Home अन्य पीएम मोदी का सूर्यकुमार यादव से बातचीत न करने का दावा गलत है
अन्यहिंदी

पीएम मोदी का सूर्यकुमार यादव से बातचीत न करने का दावा गलत है

Share
Share

भारत ने 17 सालों के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। इस जीत के बाद रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया 4 जुलाई को भारत पहुंची। जहां दिल्ली के हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद टीम इंडिया ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस बीच दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने सभी खिलाडियों से बातचीत की लेकिन सूर्यकुमार यादव से बातचीत नहीं की।

सूर्य समाजवादी ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बहुत दुख हुआ। पीएम मोदी ने सबसे बातचीत की लेकिन मुश्किल कैच पकड़कर मैच जिताने वाले सूर्या भाऊ से बातचीत नही की कोई बात नही अपना सूर्या क्रिकेट प्रेमियों के दिलो में बसता है’

MMM नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘बहुत दुख हुआ। पीएम मोदी ने सबसे बातचीत की लेकिन मुश्किल कैच पकड़कर मैच जिताने वाले सूर्या भाऊ से बातचीत नही की कोई बात नही अपना सूर्या क्रिकेट प्रेमियों के दिलो में बसता है’

यह भी पढ़े: गरीबों के खिलाफ लड़ाई का पीएम मोदी के बयान का वायरल वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमें भारतीय खिलाडियों के साथ पीएम मोदी की मुलाकात का वीडियो उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड़ मिला। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी ने बारी-बारी सभी खिलाडियों से बात की। वीडियो में ठीक 18:50 मिनट पर पीएम मोदी ने हार्दिक पंड्या से बात करते हुए कहा कि आपका आखिरी ओवर तो हिस्टोरिकल हो गया, लेकिन आपने सूर्य को क्या कहा?

इसके बाद सूर्य ने पीएम को बताया कि कैच लेते समय दिमाग में यही था कि बॉल को वापस बाउंड्री के अंदर धकेलना है लेकिन अंत में मैंने बॉल को हवा में उड़ाया और वह हाथ में आ गया। ऐसे कैच के लिए हमने पहले भी पप्रैक्टिस की थी। इसपर पीएम ने पूछा कि क्या ऐसे कैच की भी प्रैक्टिस होती है? इसका जवाब देते हुए कोच राहुल द्रविंड ने बताया कि सूर्य ने अबतक 150-160 कैच लिए हैं। इसके बाद पीएम मोदी और सूर्य के बीच लगभग तीन मिनट तक बातचीत हुई।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि पीएम मोदी का सूर्यकुमार यादव से बातचीत न करने का दावा गलत है। पीएम ने सूर्यकुमार यादव समेत सभी भारतीय खिलाडियों से बात की है।

Share