Home अन्य अखिलेश-डिम्पल ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण किया इसीलिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने मूर्ति को धोया? यह दावा भ्रामक है
अन्यलोकसभा चुनाव 2024हिंदी

अखिलेश-डिम्पल ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण किया इसीलिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने मूर्ति को धोया? यह दावा भ्रामक है

Share
Share

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव व डिंपल यादव ने 4 मई को मैनपुरी में एक रोड शो किया। इस बीच सोशल मीडिया पर महाराणा प्रताप की मूर्ति को धुलने का वीडियो सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि मैनपुरी में अखिलेश और डिम्पल यादव द्वारा महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मूर्ति को धुल दिया। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

पत्रकार राजेश साहू ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मैनपुरी में अखिलेश और डिम्पल जी ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाद में मूर्ति को धुल दिया। इस नफ़रत का कोई इलाज़ नहीं।’

शिवराज यादव ने लिखा, ‘कल मैनपुरी में अखिलेश यादव जी के रोड शो के बाद भाजपा के बदतमीज कार्यकर्ताओं द्वारा यादवों को जाति सूचक संबोधन कर मां बहन की गालियां दी गई! जिस महाराणा प्रताप चौक पर अखिलेश जी ने उनकी मूर्ति को मलयार्पित किया था उसको धोया गया। ठीक उसी तरह जैसे सीएम हाउस धोया गया था! मैं इन सबको बता देना चाहता हूं की चुनाव को चुनाव की तरह लड़ा जाए! हम ज़बाब देंगे तो सभी को पिछवाड़े में मिर्ची लगेगी!! इस तरह की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी! पुलिस प्रशासन अगर आपका जमीर जिंदा हो तो इन दुष्ट लोगो पर कार्यवाही करे!’

कांग्रेस नेता डॉ. अरुणेश कुमार यादव ने लिखा, ‘कल मैनपुरी में अखिलेश यादव जी के रोड शो के बाद भाजपा के बदतमीज कार्यकर्ताओं द्वारा यादवों को जाति सूचक संबोधन कर मां बहन की गालियां दी गई! जिस महाराणा प्रताप चौक पर अखिलेश जी ने उनकी मूर्ति को मलयार्पित किया था उसको धोया गया। मैं इन सबको बता देना चाहता हूं की चुनाव को चुनाव की तरह लड़ा जाए! हम ज़बाब देंगे तो सभी को पिछवाड़े में मिर्ची लगेगी!! इस तरह की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी! पुलिस प्रशासन अगर आपका जमीर जिंदा हो तो इन दुष्ट लोगो पर कार्यवाही करे!’

वहीं भीम आर्मी के कार्यकर्ता विनीत गौतम ने लिखा, ‘अखिलेश और डिंपल यादव जी ने महाराणा प्रताप जी की मूर्ति पर मल्यारपन किया तो कुछ ऊंची कास्ट के लोगों ने मूर्ति को पानी से धूल और अखिलेश और सब अहीर समाज को गली गलाउज से ब्यान बाजी की यह वही समाज है जो अपने आप को ऊंचा बताता है यह वही समाज है जो कहता हम जातिवाद नहीं करते’

यह भी पढ़ें: ‘लोगों के कॉल आ रहे हैं कि हम BJP को वोट नहीं देंगे’, सुमित्रा महाजन का यह वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने सबसे पहले समाजवादी पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मैनपुरी में हुई सपा की रैली का पूरा वीडियो देखा। वीडियो में ठीक 01 घंटा 15 मिनट पर देखा जा सकता है कि सपा का रोड महाराणा प्रताप की मूर्ति के पास से गुजर जाता है मगर अखिलेश यादव महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं करते हैं। वहीं इस वीडियो में सपा कार्यकर्ताओं को महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर खड़ा होकर सपा का झंडा हिलाते हुए देखा जा सकता है।

वहीं हमने सपा का आधिकारिक एक्स हैंडल भी खंगाला, जहां हमें मैनपुरी के रोड शो की 12 तस्वीर मिली। मगर इसमें हमें अखिलेश या डिम्पल द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण की एक भी तस्वीर नहीं मिली।

पड़ताल में कुछ कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर हमें अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक मैनपुरी में शनिवार की रात सपा मुखिया अखिलेश यादव का रोड शो खत्म होने के बाद कुछ युवाओं ने हंगामा किया। इस दौरान कुछ युवाओं ने चौराहा पर लगी महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थल पर जमकर नारेबाजी की और वहां पर सपा का झंडा लगाने की कोशिश की। पुलिस ने 100 उपद्रवियों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

इसके बाद हमे एक वीडियो भी मिला। इस वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ युवक समाजवादी पार्टी का झंडा थामे हुए है। युवक जूते पहनकर मूर्ति पर खड़े है, साथ ही महाराणा प्रताप के ऊपर चढ़ने की कोशिश भी करते हैं।

पड़ताल में हमे दैनिक भास्कर की रिपोर्ट भी मिली। रिपोर्ट के बाद सपा कार्यकर्ताओं के बवाल के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा को धोया था।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि अखिलेश यादव द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मूर्ति धोने का दावा गलत है। असल में अखिलेश और डिम्पल ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ही नहीं था। रोड शो के बाद सपा कार्यकर्ताओं जूते पहनकर प्रतिमा पर चढ़ गए थे। इसके बाद प्रतिमा को धोया गया।

Share