Home अन्य बाप और बेटे ने एक ही लड़की से शादी नहीं की, वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है
अन्यधर्महिंदी

बाप और बेटे ने एक ही लड़की से शादी नहीं की, वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

Share
Share

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दावा किया जा रहा है कि एक बाप और बेटे ने मिलकर एक लड़की की मांग भरी और दोनो बन एक ही लड़की के पति बन गए। इस वीडियो को शेयर कर हिंदू धर्म को नीचा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि हमारी जांच में पता चलता है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है।

चरमपंथी मिश्कत फातिमा ने एक्स पर वीडियो शेयर कर दावा किया, ‘सगे बाप बेटे ने मिलकर भरी लड़की की मांग, दोनो बन गए एक ही लड़की के पति। यह कौन सी प्रथा है और इस शादी से संबंधित रिश्ते अब क्या कहलायेंगे?‘

Aimim नेता मुराद सिद्दकी ने लिखा, ‘सगे बाप बेटे ने मिलकर भरी लड़की की मांग, दोनो बन गए एक ही लड़की के पति। यह कौन सी प्रथा है और इस शादी से संबंधित रिश्ते अब क्या कहलायेंगे?‘

इसके अतिरिक्त यह वीडियो शमसुद्दीन कलाम, मोहम्मद एजाज आलम और नव्या वर्मा द्वारा भी साझा किया गया है। 

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में मुस्लिम युवक के लिंग परिवर्तन के मामले में सांप्रदायिक एंगल नहीं है

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया जिससे हमें अश्वनी पाण्डेय द्वारा संचालित एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला। अश्वनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 04 मार्च 2024 को यह वीडियो साझा किया था और डिस्क्लेमर में लिखा था, ‘यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है। इस वीडियो का किसी भी नस्ल, रंग, वंश, राष्ट्रीय मूल, जातीय समूह पहचान, आयु, धर्म, वैवाहिक या parental स्थिति, शारीरिक या मानसिक विकलांगता, लिंग, यौन रुझान, लिंग पहचान या अभिव्यक्ति का अपमान या बदनामी करने का कोई इरादा नहीं है।‘

Source- Instagram

इसके अलावा हमें अश्वनी पाण्डेय का यूट्यूब चैनल भी मिला। इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल देखने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि अश्वनी पाठक एक कंटेंट क्रिएटर हैं, जो इस तरह की वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाते हैं।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट होता है कि असल में बाप और बेटे ने एक ही लड़की से शादी नहीं की, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है।

Share