Home अन्य पुणे में पीएम मोदी की रैली में खाली पड़ी कुर्सियों का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
अन्यराजनीतिलोकसभा चुनाव 2024हिंदी

पुणे में पीएम मोदी की रैली में खाली पड़ी कुर्सियों का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल

Share
Share

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अप्रैल को महाराष्ट्र के पुणे में एक रैली को संबोधित किया। वहीं कांग्रेस द्वारा पुणे में पीएम मोदी की रैली में खाली पड़ी कुर्सियों का वीडियो शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस रैली में लोगों की भीड़ नहीं रही। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी ने लिखा, ‘400 पार का दावा करने वालों को पुणे शहर ने दिया जवाब! पीएम मोदी का पुणे शहर में खाली कुर्सियां से हुआ स्वागत!’

इंडियन यूथ कांग्रेस ने लिखा, ‘400 पार का दावा करने वालों को पुणे शहर ने दिया जवाब! पीएम मोदी का पुणे शहर में खाली कुर्सियां से हुआ स्वागत!’

योगेश सावंत ने लिखा, ‘पुणे में मोदी की सभा में सीटें खाली, मोदी सरकार की वापसी यात्रा शुरू!’

प्रशांत कनोजिया ने लिखा, ‘पुणे में मोदी ने तीन लोकसभा क्षेत्र से लोग बुलाये थे पब्लिक ने जवाब दे दिया है कि वो इंडिया के साथ हैं एंटी इंडिया लोगों के साथ नहीं।’

यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने आरक्षण खत्म करने की बात नहीं की, वायरल वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमें सबसे पहले न्यूज़ एजेंसी ANI के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पुणे में पीएम मोदी की रैली का एक छोटा सा वीडियो मिला। इस रैली के वीडियो में भारी भीड़ को देखा जा सकता है।

वहीं प्रकाश गड़े नाम के एक्स यूजर ने भी इस रैली का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि पुणे में करोड़ों लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की हौसला अफजाई की।

वहीं इसके बाद हमें पुणे में हुई रैली का पूरा वीडियो पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। लगभग एक घंटे के इस वीडियो में 00:49 सेकेंड, 02:17 मिनट, 02:54 मिनट, 20:56 मिनट, 24:27 मिनट, 29:36 मिनट, 38:45 मिनट, 45:49 मिनट व अन्य कई बार लोगों की भीड़ को देखा जा सकता है।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि पुणे में हुई पीएम मोदी की रैली में लोगों भारी भीड़ थी। खाली कुर्सियां ​​दिखाने वाला वीडियो कार्यक्रम खत्म होने और लोगों के जाने के बाद लिया गया था। 

Share