Home अन्य पाकिस्तानी सेना प्रमुख के बेटे के साथ जय शाह के फोटो खिचाने का दावा गलत है
अन्यहिंदी

पाकिस्तानी सेना प्रमुख के बेटे के साथ जय शाह के फोटो खिचाने का दावा गलत है

Share
Share

सोशल मीडिया पर बीसीसीआई सचिव जय शाह और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ एक व्यक्ति की तस्वीर वायरल है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अमित शाह के बेटे जय शाह पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जाविद बाजवा के बेटे के साथ फोटोशूट करा रहे हैं। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा, ‘ये खास फोटो चुनाव के दौरान देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ चुनाव के दौरान आग उगलने वाले गृहमंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह और पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जाविद बाजवा का बेटा दुबई में एक साथ फोटोशूट करा रहे हैं और यहां अमित शाह हिंदू-मुस्लिम का खेल रहे हैं। जनता को मोदी और अमित शाह मूर्ख बनाते हैं।’

सपा नेता याशर शाह ने लिखा, ‘सच या झूठ की पुष्टि नहीं करता मैं लेकिन इस फोटो के बीच वाला लौंडा पाकिस्तानी सेना प्रमुख बाजवा का लौंडा बताया जा रहा है और है लोग कह रहे हैं बायें हाथ पर कोई भारतीय लड़का है। अगर ये सच है तो सोचो कितना बड़ा चादरमोद होगा ये भारतीय लौंडा जो पाकिस्तानी सेना प्रमुख के लड़के की साथ फोटो खींचा रहा है। देशद्रोह के केस में फाँसी होनी चाहिए इसको तो लेकिन अगर ये बीच वाला लौंडा यशराज रौतेला है तो दाहिने वाली महिला को बायें वाले लड़के के साथ फोटो शूट करने की शर्म में ख़ुद फाँसी पर लटक जाना चाहिए।’

लौटन राम निषाद ने एक्स पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जाविद बाजवा के बेटे और अमित शाह के बेटे जय शाह दुबई में एक साथ फोटोशूट करा रहे हैं और यहां पिता हिंदू-मुस्लिम खेल रहा हैं। देश को 8 वर्ष में ही बर्बाद कर के रख दिया। इनकी जगह कोई दूसरा होता तो अब तक गोदी मिडिया मुजरा कर रही होती।’

विकास राही ने लिखा, ‘पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जाविद बाजवा के बेटे और अमित शाह के बेटे जय शाह दुबई में एक साथ फोटोशूट करा रहे हैं और यहां पिता हिंदू-मुस्लिम खेल रहा हैं। देश को 8 वर्ष में ही बर्बाद कर के रख दिया। इनकी जगह कोई दूसरा होता तो अब तक गोदी मिडिया मुजरा कर रही होत’

आप नेता राजीव आनंद ने लिखा, ‘पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जाविद बाजवा के बेटे और अमित शाह के बेटे जय शाह दुबई में एक साथ फोटोशूट करा रहे हैं और यहां पिता लोगों के लिए हिंदू-मुस्लिम खेल खेल रहे हैं… भारतीयों को धोखा देना इनकी फितरत है।’

यह भी पढ़ें: दिल्ली में ‘एक कप के लिए वोटर बिकने’ का दावा गलत है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह तस्वीर हमें 29 अगस्त 2022 को teamurvashirautelaofficial नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर मिला। कैप्शन में इस तस्वीर को एशिया कप 2022 में भारत बनाम पकिस्तान के मैच के समय का बताया गया है। इसके साथ ही इस पोस्ट में जय शाह, उर्वशी रौतेला और यश रौतेला को मेंशन किया है।

पड़ताल में आगे कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें E-24 की एक रिपोर्ट मिली। रक्षाबंधन पर प्रकाशित इस रिपोर्ट में में यश रौतेला को उर्वशी रौतेला का भाई बताया गया है।

Source: E-24

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर में जय शाह के साथ उर्वशी रौतेला का भाई यश रौतेला है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जाविद बाजवा के बेटे के साथ जय शाह के फोटो खीचने का दावा भ्रामक है।

Share