बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने बीजेपी 500 या 1000 वोटों के कम अंतर से करीबन 130 सीट जीतने, बिहार में यात्रियों द्वारा ट्रेन को धक्का देकर स्टार्ट करने, टीडीपी नेता लोकेश ने बीजेपी के खिलाफ फोन हेकिंग का मुद्दा उठाया, संभल में बीजेपी को वोट न करने पर दलित युवक को पीटने और राशन न देने, मिर्जापुर में ईवीएम से छेड़छाड़ के लिए तोड़ी गई बाउंड्री वॉल दावों को शामिल किया है।
1. बीजेपी 500 या 1000 वोटों के कम अंतर से करीबन 130 सीट जीती है?
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा, ‘BJP- 500 से कम के अंतर से 30 सीटें जीतीं। 1000 से कम के अंतर से 100 से अधिक सीटें जीतीं। इन सीटों का विश्लेषण होना चाहिए। इतने कम अंतर में हेरफेर की गुंजाइश होती है, कहने वाले अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सब्यसाची दास को त्यागपत्र देना पड़ा था मतलब यह आँकड़ा संभवत: 240-130 110 भी हो सकता था!‘
फैक्ट चेक: दावे की पड़ताल में पता चला कि कांग्रेस नेताओं और उनके समर्थकों द्वारा किए जा रहे दावे गलत हैं। भारतीय जनता पार्टी ने 500 या 1000 वोटों के कम अंतर से एक भी सीट नहीं जीती है।
2. बिहार में यात्रियों द्वारा ट्रेन को धक्का देकर स्टार्ट करने का दावा भ्रामक है
मनु नाम के यूजर ने एक्स पर एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘धन्यवाद अश्विनी वैष्णव जी, रेलवे के प्रति आपका योगदान भारतीय रेलवे के इतिहास में स्वर्णिम शब्दों में लिखा जाएगा। – 10 वर्षों के व्यापक विकास के बाद नरेंद्र मोदी की डबल इंजन सरकार का परिणाम।’
Thanks @AshwiniVaishnaw ji, your Contribution towards railway will be written in Golden words in history of Indian railways.
— Manu🇮🇳🇮🇳 (@mshahi0024) June 8, 2024
–The Outcome of Narendra Modi double engine govt after 10 yrs of Massive development.pic.twitter.com/rSf2NXCoZf
फैक्ट चेक: दावे की पड़ताल में पता चला कि किऊल जंक्शन स्टेशन पर ट्रेन में आग लगने की वजह से यात्रियों ने बोगी को धक्का देकर अगला किया। यात्रियों द्वारा ट्रेन को धक्का देकर स्टार्ट करने का दावा भ्रामक है।
3. टीडीपी नेता लोकेश ने बीजेपी के खिलाफ फोन हेकिंग का मुद्दा उठाया?
विनी ने X पर लिखा, ‘आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे और टीडीपी विधायक नारा लोकेश ने पेगासस जासूसी मामले की जांच की मांग की है। टीडीपी द्वारा बीजेपी को एक और झटका।‘
BIG BREAKING
— Vini (@dragon_fairy7) June 8, 2024
Andhra CM Chandrababu Naidu’s son and TDP MLA Nara Lokesh has demanded enquiry into Pegasus Snoopgate..
Another shock to BJP by TDP.. pic.twitter.com/nZqeqGFHOz
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि टीडीपी नेता नारा लोकेश आंध्र प्रदेश की पिछली YSRCP सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया है। टीडीपी नेता का दावा है कि जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने पेगासस के माध्यम से टीडीपी नेताओं के फोन टैप किए थे। नारा लोकेश केंद्र सरकार पर फोन हेकिंग का आरोप नहीं लगा रहे हैं।
4. संभल में बीजेपी को वोट न करने पर दलित युवक को पीटने और राशन न देने का दावा गलत है
UP कांग्रेस ने एक्स पर एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘संभल जनपद के हयात नगर कस्बा में कोटेदार बीजेपी को वोट न देने पर दलित समाज के लोगों को धमका रहा है, मारपीट कर रहा है और राशन भी नहीं दे रहा! भाजपा के लोगों ने दलित समाज के लोगों को खरीद लिया है क्या? जो उनको वोट नहीं देगा तो मारा पीटा जाएगा,गाली दी जाएगी। भाजपा के इसी अहंकार की वजह से जनता ने इनको औंधे मुंह गिरा दिया है, लेकिन अभी इससे सीख नहीं मिली है! प्रदेश की जनता भाजपाइयों का ये भी आतंक देख रही है, इसका ऐसा जवाब देगी कि इनका अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।’
संभल जनपद के हयात नगर कस्बा में कोटेदार बीजेपी को वोट न देने पर दलित समाज के लोगों को धमका रहा है, मारपीट कर रहा है और राशन भी नहीं दे रहा!
— UP Congress (@INCUttarPradesh) June 7, 2024
भाजपा के लोगों ने दलित समाज के लोगों को खरीद लिया है क्या? जो उनको वोट नहीं देगा तो मारा पीटा जाएगा,गाली दी जाएगी।
भाजपा के इसी अहंकार की… pic.twitter.com/EItwhWLQUv
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि भाजपा को वोट न करने पर दलित युवक को पीटने और राशन न देने का दावा पूरी तरह गलत है। दरअसल यह मामला मोटरसाइकिल टकराने को लेकर हुए विवाद का था।
5. मिर्जापुर में ईवीएम से छेड़छाड़ के लिए तोड़ी गई बाउंड्री वॉल?
यूपी कांग्रेस ने X पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मिर्जापुर में पॉलीटेक्निक कॉलेज के स्ट्रॉन्ग रूम में घुसकर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की नियत से दीवार तोड़ दी गई। बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी मिर्जापुर भाजपा प्रत्याशी के रिश्तेदार हैं। ऐसे में निष्पक्ष मतगणना संभव नहीं है।चुनाव आयोग तत्काल घटना का संज्ञान ले एवं जिलाधिकारी को मतगणना की प्रक्रिया से हटाकर पारदर्शी मतगणना सुनिश्चित करें।‘
मिर्जापुर में पॉलीटेक्निक कॉलेज के स्ट्रॉन्ग रूम में घुसकर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की नियत से दीवार तोड़ दी गई।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) June 3, 2024
बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी मिर्जापुर भाजपा प्रत्याशी के रिश्तेदार हैं।
ऐसे में निष्पक्ष मतगणना संभव नहीं है।
चुनाव आयोग तत्काल घटना का संज्ञान ले एवं जिलाधिकारी को… pic.twitter.com/m7Y8B8Trej
फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर फैलाया गया दावा निराधार है। मिर्जापुर जिले के जिलाधिकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रिश्तेदार नहीं हैं। साथ ही, मिर्जापुर पॉलिटेक्निक कॉलेज की बाउंड्री वॉल में जो खुली जगह बनाई गई है, वह चुनार विधानसभा क्षेत्र/ बैलेट पेपर की गिनती के लिए उम्मीदवारों के एजेंटों के प्रवेश को सक्षम बनाने के लिए बनाई गई है।