीं अंगिनत दे दिया अबकी बार 400 पार’

विक्की आजाद ने लिखा, ‘अब पूरे भारत में यही दृश्य देखेंगे आप लोग अमेठी में भाजपा नेता को तमाचों का प्रसाद मिला #AbkiBar400Par की हालत देखिए…|’

हाशिम ने लिखा, ‘अब पूरे भारत में यही दृश्य देखेंगे आप लोग अमेठी में भाजपा नेता को तमाचों का प्रसाद मिला #AbkiBar400Par की हालत देखिए। #कुटापा मजा आ रहा है’

NMF NEWS ने लिखा, ‘अमेठी में भाजपा नेता को तमाचों से की पिटाई

यह भी पढ़ें: पैसे नहीं देने पर चेन्नई में ब्रिटिश नौसेना अधिकारी को पीटने का दावा भ्रामक है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान मामले से जुड़ीं एक खबर हमें दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में मिली। 10 मई 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक, अमेठी के गौरीगंज थाने में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भाजपा नगर पालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को पीट दिया। पुलिस जब तक विधायक को रोक पाती, उन्होंने कई थप्पड़ और घूंसे बरसा दिए। इसके बाद जमीन पर गिराकर भी पीटा। वहीं, सपा कार्यकर्ताओं ने दीपक सिंह की गाड़ी में भी तोड़-फोड़ की। पुलिस किसी तरह राकेश प्रताप सिंह से छुड़ा कर दीपक को सुरक्षित स्थान पर ले गई। लेकिन इसके बाद भी कुछ देर तक थाने का माहौल तनावपूर्ण बना रहा। इसके बाद दीपक सिंह की तहरीर पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह समेत 12 के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

Source: Dainik Bhaskar

वहीं आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह बीते शाम से अमेठी की गौरीगंज कोतवाली में धरने पर बैठे थे। उनका आरोप था कि उनके परिजनों के साथ मारपीट की गई। आज तक एफआईआर तक नहीं लिख गई। सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह थाने में धरने पर बैठे थे। तभी दीपक सिंह अपनी फॉर्च्यूनर कार से कोतवाली में पहुंचे। इसके बाद उन्होंने एक गाली दे दी। इस गाली को पीछे खड़े सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सुन लिया। फिर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपना आपा खो दिया। सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दीपक सिंह की पिटाई शुरू कर दी। सपा विधायक के समर्थकों ने भी दीपक सिंह पर हाथ उठाए। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को रोक कर मामले को शांत कराया।

निष्कर्ष: पड़ताल में स्पष्ट है कि अमेठी में जनता द्वारा भाजपा नेता की पिटाई का दावा भ्रामक है। असल में यह घटना एक साल पुरानी है, जिसमें सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भाजपा नगर पालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को पीटा था।

दावा अमेठी में जनता ने भाजपा नेता की पिटाई की
दावेदार सीमा पंडित, विक्की आजाद, हाशिम व अन्य
फैक्ट चेक भ्रामक

Share