देश में लोकसभा चुनाव के बीच बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आमिर खान कह रहे हैं कि, ‘भारत का हर नागरिक लखपति है क्योंकि सबके पास काम से कम 15 लाख तो होने ही चाहिए .. क्या कहा आपके अकाउंट में 15 लाख नहीं है.. तो आपके 15 लाख गए कहां ??? तो ऐसे जुमलेबाजों से रहे सावधान नहीं तो होगा तुम्हारा नुकसान।’ हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड निकला।
कांग्रेस नेता हरीश मीना ने एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत का हर नागरिक लखपति है क्योंकि सबके पास काम से कम 15 लाख तो होने ही चाहिए .. क्या कहा आपके अकाउंट में 15 लाख नहीं है.. तो आपके 15 लाख गए कहां ??? तो ऐसे जुमलेबाजों से रहे सावधान नहीं तो होगा तुम्हारा नुकसान, देशहित में जारी’
भारत का हर नागरिक लखपति है
— Harish Meena (@HarishMeenaINC) April 15, 2024
क्योंकि सबके पास काम से कम 15 लाख तो होने ही चाहिए ..
क्या कहा
आपके अकाउंट में 15 लाख नहीं है..
तो आपके 15 लाख गए कहां ???
तो ऐसे जुमलेबाजों से रहे सावधान
नहीं तो होगा तुम्हारा नुकसान
🇮🇳🇮🇳🇮🇳देशहित में जारी🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/GkhwpbUCfz
एक जिज्ञासा है नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘कहां गए आपके 15लाख…?? ये वाला बढ़िया है…!!
कहां गए आपके 15 लाख…??
— Ek Jigyasa Hai (@EkSawalMaiKaru) April 15, 2024
ये वाला बढ़िया है…!!
😄 pic.twitter.com/xgXnRoBSVg
डॉ.मनमोहन सिंह के एक सटायर एक्स हैंडल ने लिखा, ‘क्या आपके पास 15लाख नही है ? कहा गए आपके 15लाख रुपए? जुमलेबाजो से सावधान रहे। किसने बनाई ये वीडियो।
क्या आपके पास 15 लाख नही है ?
— Dr.Manmohan Singh Satire (@LegendEconomist) April 15, 2024
कहा गए आपके 15 लाख रुपए?
जुमलेबाजो से सावधान रहे । 😂🔥
किसने बनाई ये वीडियो ?👇 pic.twitter.com/yTnzYrjp6W
IND Story’s ने लिखा, ‘भारत के हर नागरिक लखपति है। क्योंकि सबके पास काम से कम 15 लाख तो होने ही चाहिए! क्या कहा आपके अकाउंट में 15 लाख नहीं है। तो आपके 15 लाख गए कहां ??? तो ऐसे जुमलेबाजों से रहे सावधान। नहीं तो होगा तुम्हारा बड़ा नुकसान।’
भारत के हर नागरिक लखपति है।
— IND Story's (@INDStoryS) April 15, 2024
क्योंकि सबके पास काम से कम 15 लाख तो होने ही चाहिए!
क्या कहा आप ,,आपके अकाउंट में 15 लाख नहीं है। तो आपके 15 लाख गए कहां ???
तो ऐसे जुमलेबाजों से रहे सावधान ।
नहीं तो होगा तुम्हारा बड़ा नुकसान ।।
🇮🇳#देशहित_में_जारी🇮🇳#फ़िल्मफ़ेयर_अमीर_खान pic.twitter.com/iUOcqgjZtH
शाने अंसारी ने लिखा, ‘अमीर खान ने कहा जुमलो से रहे सावधान’
अमीर खान ने कहा जुमलो से रहे सावधान #India pic.twitter.com/SrSTQ7zdbG
— Shane Ansari 🇮🇳 (@shane_ansari3) April 15, 2024
यह भी पढ़ें: भाजपा की प्रचार गाड़ी देख कर गाली देते हैं लोग? एडिटेड वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का है
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर यह वीडियो हमें 30 अगस्त 2016 को सत्यमेव जयते नामक एक टीवी कार्यक्रम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो के टाइटल में लिखा है, ‘सत्यमेव जयते एपिसोड 4 प्रोमो – प्रत्येक भारतीय एक करोड़ का हकदार है!’ इस 35 सेकेंड के वीडियो में आमिर खान ने कहा कि, “दोस्तों अगर आप सोचते है कि भारत एक गरीब देश है तो आप बिल्कुल गलत सोचते हैं, क्योंकि यहाँ का हर एक नागरिक करोड़पति है। हर एक के पास कम से कम एक करोड़ रूपए होने चाहिए…क्या कहा? आपके पास ये रकम नहीं है?…तो कहां गए आपके एक करोड़ रूपए? जानिये इस संडे सुबह 11 बजे।“
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि आमिर खान का वायरल वीडियो एडिटेड है। यह वीडियो सत्यमेव जयते नामक एक टीवी कार्यक्रम का है, जोकि 7 साल पुराना है। इसमें आमिर खान अपने आगामी एपीसोड की बात कर रहे हैं, जिसमें वह हर भारतीय को एक करोड़ का हकदार बता रहे हैं।
दावा | आमिर खान ने 15 लाख को लेकर भाजपा पर साधा निशाना |
दावेदार | हरीश मीना, IND story’s व अन्य |
फैक्ट चेक | भ्रामक |