सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम बुजुर्ग को पीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति गुस्से में बुजुर्ग का चश्मा निकाल कर फेंक देता है। वहीं उसके बाद वह उसकी पिटाई करता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
आशुतोष यादव ने लिखा, ‘”हमारा हिंदू धर्म हमें यह नहीं सिखाता” ये क़ायर जो भी है बहुत नींच और गिरा हुआ इंसान है, एक बुज़ुर्ग को कैसे पीट रहा है, दाढ़ी टोपी दिखी नहीं की अंदर का शैतान जाग गया!’
"हमारा हिंदू धर्म हमें यह नहीं सिखाता"
— ASHUTOSH YADAV ♐ (@Ashutosh88Yadav) September 12, 2024
ये क़ायर जो भी है बहुत नींच और गिरा हुआ इंसान है, एक बुज़ुर्ग को कैसे पीट रहा है,
दाढ़ी टोपी दिखी नहीं की अंदर का शैतान जाग गया! #MGWindsorEV Pooja "गुर्जर समाज" #BanWAQF #KBCGlobalLimited #CJIDYChandrachud #नारी_विरोधी_समाजवादी pic.twitter.com/RomcOAB9lS
करिश्मा अजीज़ ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ये क़ायर जो भी है बहुत नींच और गिरा हुआ इंसान है, एक बुज़ुर्ग को कैसे पीट रहा है, उनका चश्मा तोड़ दिया, दाढ़ी टोपी दिखी नहीं की अंदर का शैतान जाग गया! ऐसे लोग अपने घर में अपने माँ बाप के साथ भी यही करते होंगे, वृद्धाआश्रम में ही पलते होंगे!’
ये क़ायर जो भी है बहुत नींच और गिरा हुआ इंसान है, एक बुज़ुर्ग को कैसे पीट रहा है, उनका चश्मा तोड़ दिया, दाढ़ी टोपी दिखी नहीं की अंदर का शैतान जाग गया!
— Karishma Aziz (@karishma_aziz97) September 12, 2024
ऐसे लोग अपने घर में अपने माँ बाप के साथ भी यही करते होंगे, वृद्धाआश्रम में ही पलते होंगे! pic.twitter.com/81c0TYKW1O
बिट्टू शर्मा ने लिखा, ‘एक मुस्लिम बुजुर्ग को पीटने वाला, चश्मा तोड़ने वाला, कहाँ का पता करो, एक FIR करनी बनती है इसपे’
एक मुस्लिम बुजुर्ग को पीटने वाला, चश्मा तोड़ने वाला, कहाँ का पता करो,
— BITTU SHARMA- بٹو شرما (@common000786Om) September 12, 2024
एक FIR करनी बनती है इसपे 😡
pic.twitter.com/ovjE9XxyKf
जुबैर के पैरोडी अकाउंट ने लिखा, ‘महाराष्ट्र के train वाले बुजुर्ग का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि ये दूसरा video सामने आ रहा है जिसमें एक विशेष समाज का आदमी मुस्लिम बुजुर्ग को बुरी तरह पीट रहा है क्या इस की गिरफ्तारी होगी RT करो गिरफ्तारी की मांग करो’
महाराष्ट्र के train वाले बुजुर्ग का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि ये दूसरा video सामने आ रहा है जिसमें एक विशेष समाज का आदमी मुस्लिम बुजुर्ग को बुरी तरह पीट रहा है
— Zubair (@Zubair99778) September 12, 2024
क्या इस की गिरफ्तारी होगी RT करो गिरफ्तारी की मांग करो https://t.co/d8XNdtRBP1
वहीं एमिलिया, अश्विनी सोनी, फरहा खान व टुडे महाराष्ट्र ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: अमरोहा में स्कूल प्रिंसिपल के बीजेपी में शामिल होने का दावा गलत है
फैक्ट चेक
पड़ताल में हमने रिवर्स सर्च टूल का इस्तेमाल किया तो Voice 7 News नाम कि बांग्लादेशी न्यूज़ वेबसाइट पर 13 सितम्बर को प्रकाशित इस मामले की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो बांग्लादेश के बरगुना का है। वीडियो में बुजुर्ग को पीटने वाला व्यक्ति बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नेता फारूक मोल्ला का बेटे शॉन मोल्ला है। जिसने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ के पूर्व कमांडर हारून पर हमला किया। पीड़ित हारून बरगुना सदर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया, जिसमें शॉन मोल्ला और दो-तीन अन्य अज्ञात व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया।
दावा | एक विशेष समाज का आदमी मुस्लिम बुजुर्ग को बुरी तरह पीट रहा है। |
दावेदार | करिश्मा अजीज, बिट्टू शर्मा, अश्विनी सोनी व अन्य |
निष्कर्ष | बुजुर्ग को पीटने की घटना में सांप्रदायिक एंगल नहीं है। यह वीडियो बांग्लादेश का है। जहां बीएनपी नेता फारूक मोल्ला के बेटे ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ के पूर्व कमांडर हारून को पीटा था। |