Home अन्य बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक
अन्य

बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक

Share
Share

बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने कमरे में नोटों की गड्डियों का वायरल वीडियो, अयोध्या में साधुओं द्वारा लड़की से छेड़छाड़, एक हिंदू लड़के की दो सगी बहनों से शादी और सूरत में व्यापारी संघ द्वारा BJP के खिलाफ़ पोस्टर लगाने के दावों को शामिल किया है।

1. कमरे में नोटों की गड्डियों का वायरल वीडियो चार साल पुराना है

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने लिखा, ‘कितना रुपया है भाजपा के पास? बाप रे महाराष्ट्र : शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार ने पैसे का वीडियो किया ट्वीट ◆ रोहित ने कहा, “सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारो को चुनाव की पहली इंस्टॉलमेंट के तौर पर 25-25 करोड़ रुपए दिए जाने की चर्चा है” ◆ रोहित : “इसमें से एक गाड़ी कल खेड़ शिवापुर के परबत झाड़ी (विधायक शहाजी पाटिल) में पकड़ी गई बाकी बची 4 गाड़िया कहाँ है”‘

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो चार साल या उससे भी पुराना है। इससे पहले 10 मई 2020 को कौशल जघीना नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था।

2. अयोध्या में साधुओं द्वारा लड़की से छेड़छाड़ का दावा गलत है

इस्लामिक चरमपंथी अली सोहराब ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश: अयोध्या में बुलेट पर सवार दो साधुओं द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है… दोनो साधुओं पर महिलाओं के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया गया है‘

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि साधुओं ने लड़की से छेड़छाड़ नहीं की थी। असल में बाइक से रील बनाने के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ था।

3. एक हिंदू लड़के की दो सगी बहनों से शादी का दावा गलत है

मिश्कत फातिमा ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘आप ने कितने मुसलमानों को व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं जिन की 2 शादियां हैं? शायद 1 को भी नहीं… इधर यह हिंदू लड़का 2 सगी बहनों को ब्याह कर ले जा रहा है, देखते हैं अब “महिलाओं का दर्द” रखने वाले कितने हिन्दू इस पर बात करेंगे?’

फैक्ट चेक: एक हिंदू लड़के की दो सगी बहनों से शादी का दावा गलत है। दोनों लड़कियों की शादी दो अलग-अलग लड़कों के साथ हुई है।

4. पीएम मोदी ने EVM का विरोध नहीं किया, एडिटेड वीडियो वायरल

सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा, ‘हम सत्ता में आये तो EVM से चुनाव बन्द कर देंगे। EVM की खिलाफत करते मोदी जी। बैलेट पेपर से चुनाव कराने का अमेरिका का उदाहरण देते मोदी जी। प्यारे देशवासियों मोदी जी की कथनी और करनी का फर्क आपको देखना और सुनना चाहिये।’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो एडिटेड है। दिसंबर 2016 को यूपी के मुरादाबाद में पीएम मोदी ने एक सभा में कहा कि कुछ लोग कहते हैं हमारा देश गरीब है, लोग अपनढ़ है। लेकिन जब चुनाव होता है तो दुनिया के पढ़े लिखे देश भी बैलेट पेपर का प्रयोग करते हैं। वहीं हिंदुस्तान, जिसे लोग अनपढ़ और गरीब कहते हैं वह आज बटन दबाकर वोट देना जानता है।

5. ‘कमल का फूल हमारी भूल’ पोस्टर का यह वीडियो 5 साल पुराना है

न्यूज़ कैप्सूल नाम के एक्स हैंडल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘Gujarat: सूरत में व्यापारी संघ ने BJP के खिलाफ़ लगाए पोस्टर, लिखा “हमारी भूल कमल का फूल”

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो गुजरात नहीं, मध्यप्रदेश के इंदौर का है। जुलाई 2019 में इंदौर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सड़क 60 फीट चौड़ी होनी थी, इसकी वजह से छोटे दुकान और मकान टूट रहे थे। इसके विरोध में व्यापारियों ने पोस्टर लगाये गए थे।



Share