Home अन्य “कहां गए आपके 15 लाख?” आमिर खान का यह वीडियो एडिटेड है
अन्यलोकसभा चुनाव 2024हिंदी

“कहां गए आपके 15 लाख?” आमिर खान का यह वीडियो एडिटेड है

Share
Share

देश में लोकसभा चुनाव के बीच बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आमिर खान कह रहे हैं कि, ‘भारत का हर नागरिक लखपति है क्योंकि सबके पास काम से कम 15 लाख तो होने ही चाहिए .. क्या कहा आपके अकाउंट में 15 लाख नहीं है.. तो आपके 15 लाख गए कहां ??? तो ऐसे जुमलेबाजों से रहे सावधान नहीं तो होगा तुम्हारा नुकसान।’ हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड निकला।

कांग्रेस नेता हरीश मीना ने एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत का हर नागरिक लखपति है क्योंकि सबके पास काम से कम 15 लाख तो होने ही चाहिए .. क्या कहा आपके अकाउंट में 15 लाख नहीं है.. तो आपके 15 लाख गए कहां ??? तो ऐसे जुमलेबाजों से रहे सावधान नहीं तो होगा तुम्हारा नुकसान, देशहित में जारी’

एक जिज्ञासा है नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘कहां गए आपके 15लाख…?? ये वाला बढ़िया है…!!

डॉ.मनमोहन सिंह के एक सटायर एक्स हैंडल ने लिखा, ‘क्या आपके पास 15लाख नही है ? कहा गए आपके 15लाख रुपए? जुमलेबाजो से सावधान रहे। किसने बनाई ये वीडियो।

IND Story’s ने लिखा, ‘भारत के हर नागरिक लखपति है। क्योंकि सबके पास काम से कम 15 लाख तो होने ही चाहिए! क्या कहा आपके अकाउंट में 15 लाख नहीं है। तो आपके 15 लाख गए कहां ??? तो ऐसे जुमलेबाजों से रहे सावधान। नहीं तो होगा तुम्हारा बड़ा नुकसान।’

शाने अंसारी ने लिखा, ‘अमीर खान ने कहा जुमलो से रहे सावधान’

यह भी पढ़ें: भाजपा की प्रचार गाड़ी देख कर गाली देते हैं लोग? एडिटेड वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर यह वीडियो हमें 30 अगस्त 2016 को सत्यमेव जयते नामक एक टीवी कार्यक्रम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो के टाइटल में लिखा है, ‘सत्यमेव जयते एपिसोड 4 प्रोमो – प्रत्येक भारतीय एक करोड़ का हकदार है!’ इस 35 सेकेंड के वीडियो में आमिर खान ने कहा कि, “दोस्तों अगर आप सोचते है कि भारत एक गरीब देश है तो आप बिल्कुल गलत सोचते हैं, क्योंकि यहाँ का हर एक नागरिक करोड़पति है। हर एक के पास कम से कम एक करोड़ रूपए होने चाहिए…क्या कहा? आपके पास ये रकम नहीं है?…तो कहां गए आपके एक करोड़ रूपए? जानिये इस संडे सुबह 11 बजे।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि आमिर खान का वायरल वीडियो एडिटेड है। यह वीडियो सत्यमेव जयते नामक एक टीवी कार्यक्रम का है, जोकि 7 साल पुराना है। इसमें आमिर खान अपने आगामी एपीसोड की बात कर रहे हैं, जिसमें वह हर भारतीय को एक करोड़ का हकदार बता रहे हैं।

दावा आमिर खान ने 15 लाख को लेकर भाजपा पर साधा निशाना
दावेदारहरीश मीना, IND story’s व अन्य
फैक्ट चेक भ्रामक
Share