Home राजनीति ईवीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का वायरल वीडियो पुराना है
राजनीति

ईवीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का वायरल वीडियो पुराना है

Share
Share

सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में जुटे लोगों द्वारा प्रदर्शन का एक वीडियो वायरल है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि चुनाव आयोग के खिलाफ भारत में बड़ा जनआंदोलन होने जा रहा है। हालंकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

मनोज मूलनिवासी ने एक्स पर लिखा, ‘चुनाव आयोग के खिलाफ भारत में बड़ा जनआंदोलन होने जा रहा है कितने साथ है ??????’

लक्ष्मण चौधरी ने लिखा, ‘चुनाव आयोग के खिलाफ भारत में बड़ा जनआंदोलन होने जा रहा है कितने साथ है ??????’

शौर्यभान ने लिखा, ‘चुनाव आयोग के खिलाफ भारत में बड़ा जनआंदोलन होने जा रहा है कितने साथ है ??????’

वहीं ध्रुव राठी पैरोडी और रविंदर कपूर ने भी इसी दावे के साथ इसे शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: माँ-बेटे की शादी का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के अलग-अलग स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान वायरल वीडियो से ही मिलता-जुलता एक वीडियो हमें OHeraldo Goa नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। 31 जनवरी 2024 को अपलोड इस वीडियो के मुताबिक यह प्रदर्शन दिल्ली के जंतर-मंतर पर ईवीएम के खिलाफ किया गया था।

पड़ताल में आगे हमें 31 जनवरी 2024 को प्रकाशित अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के विरोध में जंतर-मंतर पर भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी समेत 22 संगठनों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, बिहार समेत अन्य राज्यों से हाथों में ईवीएम हटाओ के बैनर लेकर जुटे थे। सभी संगठनों ने सभी चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग की।

दावा चुनाव आयोग के खिलाफ भारत में बड़ा जनआंदोलन होने जा रहा है कितने साथ है।
दावेदार मनोज, लक्ष्मण और सूर्यभान
निष्कर्षयह वीडियो 8 माह पुराना है, दिल्ली के जन्तर मंतर पर ईवीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था। हाल ही में ऐसा कोई प्रदर्शन नहीं हुआ है।

Share