Home अन्य दक्षिण भारत में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का दावा भ्रामक, वायरल वीडियो 2 साल पुराना है
अन्यराजनीतिलोकसभा चुनाव 2024हिंदी

दक्षिण भारत में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का दावा भ्रामक, वायरल वीडियो 2 साल पुराना है

Share
Share

देश में लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर भाजपा की प्रचार गाड़ी पर हमले का एक वीडियो वायरल है। वीडियो को शेयर कर इसे दक्षिण भारत का बताया जा रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो दो साल पुराना है।

शक्ति कुमार मेहता ने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘दक्षिण भारत के लोग काफी पढ़े-लिखे और समझदार हैं। मैं इस बात की निंदा करता हूं कि वह भाजपाइयों को पीट रहे हैं।’

दिनेश कुमार ने लिखा, ‘भाजपा के प्रचार की जिस तरह से इस बार धुलाई हो रही है, उससे लगता है भाजपा 400 पार नही सिर्फ 40 सीट जीतेगी’

वहीं समाजवादी प्रहरी ने लिखा, ‘दक्षिण भारत के लोग काफी पढ़े-लिखे और समझदार हैं। मैं इस बात की निंदा करता हूं कि वह भाजपाइयों को पीट रहे हैं।’

यह भी पढ़ें: हरियाणा में भाजपा प्रत्याशी को दौड़ा-दौड़कर पीटने का दावा भ्रामक, वायरल वीडियो 3 साल पुराना है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर यह वीडियो हमें पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी के एक ट्वीट में मिला। 6 अगस्त 2022 को किए गए ट्वीट में भाजपा नेता शुभेंदु ने बताया कि चिनसुराह से टीएमसी विधायक असित मजूमदार ने हुगली में लोकतांत्रिक तरीके से प्रचार कर रहे एक भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई कर दी।

मामले की और जानकारी के लिए हमने कुछ गूगल सर्च किया, इस दौरान हमें Times Now की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 6 अगस्त 2022 की है। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि हुगली जिले के चिनसुराह के खादिनन मोड़ पर तृणमूल विधायक असित मजूमदार और उनके समर्थकों ने बिना किसी बात के रैली में शामिल लोगों की पिटाई कर दी। वहीं TMC ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर धक्का मुक्की का आरोप लागाया।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि दक्षिण भारत में चुनाव प्राचार के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का दावा झूठा है। दरअसल यह वीडियो पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का है जहां टीएमसी के विधायक पर बीजेपी के कार्यकर्ता को पीटने का आरोप लगा था

दावा दक्षिण भारत में चुनाव प्राचार के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हुई मारपीट
दावेदार सामाजवादी प्रहरी, दिनेश कुमार व शक्ति कुमार मेहता
फैक्ट चेक भ्रामक
Share