Home अन्य मध्यप्रदेश में सवर्णों ने आदिवासी युवक को पीटा? भ्रामक दावे के साथ पुराना वीडियो वायरल
अन्यहिंदी

मध्यप्रदेश में सवर्णों ने आदिवासी युवक को पीटा? भ्रामक दावे के साथ पुराना वीडियो वायरल

Share
Share

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक को उल्टा लटका कर निर्वस्त्र कर बेरहमी से मारा जा रहा है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक आदिवासी युवक को उच्च जाति के लोगों ने मारा है।

इंडी गठबंधन की समर्थक कविता ने X पर लिखा, ‘मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में उच्च जाति के दबंगों द्वारा आदिवासी युवक को नग्न कर उल्टा लटका कर बेरहमी से पीटा गिया। क्या आदिवासी भारतीय नहीं हैं? क्या उन पर जारी अत्याचार यूंही चलता रहेगा?‘

Source-X

चरमपंथी हैंडल द मुस्लिम ने लिखा, ‘लोकेशन : बैतूल,मध्यप्रदेश। आदिवासी युवक को गौ तस्करी के शक में बदमाशो ने नंगा करके पीटा।‘

X हैंडल ट्राइबल आर्मी ने लिखा, ‘मध्यप्रदेश के बैतूल में सामंती सोच के गुंडों ने आदिवासी युवक को बंधक बनाकर कमरे में बंद किया। छत से उल्टा लटकाया। बेल्ट-डंडों से जमकर निर्ममता के साथ पीटा था याद रखना मध्यप्रदेश के आदिवासी भाईओ‘

मंजीत सिंह नौटियाल ने लिखा, ‘हम भी चाहते हैं ये जुल्म का खात्मा हो हम चाहते हैं मिट जाए ये दहसत गर्दी मध्यप्रदेश के बैतूल में सामंती सोच के गुंडों ने आदिवासी युवक को बंधक बनाकर कमरे में बंद किया। छत से उल्टा लटकाया। बेल्ट-डंडों से जमकर निर्ममता के साथ पीटा था याद रखना ।याद रखना सामंती लोगों उनका नेता न तो झुकाने वाला और नहीं रुकने वाला एक-एक जुल्म का हिसाब किया जाएगा जल्द पहुंचूंगा मध्य प्रदेश में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए।‘

पायल गुप्ता ने लिखा, ‘मध्यप्रदेश के बैतूल में सामंती सोच के गुंडों ने आदिवासी युवक को बंधक बनाकर कमरे में बंद किया। छत से उल्टा लटकाया। बेल्ट-डंडों से जमकर निर्ममता के साथ पीटा था याद रखना मध्यप्रदेश के आदिवासी भाईओ।‘

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के इशारे पर सीएम योगी के चेहरे को धुंधला कर दिया गया है? भ्रामक दावे के साथ वीडियो वायरल

फैक्ट चेक

हमने वायरल दावे की पड़ताल करने के मामले से संबंधित कीवर्ड का उपयोग करके गूगल सर्च किया तो दैनिक भास्कर पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। 15 फरवरी 2024 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक आदिवासी युवक को हफ्ता वसूली के लिए पीटा गया था। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सोहराब हुसैन समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

पड़ताल में आगे हमें दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित 15 अप्रैल की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बैतूल में आदिवासी युवक को नंगा कर उल्टा लटकाने और फिर बेल्ट-डंडे से पीटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुरुवार उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी शोहराब हुसैन उर्फ चैंट को भोपाल से गिरफ्तार किया। वहीं सुहैल कपूर को मुलताई और त्रिलोक मासोदकर को बैतूल से पकड़ा है। एक आरोपी रिंकेश चौहान की तलाश में पुलिस जुटी हैं। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मुख्य आरोपी शोहराब हुसैन पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उसे बैतूल से भोपाल जेल भेजा जाएगा।’ आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में पुलिस अधिकारियों पर भी गाज गिरी थी। एसपी सिद्धार्थ चौधरी को हटा दिया गया था और कोतवाली टीआई आशीष सिंह पवार को भी हटा दिया गया था।

निष्कर्ष: वायरल वीडियो नवंबर 2023 का है। मध्यप्रदेश पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

दावामध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आदिवासी युवक को उच्च जाति के लोगों ने मारा है।
दावेदारसोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत का आरक्षण का विरोध करने का वीडियो एडिटेड है

Share