उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो बदमाशों द्वारा एक युवक की पीट पीटकर हत्या का वीडियो वायरल है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कोर्ट में आरोपियों ने गवाही देने से रोकने के लिए साहिल नामक मुस्लिम युवक की हत्या कर दी। हालांकि हमारी पड़ताल में मृतक साहिल हिंदू निकला।
अली सोहराब ने एक्स पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश: कानपुर में साहिल नामक मुस्लिम युवक की बीच सड़क पर डंडे से पीट-पीटकर हत्या, साहिल की बहन मुस्कान एक मुकदमे में गवाह थी, 24 सितंबर को गवाही होनी थी… विवेक, विक्रम और विनय धमकी दे रहे थे, कल ही साहिल और उसकी बहन मुस्कान ने पुलिस स्टेशन में शिकायत की और सुरक्षा की मांग की और आज इससे बौखलाए आरोपियों (विवेक, विक्रम, विनय आदि…) ने साहिल को उसके घर से बाहर निकालकर मार डाला…’
उत्तर प्रदेश: कानपुर में साहिल नामक मुस्लिम युवक की बीच सड़क पर डंडे से पीट-पीटकर हत्या, साहिल की बहन मुस्कान एक मुकदमे में गवाह थी, 24 सितंबर को गवाही होनी थी…
— Ali Sohrab (@007AliSohrab) September 21, 2024
विवेक, विक्रम और विनय धमकी दे रहे थे, कल ही साहिल और उसकी बहन मुस्कान ने पुलिस स्टेशन में शिकायत की और सुरक्षा की मांग… pic.twitter.com/78GHHKlow7
दी मुस्लिम नाम के एक्स हैंडल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘लोकेशन : कानपुर, यूपी साहिल नामक मुस्लिम युवक को घर से निकलकर पीट पीटकर हत्या कर दी गई। साहिल की बहन मुस्कान एक मुकदमे में गवाह थी। 24 सितंबर को गवाही होनी थी। नशीले पदार्थ के तस्कर विवेक, विक्रम और विनय उन्हें धमका रहे थे। कल ही पीड़ित भाई-बहन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इससे गुस्साए आरोपियों ने साहिल को घर से खींचकर उसकी हत्या कर दी।’
राशिद ने लिखा, ‘उत्तर-प्रदेश कानपुर :- साहिल नामक मुस्लिम युवक कि घर के बाहर बीच सड़क पर डंडों से पीट-पीटकर ह’त्या कर दी गई। साहिल की बहन मुस्कान एक मुकदमे में गवाह थी। 24 सितंबर को उसकी गवाही होनी थी। नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले विवेक, विक्रम और विनय धमकी दे रहे थे। कल ही पीड़ित भाई-बहन ने पुलिस स्टेशन में शिकायत की। इससे बौखलाए आरोपियों ने साहिल को उसके घर से बाहर निकालकर मार डाला।’
नेशन मुस्लिम ने लिखा, ‘कानपुर.. साहिल नामक मुस्लिम ब्यक्ति को खुलेआम बीच सड़क पर डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। कैसा रामराज्य आ गया जो दलितों और मुसलामानों को जीने नहीं देता!!’
कानपुर..
— NATION MUSLIM 🇾🇪 (@AmjadAsR) September 21, 2024
साहिल नामक मुस्लिम ब्यक्ति को खुलेआम बीच सड़क पर डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
कैसा रामराज्य आ गया जो दलितों और मुसलामानों को जीने नहीं देता!! pic.twitter.com/rfLSeKnILV
वहीं तरन्नुम बानो, अरसलान और सद्दाम हुसैन ने भी मृतक युवक साहिल को मुस्लिम बताया है।
यह भी पढ़ें: नवादा में दलितों के घरों में आग लगाने के मामले में जातिगत एंगल नहीं है
फैक्ट चेक
दावे की जांच के लिए हमने मामले से जुड़े कीवर्ड का उपयोग करके गूगल सर्च किया, जिसमें हमें जागरण द्वारा प्रकाशत एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के अनुसार मोहिनी पांच बच्चों व भाई साहिल, शरद और उसकी पत्नी के साथ रहती हैं। तीन बहनों सोनी, मुस्कान और मोनी शादी के बाद ससुराल में रहती हैं। मुस्कान ने बताया कि पुरानी रंजिश में जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर के भाइयों ने साथियों के साथ शुक्रवार शाम दबौली सब स्टेशन के पास बीच सड़क साहिल की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपितों के खिलाफ मृतक की बहन को एक मुकदमे में गवाही देनी थी, जिसे रोकने का दबाव बना रहे थे। मृतक की बहन मुस्कान की तहरीर पर गोविंद नगर थाने में पांच नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया।
वहीं एक्स पर पुलिस कमिश्नरेट कानपुर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल ने एक पोस्ट कर इस ममाले की एफआईआर कॉपी शेयर की है। एफआईआर में मृतक का पूरा नाम साहिल पासवान पुत्र लालता प्रसाद है। वहीं इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दावा | कानपुर में कोर्ट में गवाही देने से मना करने पर साहिल नामक मुस्लिम युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। |
दावेदार | दी मुस्लिम, राशिद, नेशन मुस्लिम व अन्य |
निष्कर्ष | मृतक साहिल मुस्लिम नहीं, हिंदू है। उसका पूरा नाम साहिल पासवान है। |