देश में 18वी लोकसभा चुनाव का शंखनाद बज चुका है। तमाम राजनीतिक दलों ने जमीन से लेकर सोशल मीडिया तक अपनी चुनाव प्रचार के अभियान को जारी कर दिया है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं और उनके समर्थकों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी का एक 15 सेकंड का वीडियो वायरल किया जा रहा है। वीडियो में पीएम मोदी कह रहें हैं कि मैंने रोबोट से बात किया। मैंने रोबोट से काफी बातें की और मैं हर बार अलग अलग टोन में बोलता था। मैं हर बार नई चैलेंजेस देता रहता हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह वीडियो उनका उपहास उड़ाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा हैं।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ बिना टिप्पणियों के पोस्ट कर रहा हूं।‘
Posting without comments. pic.twitter.com/Y5gdAu3rBA
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) April 10, 2024
कांग्रेस समर्थक विनी ने लिखा, ‘ये मार्केट में नया आया है। हद है फैंकने की भी।‘
ये मार्केट में नया आया है।
— Vini (@dragon_fairy7) April 9, 2024
हद है फैंकने की भी 🤦 pic.twitter.com/HR8UlFnmqh
कांग्रेस समर्थक सुरभी ने लिखा, ‘ मैंने रोबोट से बात की- पीएम मोदी।‘
Maine robot se baaten ki !!
— Surbhi (@SurrbhiM) April 7, 2024
– PM Modi 🤣🤣#NoVoteToModi #NoVoteForBJP pic.twitter.com/Bna6MsD8kX
कांग्रेस समर्थक ऋषि शर्मा ने लिखा, ‘मोदी बस इंसानों से और सच्चे पत्रकारों बात नहीं करते बाकि मोदी रोबोट से भी बातें कर लेते हैं! गजब टोपी बाज आदमी है।‘
मोदी बस इंसानों से और सच्चे पत्रकारों बात नहीं करते
— Rishi R,Sharma (@RishiSh27706153) April 4, 2024
बाकि मोदी रोबोट से भी बातें कर लेते हैं!
गजब टोपी बाज आदमी है 😂😂 pic.twitter.com/ZJVzVJOtPX
Rants & Roasts नामक हैंडल ने लिखा, ‘ यह रॉबर्ट कौन है? क्या यह वडेरा से बात किए।‘
Who is Robert? Did he speak with Vadera? pic.twitter.com/yTsXwFn3ve
— Rants&Roasts (@Sydusm) April 10, 2024
कांग्रेस नेता पौल कौशी ने लिखा, ‘क्या उन्हें अब और हमारे प्रधानमंत्री के रूप में सुरक्षित माना जा सकता है?इस आदमी में कुछ गंभीर समस्या दिखाई दे रही है।‘
Is it safe to have him as our PM anymore?
— Paul Koshy (@Paul_Koshy) April 9, 2024
There appears to be some serious problem with this man. pic.twitter.com/D3bYlQco9d
BeatelPret ने लिखा, ‘वो रोबोट कही गोदी मीडिया से गुल्लु @AMISHDEVGAN तो नही था!!‘
वो रोबोट कही गोदी मीडिया से गुल्लु @AMISHDEVGAN तो नही था!! 🤐 pic.twitter.com/HvWXusZGkF
— BeatalPret (@beatalPret) April 9, 2024
X ( ट्विटर) के अलावा यह वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया है।
यह भी पढ़ें: पुलिस हिरासत में युवकों की पिटाई का दो वर्ष पुराना यह वीडियो मेरठ का नहीं है
फैक्ट चेक
हमने दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके बाद हमें यूट्यूब पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चैनल पर 29 मार्च 2024 को प्रसारित उनके और उद्योगपति बिल गेट्स के साथ वार्तालाप का वीडियो मिला। वीडियो के 12 मिनट और 20 सेकंड के आगे पीएम मोदी बिल गेट्स से कहते हैं, ‘ जैसे हमारे यहां बहुत सारी बोलियां है, मैं AI को कहता हूं इन बोलियों को पकड़िए। मैं अपने एस्ट्रोनॉट्स के इंट्रोडक्शन के लिए गया था, तो हमारे एस्ट्रोनॉट्स किस प्रकार से काम करने वाले थे जो रोबोट से मैं बात कर रहा था, मैंने रोबोट्स से काफी बातें की और मैंने देखा की, मैं अलग अलग टोन में अलग अलग लहजा में बोलता था और मैं देख रहा था कि वो मुझे प्रॉपर रिस्पॉन्ड कर रहा था। फिर मैंने उसका नाम बदल करके पूछने की कोशिश की तो फिर उसने रिस्पॉन्ड नहीं किया। तो मैंने कहा कि मैं आपके AI से 3 मिनट 4 मिनट बात किया अभी तक वो मेरी आवाज़ को पहचान नहीं पाया है। जब तक मैं उसका नाम नहीं लेता हूं वो मुझे रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा है। मैं यह चाहता हूं कि वो मेरे आवाज़ को सेंस करें और भले ही मैं उसका नाम ना लूं पर वो मेरे से बात करें। तो उन्होंने काम हम इस पर आगे काम करेंगे।‘
हमने पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित 27 फरवरी 2024 को वीडियो देखा। उस दिन पीएम मोदी ने देश की पहली अंतरिक्ष यात्रा के लिए अगले साल निर्धारित चार वायुसेना पायलट्स से मिले। वीडियो के 18 मिनट 30 सेकंड के आगे पीएम मोदी को रोबोट से बातचीत करते हुए दिखाया गया। पीएम मोदी ने इसरो की रोबोट व्योममित्र से बात करते हुए दिखे, जो अंतरिक्ष में भेजी जाने वाली महिला मानवरूप है, जो इस वर्ष के बाद में अंतरिक्ष में भेजी जाएगी।
निष्कर्ष: कांग्रेस नेताओं और समर्थको द्वारा शेयर किया जा रहा प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी का वीडियो एडिटेड है। प्रधानमंत्री मोदी ने 27 फरवरी को इसरो की रोबोट व्योममित्र के साथ बातचीत की। उन्होंने गगनयान मिशन में शामिल अंतरिक्ष यात्रीयों से मिलकर और अंतरिक्ष परियोजनाओं का समीक्षा किया था।
दावा | पीएम मोदी रोबोट से बात करते हैं। |
दावेदार | कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता |
फैक्ट चेक | भ्रामक |
यह भी पढ़ें: पंजाब के जलियांवाला बाग में EVM के खिलाफ आंदोलन का दावा गलत है