सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग वायरल हो रही है। इस कटिंग में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान है। जिसमें उन्होंने कहा है कि देश में 300 आतंकवादी घुसने वाले हैं। सोशल मीडिया पर इस खबर को हाल ही में जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में हुए भारतीय वायुसेना के ऊपर हुए आतंकी हमले से जोड़कर देखा जा रहा है।
गायक और इंडी गठबंधन की समर्थक नेहा सिंह राठौर ने लिखा, ‘नड्डा जी को कैसे पता कि देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं? नड्डा जी कौन सी सुरक्षा एजेंसी के मुखिया हैं? क्या नड्डा जी जानते हैं कि विकास, रोज़गार और महँगाई-नियंत्रण के नाम पर वोट पाना संभव नहीं है? क्या नड्डा जी देश की जनता को डराना चाहते हैं?’
नड्डा जी को कैसे पता कि देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं?
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) May 5, 2024
नड्डा जी कौन सी सुरक्षा एजेंसी के मुखिया हैं?
क्या नड्डा जी जानते हैं कि विकास, रोज़गार और महँगाई-नियंत्रण के नाम पर वोट पाना संभव नहीं है?
क्या नड्डा जी देश की जनता को डराना चाहते हैं?#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/rszlt68z5x
रिस्की यादव ने लिखा, ‘सुबह जेपी नड्डा कहते हैं कि 300 आतंकी देश में घुसने वाले हैं। शाम को जम्मू कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना पर हमला हो जाता है। अगर इसकी कोई भी कड़ी सही साबित होती है तो ये देश के लिए बहुत खतरनाक है।‘
सुबह जेपी नड्डा कहते हैं कि 300 आतंकी देश में घुसने वाले हैं।
— Risky Yadav (@riskyyadav41) May 5, 2024
शाम को जम्मू कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना पर हमला हो जाता है।
अगर इसकी कोई भी कड़ी सही साबित होती है तो ये देश के लिए बहुत खतरनाक है।#Poonch #TerroristAttack #IndianArmy #IndianAirForce #JammuAndKashmir pic.twitter.com/2bKl4kMmdI
चरमपंथी अजहर शेख ने लिखा, ‘@JPNadda को कैसे पता कि देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं? क्या नड्डा सुरक्षा एजेंसी के मुखिया हैं? या नड्डा जानते हैं कि बीजेपी को अब विकास,रोज़गार और महँगाई-नियंत्रण के नाम पर वोट पाना संभव नहीं है.इसलिए जनता को डरा कर वोट हासिल करना चाहते हैं?‘
@JPNadda को कैसे पता कि देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं? क्या नड्डा सुरक्षा एजेंसी के मुखिया हैं? या नड्डा जानते हैं कि बीजेपी को अब विकास,रोज़गार और महँगाई-नियंत्रण के नाम पर वोट पाना संभव नहीं है.इसलिए जनता को डरा कर वोट हासिल करना चाहते हैं? #भाजपा_एक_धोखा_है_हटा_दो_मौका_है pic.twitter.com/ihhxovCdks
— 🇮🇳 अनपढ़ 🇵🇸 🇮🇳ازہر شیخ 🇵🇸 (@Azharshaikh700) May 6, 2024
कैप्टन सूर्यसेन यादव ने लिखा, ‘जेपी नड्डा को कैसे पता कि देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं?नड्डा क्या सुरक्षा एजेंसी के मुखिया हैं। या नड्डा जानते हैं कि बीजेपी को अब विकास, रोजगार और महँगाई-नियंत्रण के नाम पर वोट पाना संभव नहीं है, इसलिए नड्डा देश की जनता को डरा कर वोट हासिल करना चाहते हैं? जिम्मेदार कौन ?‘
जेपी नड्डा को कैसे पता कि देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं?
— Capt.Suryasen Yadav (@PilotSuryasen) May 6, 2024
नड्डा क्या सुरक्षा एजेंसी के मुखिया हैं। या नड्डा जानते हैं कि बीजेपी को अब विकास, रोजगार और महँगाई-नियंत्रण के नाम पर वोट पाना संभव नहीं है, इसलिए नड्डा देश की जनता को डरा कर वोट हासिल करना चाहते हैं?
जिम्मेदार कौन ?? pic.twitter.com/zIWojeZvaH
यह भी पढ़ें: तेलुगु फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन ने कांग्रेस पार्टी का चुनाव प्रचार नहीं किया
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल करने के लिए अख़बार कटिंग को रिवर्स इमेज सर्च किया गया, जिससे दैनिक भास्कर पर प्रकाशित 21 अक्टूबर 2020 की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट, वायरल अख़बार कटिंग से संबंधित दिखती है। रिपोर्ट के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जेपी नड्डा बक्सर में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं।
रिपोर्ट में आगे लिखा है कि नड्डा ने कहा कि आज की रिपोर्ट है कि देश में 300 आतंकवादी घुसने वाले हैं। उन्हें हमारे जवान मारकर गिरा देंगे। जो बचेंगे उन्हें मौत की सजा मिलेगी। सीमा सुरक्षा को आधार बनाते हुए उन्होंने एनडीए गठबंधन को जिताने की अपील की। वहीं इंडिया टुडे द्वारा प्रकाशित अक्टूबर 2020 की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सेना ने कहा था कि लाइन ऑफ़ कंट्रोल से लगभग 250-300 आतंकवादी भारत में घुसने के इंतजार में हैं।
निष्कर्ष: वायरल अख़बार कटिंग अक्टूबर 2020 की है। अक्टूबर 2020 में सेना ने कहा था कि भारत में 300 आतंकी घुसने के फिराक में हैं, जिसका जिक्र भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपनी रैली में कर रहें हैं। इस मामले का हाल ही में वायु सेना के ऊपर हमले और लोकसभा चुनाव 2024 से कोई संबंध नहीं है।
दावा | जेपी नड्डा ने हाल ही में कहा कि कश्मीर में 300 आतंकवादी घुसने वाले है |
दावेदार | नेहा सिंह राठौर एवं अन्य सोशल मीडिया यूजर्स |
फैक्ट चेक | गलत |
यह भी पढ़ें: स्कूल जाती लड़की के अपहरण का वीडियो स्क्रिप्टेड है