सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ट्रेन अनियंत्रित होकर प्लेटफार्म पर चढ़ जाती है। इस वीडियो को शेयर कर भारतीय रेल व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि हमारी जांच में पता चलता है कि वायरल वीडियो 9 साल पुराना है।
कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘एक और ट्रेन दुर्घटना!‘
एक और ट्रेन दुर्घटना! pic.twitter.com/kF06Eh4LNF
— Surendra Rajput (@ssrajputINC) July 23, 2024
कांग्रेस नेता महावीर ने लिखा, ‘वाह क्या सीन है ये नही देखा तो क्या देखा एक तरफ संसद में झूठी वाहवाही होती है दूसरी तरफ सरकार की पोल ऐसे खुलती है।यकीनन देश तरक्की कर रहा है‘
वाह क्या सीन है ये नही देखा तो क्या देखा
— Mahaveer (@pintukirtijain1) July 23, 2024
एक तरफ संसद में झूठी वाहवाही होती है दूसरी तरफ सरकार की पोल ऐसे खुलती है।
यकीनन देश तरक्की कर रहा है #TrainAccident #HappyBirthdaySuriya pic.twitter.com/Q4IwPHgLga
विकी ने लिखा, ‘रेल मंत्री “अश्विनी वैष्णव” जी ये वीडियो देखिए गजब का वीडियो है! पता ही नहीं चल रहा है स्टेशन है या सर्कस का कोई शो आप बताएं कृपया, भारतीय रेलवे में आखिर क्या चल रहा है?‘
रेल मंत्री "अश्विनी वैष्णव" जी ये वीडियो देखिए गजब का वीडियो है! पता ही नहीं चल रहा है स्टेशन है या सर्कस का कोई शो आप बताएं कृपया, भारतीय रेलवे में आखिर क्या चल रहा है? @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @NATIONAL_RAAA @EasternRailway #IndianRailways #RailwayApprentice pic.twitter.com/UUujORg1BL
— VIcky (@Raga_No1) July 22, 2024
कांग्रेस नेता दलबीर सिंह रंधावा ने लिखा, ‘अरे क्या सीन है 🤦? #NARINDRAMODI जी संसद में वाह वाह कर रहे हैं ईयर 5 दिन में 5 बडे रेल हादसे तो जिम्मेदार कौन? देश तरक्की के रास्ते पर चल रहा है।‘
अरे क्या सीन है 🤦? #NARINDRAMODI जी संसद में वाह वाह कर रहे हैं ईयर 5 दिन में 5 बडे रेल हादसे तो जिम्मेदार कौन? देश तरक्की के रास्ते पर चल रहा है 🥺🎯 #TrainAccident #HappyBirthdaySuriya @GAURAVPANDHI @SHADOWSAKSHI @RAGA_NO1 @SILWALABHIMANYU @randeep_nabha @777parakash pic.twitter.com/m0vjcoxGSX
— DALBIR SINGH RANDHAWA (@dalbir_randhaw) July 23, 2024
पायल साहू ने लिखा, ‘देश में बढ़ते रेल हादसे चिंता का विषय हैं, रेलमंत्री। यह स्टेशन है या सर्कस शो, बताइए रेलवे में क्या चल रहा है?‘
The increasing railway accidents in the country are a matter of concern, #Railway Minister.
— Payal Shahu (@payal_shahu62) July 23, 2024
Is this a station or a circus show, tell me what is going on in the Railways?#TrainAccident #Budget2024 #KritikaMalik #BigBreaking #NirmalaSitharaman pic.twitter.com/9DkwznrER3
यह भी पढ़ें: बरेली में छात्र को पीटने के मामले में सांप्रदायिक एंगल नहीं है
फैक्ट चेक
वायरल दावे की जांच के लिए वीडियो के एक फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया गया, जिसके बाद हमें यूट्यूब पर बीबीसी न्यूज़ द्वारा प्रसारित 29 जून 2015 का वीडियो मिला। वीडियो के विवरण में लिखा था, ‘मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन प्लेटफार्म से आगे निकल गई और कई लोगों को घायल कर दिया। चर्चगेट स्टेशन पर अधिकारियों द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि ट्रेन बफर्स से टकराई और आंशिक रूप से प्लेटफार्म पर चढ़ गई। इस हादसे में पांच यात्री घायल हो गए और रविवार को हुई इस दुर्घटना के बाद ट्रेन सेवाएं कुछ समय के लिए बाधित रहीं। रेलवे अधिकारियों ने इस घटना के लिए ‘मानवीय त्रुटि’ को जिम्मेदार ठहराया है।‘
यूट्यूब वीडियो से मिली जानकारी के बाद हमने संबंधित कीवर्ड्स के माध्यम से गूगल सर्च किया, जिससे आजतक द्वारा प्रकाशित 28 जून 2015 की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, ‘मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर तकनीकी खराबी के चलते एक लोकल ट्रेन अपने निर्धारित स्थान पर रुकने के बजाय स्टॉपर से टकरा गई और प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन का ड्राइवर समय रहते ब्रेक नहीं लगा पाया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।‘ रिपोर्ट में आगे लिखा है, ‘अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित लाइन पर आने के बाद गाड़ी की स्पीड अनियमित हो गई थी, तभी ब्रेक लग जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हादसे की जांच की जा रही है, प्रथम दृष्टया सुपरवाइजर और मोटरमैन को दोषी माना जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने तक दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है।‘
निष्कर्ष: वायरल वीडियो 9 साल पुराना है, जब मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर ट्रेन बफर्स से टकराई और आंशिक रूप से प्लेटफार्म पर चढ़ गई थी।