मध्य प्रदेश के मुरैना में गौ हत्या करने वाले तीन आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चला कर उनको जमींदोज कर दिया गया। सोशल मीडिया पर इस मामले को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के मुरैना मे बजरंग दल के गुंडों ने गौहत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया, जिसके बाद दो मुस्लिमों के घर को तोड़ दिया गया।
सदफ अफरीन ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मध्य प्रदेश के मुरैना मे बजरंग दल के गुंडों ने गौहत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया, जिसके बाद जफर खान और असगर खान के घर को तोड़ दिए गए! दिलीप सिंह गुर्जर ने 5 मुस्लिम पुरुषों के खिलाफ FIR दर्ज की! और इनके घर तोड़कर इनपर NSA लगाने की मांग की! इतनी नफरत??’
मध्य प्रदेश के मुरैना मे बजरंग दल के गुंडों ने गौहत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया, जिसके बाद जफर खान और असगर खान के घर को तोड़ दिए गए!
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) June 26, 2024
दिलीप सिंह गुर्जर ने 5 मुस्लिम पुरुषों के खिलाफ FIR दर्ज की!
और इनके घर तोड़कर इनपर NSA लगाने की मांग की!
इतनी नफरत??pic.twitter.com/kHfuJisczo
आजम खान पैरोडी ने लिखा, ‘लोकतंत्र कि धज्जिया उड़ाई जा रही है और लगातार भारत मे मुस्लिमो के घर, मकानों पर तरह तरह के झूठे इल्ज़ाम लगाकर बुलडोजर चलाया जा रहा है, मध्य प्रदेश के मुरैना मे 2 मुस्लिम व्यक्ति के घर पर चला बुलडोजर। घर में गौ मांस रखे होने की आरोप मैं व्यक्तियों जफर खान और असगर खान के घरों को अधिकारियों ने ध्वस्त कर दिया, क्योंकि बजरंग दल के सदस्यों ने आरोप लगाया था.. #Note ये कैसे मुस्लिम परिवार के जो इतनी आराम से अपने घर, दुकान, मकानों पर बुलडोजर चलवा लेते है? जब तक कोर्ट आर्डर नहीं देता है तो किसी के बाप कि हिम्मत नहीं है जो बुलडोजर चलवा दे, पर तुम लोग खुद डर जाते हो, ख़ामोशी से जुल्म सहते हो, अरे इन आय हुए बुलडोजर मे क्यू पंचर नहीं कर देते, क्यू इनको वापस भगा देते? जुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाओ, ऐसे तो ये लोग तुम पर दिन पर दिन जुल्म करते ही जा रहे है, नेता जनता का नौकर होता है, ना कि कोर्ट, जज वही हो गया जो दोष जुर्म साबित होने से पहले तुमको सजा देगा इस तरह कि ” ऐसे नेताओं के खिलाफ केस डालो सीधे सुप्रीम कोर्ट मे अब “@JamiatUlama_in कब तक खामोश रहोगे? कब तक मुस्लिमो कि आवाज को दबाओगे?’
लोकतंत्र कि धज्जिया उड़ाई जा रही है और लगातार भारत मे मुस्लिमो के घर, मकानों पर तरह तरह के झूठे इल्ज़ाम लगाकर बुलडोजर चलाया जा रहा है,
— Azam Khan( 𝗽𝗮𝗿𝗼𝗱𝘆 ) (@AzamKhan022) June 26, 2024
मध्य प्रदेश के मुरैना मे 2 मुस्लिम व्यक्ति के घर पर चला बुलडोजर।
घर में गौ मांस रखे होने की आरोप मैं व्यक्तियों जफर खान और असगर खान के घरों को… pic.twitter.com/CKoxoZOBAQ
सबा खान ने लिखा, ‘मध्य प्रदेश के मुरैना में बजरंग दल के गुंडों द्वारा कथित तौर पर गोहत्या का आरोप लगाते हुए उत्पात मचाने के बाद दो मुस्लिम व्यक्तियों जफर खान और असगर खान के घर तोड़ दिए गए। दिलीप सिंह गुर्जर ने 5 मुस्लिम व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी और घरों को तोड़ने तथा मामले में आरोपियों के खिलाफ एनएसए लगाने की मांग की थी। इस बीच इस मामले में 6 गिरफ्तारियां की गई हैं और 2 व्यक्तियों के खिलाफ एनएसए लगाया गया है।’
#Morena : Houses of two Muslim men Jaffar Khan and Asghar Khan were demolished after Bajrang dal goons created ruckus alleging cow slaughter in MP's Morena.
— Saba Khan (@ItsKhan_Saba) June 26, 2024
Dilip Singh Gurjar had filed a FIR against 5 Muslim men and had demanded demolition of houses and to invoke NSA against… pic.twitter.com/UJ7WX84lhG
वहीं फिरदौस फिजा, दी मुस्लिम और मुस्लिम स्पेस समेत कई लोगों ने इसी दावे के साथ इसे शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: बाराबंकी में सीएम योगी के बुलडोजर के कहर का दावा भ्रामक है
फैक्ट चेक
दावे की जांच के लिए हमने मामले से संबंधित कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ETV भारत की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक नूराबाद कस्बे की बंगाली कॉलोनी में स्थित बिगत 21 जून को स्थित समुदाय विशेष द्वारा कच्चे मकान में गोवंश की हत्या करके गोकशी की जा रही थी। तभी घर के अंदर से खून को निकलता देख अनीपाल सिंह गुर्जर ने घर के झांककर देखा, तो तीन-चार लोग गोवंश को काट रहे थे। उसके बाद आरोपियों ने अनीपाल को देख उस पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की लेकिन वह वहां से भाग निकला और थाने पहुंच कर पुलिस से शिकायत की। तब तक मामले की सूचना गौ सेवकों को भी लग चुकी थी। उसके बाद पुलिस और गौ सेवकों ने आरोपियों के घर से दो बोरों में भरे गोवंश के मांस को बरामद किया।
वहीं नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट में नूराबाद पुलिस थाने के प्रभारी ओपी रावत ने कहा कि बुधवार को प्रशासन द्वारा दो आरोपियों के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इसके लिए नोटिस भी जारी किए गए थे लेकिन किसी ने इसका जवाब नहीं दिया, जिसके बाद बुधवार मकानों को तोड़ दिया गया। क्षेत्र के तहसीलदार महेश सिंह कुशवाह ने कहा कि कार्रवाई पहले भी प्रस्तावित थी। ग्राम पंचायत ने आरोपियों को पहले भी नोटिस दिया था। उस समय भी उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया और न ही अतिक्रमण हटाया गया। उसके बाद आरोपियों को 22 जून को फिर से नोटिस दिया गया, लेकिन फिर से उन्होंने न तो जवाब दिया और न ही अतिक्रमण हटाया, जिसके बाद ग्राम पंचायत के आदेश पर पुलिस और जिला प्रशासन की मदद से उनके घरों को तोड़ दिया गया। तहसीलदार ने कहा कि दो घर अवैध रूप से बनाए गए थे और तीसरे घर के निर्माण के लिए आधार तैयार किया गया था।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि आरोपियों के घर से गोमांस मिला था, जिसके बाद उनके अवैध निर्माण को तोड़ा गया है। वहीं अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए पहले से नोटिस दिया गया था।