Home अन्य बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक
अन्यहिंदी

बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक

Share
Share

बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने, अमित शाह ने की एससी-एसटी, ओबीसी आरक्षण खत्म करने बात, रवीना टंडन ने किया कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार, गायों से भरे ट्रक का वीडियो, भाजपा समर्थकों द्वारा मस्जिद पर पथराव और राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में दलित-आदिवासी लोगों को आमंत्रित नहीं करने के दावों को शामिल किया है।

1. अमित शाह ने की एससी-एसटी, ओबीसी आरक्षण खत्म करने बात?

तेलंगाना कांग्रेस ने एक्स पर अमित शाह का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले बीजेपी में शामिल एससी, एसटी, ओबीसी अल्पसंख्यक भाई-बहन.. इस वीडियो को देखने के बाद फैसला लें कि बीजेपी को वोट देना है या नहीं। आइए अमित शाह, नरेंद्र मोदी की भाजपा पार्टी को यह कहने के लिए उचित सबक सिखाएं कि अगर वे भारत के संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण के फल का आनंद लेते हुए गर्व और अहंकार के साथ सत्ता में वापस आए तो एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के आरक्षण को हटा देंगे। भाजपाओ हटाओ…देश की बचाओ…आइए हम संविधान द्वारा हमें दिए गए अधिकारों की रक्षा करें। भारत का संविधान पुष्पित-पल्लवित होना चाहिए।’

Source-X

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो एडिटेड है। अमित शाह ने एससी-एसटी, ओबीसी आरक्षण खत्म करने की बात नहीं की है। असल में उन्होंने मुस्लिम आरक्षण को ख़त्म कर एससी-एसटी, ओबीसी को उनका हक़ देने की बात कही है।

2. बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने किया कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार?

कांग्रेस समर्थक जीतू बुरड़क ने एक्स पर रवीन टंडन का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘रवीना टंडन ने कहा इस बार कांग्रेस जीतेगी।’

फैक्ट चेक: अभिनेत्री रवीना टंडन ने लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को वोट देने की अपील नहीं की है। दरअसल, वायरल वीडियो 11 साल पुराना है। तब रवीना टंडन ने गुजरात के वडोदरा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया था।

3. सोशल मीडिया पर कथित गायों से भरे ट्रक का वीडियो भारत का नहीं, बल्कि इराक का है

चरमपंथी सदफ अफरीन ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘तथाकथित पशु प्रेमियों पता लगाओ इन हजारों जानवरों को किस पोर्ट से कहा भेजा जा रहा है? तथाकथित पशु प्रेमियों हिम्मत है तो पूछो मोदी जी से इन जानवरों को कहा भेजा जा रहा है! कहा मर गए फलाना संगठन वाले? अब जानवर प्रेम नही जग रहा क्या?’

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो इराक के बसरा शहर के Umm Qasr पोर्ट से संबंधित है। वीडियो का भारत या अदानी पोर्ट से कोई संबंध नहीं है।

4. भाजपा समर्थकों द्वारा मस्जिद पर पत्थर फेंकने का दावा गलत है

कविता यादव ने एक्स पर एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘AP: कुरनूल ज़िला के कैरुपुला गांव में भाजपा समर्थक एक पुरानी मस्जिद पर पत्थर फैंक रहे हैं। यह है मोदी का नया भारत? यदि अब भी आंखें न खोली तो ये आदमी भारत को पत्थरों और गुफाओं के युग में वापस ले जायेगा’

फैक्ट चेक: भाजपा समर्थकों द्वारा मस्जिद पर पत्थर फेंकने का दावा गलत है। दरअसल यह वीडियो आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हिन्दू नववर्ष के मौके पर मनाये जाने वाले उगादी नाम के त्योहार का है।

5. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में दलित-आदिवासी लोगों को आमंत्रित नही किया गया?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘राम मंदिर और संसद भवन के उद्घाटन में किसी भी दलित, आदिवासी को नहीं देखा गया; 90 प्रतिशत जनसंख्या इसे समझती हैं।‘

फैक्ट चेक:  राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में आदिवासी और दलित समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया और उन्हें यजमान बनाया गया था, साथ ही छत्तीसगढ़ के रामनामी समाज के लोगों को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता दिया गया था।
Share