Home अन्य आईआईटी-बीएचयू गैंगरेप के आरोपियों को जमानत मिलने पर बीजेपी नेता द्वारा केक काटकर स्वागत करने का दावा गलत है
अन्यराजनीतिहिंदी

आईआईटी-बीएचयू गैंगरेप के आरोपियों को जमानत मिलने पर बीजेपी नेता द्वारा केक काटकर स्वागत करने का दावा गलत है

Share
Share

वाराणसी के आईआईटी-बीएचयू में बीटेक छात्रा से गैंगरेप के दो आरोपी 7 महीने बाद रिहा हो गए। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी कुणाल पांडेय और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान को सशर्त जमानत दी। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता के साथ केक काटते हुए आरोपियों की तस्वीर वायरल है। इस तस्वीर के साथ दावा है कि आरोपियों की रिहाई की खुशी में बनारस से भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आरोपियों के साथ केक काटकर उनका स्वागत किया।

विनोद कापरी ने लिखा, ‘नरेंद्र मोदी की सेना’

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अरुणेश कुमार यादव ने लिखा, ‘मोदीजी की सेना बनारस के IIT-BHU में बीटेक सेकेंड ईयर की छात्रा के साथ गैंगरेप के दो अभियुक्त बेहद संगीन धाराओं के बावजूद सात महीने में ही जमानत हो गई।घर लौटने पर अभियुक्तों का स्वागत किया गया। कुणाल पांडेय और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान के मुंह पर केक मल रहे बीजेपी के पदाधिकारी। चेहरे की खुशी देखि’

सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘ये दरिंदे जश्न मना रहे हैं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में IIT की छात्रा के साथ गैंगरेप करने वाले दरिंदो को उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी। बीजेपी में खुशी की लहर। केक काटकर बीजेपी के पदाधिकारी जश्न मना रहे हैं। आज उस छात्रा के दिल पर क्या गुजर रही होगी। योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए।’

सदफ आफरीन ने लिखा, ‘देश में एक तरफ जहां कोलकाता रेप–मर्डर केस को लेकर ज़बरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है! वहीं प्रधानमंत्री मोदी जी के संसदीय क्षेत्र बनारस के IIT-BHU की छात्रा के साथ गैंगरेप करने वाले तीन में से 2 आरोपी “कुणाल पांडेय और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान” को 7 महीने में ही ज़मानत पर रिहा कर दिया गया! घर लौटने पर इन आरोपियों का स्वागत किया गया, केक कटवाया गया, जैसे कि मेडल जीतकर आए हो! जिस देश मे बलात्कारियों को ऐसे सम्मान मिलता रहेगा, वहाँ महिला सुरक्षा की बात करना सिर्फ और सिर्फ मज़ाक है! हौसला बढ़ाया जा रहा बलात्कारियों का! आप लोग अपनी बच्चियों को बचाकर और छुपाकर रखे, क्यूं कि बलात्कारियों को खुला छोड़ दिया जा रहा है!’

नेहा सिंह राठौर ने लिखा, ‘BHU गैंगरेप के आरोपी जमानत पर बाहर आये हैं. केक काटकर स्वागत किया गया. उनके यहाँ कल्चर है. और आप..! आप अपनी बेटी बचाइए!’

सायमा ने लिखा, ‘ये हमेशा दोषियों का स्वागत क्यों करते हैं? संस्कार!’

आप नेता नरेश बाल्यान ने लिखा, ‘ये नया भारत है। जिस दोनो दरिंदो के मुंह पर केक रगड़ा जा रहा है उन दोनो दरिंदो ने बनारस के IIT-BHU में बीटेक सेकेंड ईयर की छात्रा के साथ बंदूक के दम पर गैंगरेप कर विडियो भी बनाया था, आज ये दोनो दरिंदे UP सरकार की लचर पैरवी के कारण जेल से छूट गए, और जो केक लगा रहा है दोनो के मूंह पर वो बनारस से भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव है। इन्ही के दम पर तीनो बलात्कारी 2 महीने तक बचते रहे। दो अभियुक्त बेहद संगीन धाराओं के बावजूद सात महीने में ही जमानत हो गई। घर लौटने पर अभियुक्तों का स्वागत किया गया। कुणाल पांडेय और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान के मुंह पर केक मल रहे बीजेपी विधायक के चेहरे की खुशी देखिए। खैर विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी किसी बेटी के पिता होंगे, किसी बहन के भाई होंगे, किसी मां के बेटे होंगे, किसी पत्नी के पति होंगे, बस इंसान नही होंगे ये।’

जाकिर अली त्यागी ने लिखा, ‘गैंगरेप में शामिल था माँ बाप का नाम रौशन किया है इसलिए केक काटकर स्वागत होना चाहिए! IIT BHU की छात्रा के साथ गैंगरेप को अंजाम देने वाले बलात्कारी जेल से रिहा होने के बाद घर पहुंचे तो परिजनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उनका स्वागत किया है, भाजपा के कार्यकर्ता उनके घर केक लेकर पहुंचे और ज़बरदस्त स्वागत किया, इस स्वागत में परिजनों की ख़ुशी का ठिकाना नही है क्योंकि उनके बेटों ने एक लड़की के साथ बलात्कार कर उनका सिर ऊंचा कर दिया है, नाम रौशन किया है अब वह सीना तानकर चल सकते है!’

कविश अजीज ने लिखा, ‘BHU गैंगरेप के आरोपी जब घर पहुंचे तो केक काटकर उनका स्वागत किया गया। और आप उम्मीद करते हैं कि हमारे देश में बेटियां महफूज रहेंगी’

वहीं सांसद प्रिया सरोज, ममता त्रिपाठी, काव्या, हारून खान, ध्रुव राठी पैरोडी, समाजवादी पार्टी मीडिया सेल, बिट्टू शर्मा, डॉ. लक्ष्मण यादव, रियाहाहा कमेंट्री, वसीम अकरम त्यागी, प्रतिक पटेल, विक्रम, मिराज हुसैन, जूही सिंह, जगदीश झा, पंकज चतुर्वेदी, ऋतू गुर्जर और नीरज झा ने भी यही दावा किया है।

यह भी पढ़ें: टाइम्स स्क्वायर पर लगी एमके स्टालिन की वायरल तस्वीर एडिटेड है

फैक्ट चेक

अपनी पड़ताल में हमे इस घटना से सम्बंधित अमर उजाला की रिपोर्ट मिली। 31 अगस्त को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक आईआईटी बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। आरोपी कुणाल पांडेय और उसका साथी आनंद चौहान उर्फ अभिषेक चौहान जमानत पर जिला जेल से बाहर आ गए। एक अन्य आरोपी सक्षम पटेल फिलहाल जेल में है। उसकी जमानत अर्जी पर 16 सितंबर को सुनवाई होनी है।

पड़ताल में आगे हमे पता चला कि वायरल तस्वीर में वाराणसी के कैंट से भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव हैं। उनके गले में मास्क लटका हुआ है। इसके बाद हमने विधायक से सम्पर्क किया। उन्होंने हमे बताया कि यह तस्वीर पुरानी है। कोविड के वक्त पार्टी कार्यकर्त्ता का जन्मदिन मनाया था।

Source: Instagram

इसके बाद हमने सौरभ श्रीवास्तव का इन्स्टाग्राम अकाउंट खंगाला। इस दौरान वायरल तस्वीर हमें सौरभ श्रीवास्तव के इंस्टाग्राम अकाउंट मिली। उन्होंने इस तस्वीर को 12 जुलाई 2021 को पोस्ट किया था। सौरभ श्रीवास्तव ने कैप्शन में भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष श्री मधुकर चित्रांश व युवा कार्यकर्ता सक्षम सिंह पटेल को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि आईआईटी-बीएचयू गैंगरेप के आरोपियों का बीजेपी नेता द्वारा केक काटकर स्वागत करने का दावा गलत है। वायरल तस्वीर करीबन 3 साल पुरानी हैं।

Share