Home अन्य बैंक मैनेजर को थप्पड़ मारने वाला शख्स BJP नेता नहीं है
अन्यराजनीतिहिंदी

बैंक मैनेजर को थप्पड़ मारने वाला शख्स BJP नेता नहीं है

Share
Share

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक शख्स एक कर्मचारी को थप्पड़ मारता दिख रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि थप्पड़ मारने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नेता है और वह एक बैंक मैनेजर को थप्पड़ मार रहा है। हालांकि हमारी जांच में यह दावा भ्रामक पाया गया है।

कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने लिखा, ‘यह सत्ता का नेता मयूर बताया जा रहा है! इसने बैंक मैनेजर को थप्पड़ ही नहीं मारा बल्कि पूरे बैंक कर्मचारियों को मारा है! क्या ये है भाजपा सरकार?‘

आईएनसी न्यूज़ ने लिखा, ‘ये हरामी BJP का नेता है जो कि एक बैंक मैनेजर को थप्पड़ मार रहा है। BJP वालो को सबक सिखाना जरुरी हो गया है।‘

कांग्रेस समर्थक रविन्द्र कपूर ने लिखा, ‘एक भाजपा नेता में एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक मैनेजर को थप्पड़ मारने की हिम्मत है। घमंडी भाजपा को जल्द ही सबक सिखाया जाना चाहिए।‘

ध्रुव राठी सटायर ने लिखा, ‘एक भाजपा नेता ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक मैनेजर को थप्पड़ मारने का दुस्साहस किया। अहंकारी भाजपा को जल्द ही सबक सिखाया जाना चाहिए।‘

संदीप खासा ने लिखा, ‘इस भाजपा नेता ने बैंक मैनेजर को थप्पड़ मारा। अहंकारी भाजपा को जल्द ही सबक सिखाना चाहिए।‘

डाक्टर कृष्णा अबरार ने लिखा, ‘एक भाजपा नेता लगातार बैंक मैनेजर को थप्पड़ मार रहा है। भाजपा नेताओं को सत्ता का नशा चढ़ा हुआ है।‘

सुरभि ने लिखा, ‘एक भाजपा नेता कैमरे के सामने सार्वजनिक रूप से एक बैंक मैनेजर को थप्पड़ मार रहा है। घृणित व्यवहार, धन और सत्ता के नशे में चूर।‘

कांग्रेस नेता नताशा शर्मा ने लिखा, ‘भाजपा नेता में एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक मैनेजर को थप्पड़ मारने की हिम्मत है। घमंडी भाजपा को जल्द ही सबक सिखाया जाना चाहिए।‘

यह भी पढ़ें: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद SEBI के एक्स अकाउंट को लॉक करने का दावा गलत है

फैक्ट चेक

वीडियो के फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च करने के बाद हमें My Pune Pulse और tv 9 मराठी पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, ‘जालना के वरुड बुद्रुक गांव में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में स्वाभिमानी शेतकरी संघटना के सदस्यों ने एक बैंक मैनेजर पर हमला किया। इस घटना का कारण यह बताया गया कि बैंक मैनेजर ने किसानों, दूध, आवास और विधवाओं को मिलने वाली विभिन्न सब्सिडियों को रोक दिया था। इस स्थिति का विरोध जताने के लिए स्वाभिमानी शेतकरी संघटना के सदस्यों ने बैंक में घुसकर हंगामा किया।’

Source- My Pune Pulse

हमने मयूर बोर्डे का फेसबुक अकाउंट भी देखा, जहां उन्होंने स्वाभिमानी शेतकरी संघटना से जुड़ने का दावा किया है और स्वाभिमानी शेतकरी संघटना के नेता राजू शेट्टी के साथ अपनी तस्वीर भी पोस्ट की है।

Source- Facebook

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि बैंक मैनेजर को थप्पड़ मारने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी का नेता नहीं, बल्कि स्वाभिमानी शेतकरी संघटना का नेता है।

Share