Home अन्य क्या पीएम मोदी ने रोबोट से बात की? जानिए वायरल वीडियो का सच
अन्यराजनीतिहिंदी

क्या पीएम मोदी ने रोबोट से बात की? जानिए वायरल वीडियो का सच

Share
Share

देश में 18वी लोकसभा चुनाव का शंखनाद बज चुका है। तमाम राजनीतिक दलों ने जमीन से लेकर सोशल मीडिया तक अपनी चुनाव प्रचार के अभियान को जारी कर दिया है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं और उनके समर्थकों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी का एक 15 सेकंड का वीडियो वायरल किया जा रहा है। वीडियो में पीएम मोदी कह रहें हैं कि मैंने रोबोट से बात किया। मैंने रोबोट से काफी बातें की और मैं हर बार अलग अलग टोन में बोलता था। मैं हर बार नई चैलेंजेस देता रहता हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह वीडियो उनका उपहास उड़ाने के उद्देश्य से  सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा हैं। 

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ बिना टिप्पणियों के पोस्ट कर रहा हूं।‘

कांग्रेस समर्थक विनी ने लिखा, ‘ये मार्केट में नया आया है। हद है फैंकने की भी।‘

कांग्रेस समर्थक सुरभी ने लिखा, ‘ मैंने रोबोट से बात की- पीएम मोदी।‘

कांग्रेस समर्थक ऋषि शर्मा ने लिखा, ‘मोदी बस इंसानों से और सच्चे पत्रकारों बात नहीं करते बाकि मोदी रोबोट से भी बातें कर लेते हैं! गजब टोपी बाज आदमी है।‘

Rants & Roasts नामक हैंडल ने लिखा, ‘ यह रॉबर्ट कौन है? क्या यह वडेरा से बात किए।‘

कांग्रेस नेता पौल कौशी ने लिखा, ‘क्या उन्हें अब और हमारे प्रधानमंत्री के रूप में सुरक्षित माना जा सकता है?इस आदमी में कुछ गंभीर समस्या दिखाई दे रही है।‘

BeatelPret ने लिखा, ‘वो रोबोट कही गोदी मीडिया से गुल्लु @AMISHDEVGAN तो नही था!!‘ 

X ( ट्विटर) के अलावा यह वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया है।

यह भी पढ़ें: पुलिस हिरासत में युवकों की पिटाई का दो वर्ष पुराना यह वीडियो मेरठ का नहीं है

फैक्ट चेक

हमने दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके बाद हमें यूट्यूब पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चैनल पर 29 मार्च 2024 को प्रसारित उनके और उद्योगपति बिल गेट्स के साथ वार्तालाप का वीडियो मिला। वीडियो के 12 मिनट और 20 सेकंड के आगे पीएम मोदी बिल गेट्स से कहते हैं, ‘ जैसे हमारे यहां बहुत सारी बोलियां है, मैं AI को कहता हूं इन बोलियों को पकड़िए। मैं अपने एस्ट्रोनॉट्स के इंट्रोडक्शन के लिए गया था, तो हमारे एस्ट्रोनॉट्स किस प्रकार से काम करने वाले थे जो रोबोट से  मैं बात कर रहा था, मैंने रोबोट्स से काफी बातें की और मैंने देखा की, मैं अलग अलग टोन में अलग अलग लहजा में बोलता था और मैं देख रहा था कि वो मुझे प्रॉपर रिस्पॉन्ड कर रहा था। फिर मैंने उसका नाम बदल करके पूछने की कोशिश की तो फिर उसने रिस्पॉन्ड नहीं किया। तो मैंने कहा कि मैं आपके AI से 3 मिनट 4 मिनट बात किया अभी तक वो मेरी आवाज़ को पहचान नहीं पाया है। जब तक मैं उसका नाम नहीं लेता हूं वो मुझे रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा है। मैं यह चाहता हूं कि वो मेरे आवाज़ को सेंस करें और भले ही मैं उसका नाम ना लूं पर वो मेरे से बात करें। तो उन्होंने काम हम इस पर आगे काम करेंगे।‘

हमने पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित 27 फरवरी 2024 को वीडियो देखा। उस दिन पीएम मोदी ने देश की पहली अंतरिक्ष यात्रा के लिए अगले साल निर्धारित चार वायुसेना पायलट्स से मिले। वीडियो के 18 मिनट 30 सेकंड के आगे पीएम मोदी को रोबोट से बातचीत करते हुए दिखाया गया। पीएम मोदी ने इसरो की रोबोट व्योममित्र से बात करते हुए दिखे, जो अंतरिक्ष में भेजी जाने वाली महिला मानवरूप है, जो इस वर्ष के बाद में अंतरिक्ष में भेजी जाएगी।

निष्कर्ष: कांग्रेस नेताओं और समर्थको द्वारा शेयर किया जा रहा प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी का वीडियो एडिटेड है। प्रधानमंत्री मोदी ने 27 फरवरी को इसरो की रोबोट व्योममित्र के साथ बातचीत की। उन्होंने गगनयान मिशन में शामिल अंतरिक्ष यात्रीयों से मिलकर और अंतरिक्ष परियोजनाओं का समीक्षा किया था।

दावा पीएम मोदी रोबोट से बात करते हैं।
दावेदारकांग्रेस नेता और कार्यकर्ता
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़ें: पंजाब के जलियांवाला बाग में EVM के खिलाफ आंदोलन का दावा गलत है

Share