Home अन्य डॉ. बिमल छाजेड़ को कार समेत बम से उड़ाने का दावा फर्जी है
अन्य

डॉ. बिमल छाजेड़ को कार समेत बम से उड़ाने का दावा फर्जी है

Share
Share

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इंडिया टीवी के पत्रकार और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा नजर आ रहे हैं। वीडियो में रजत शर्मा यह कह रहे हैं कि विवादास्पद साक्षात्कार के बाद डॉक्टर बिमल छाजेड़ को कार सहित बम से उड़ा दिया गया है। हालांकि हमारी जांच में यह दावा गलत पाया गया है।

भरतडीएस ने लिखा, ‘डाक्टर बिमल छाजेड़ की मौत‘

दिलीप कुमार सिंह ने लिखा, ‘डाक्टर बिमल छाजेड़ की मौत। शॉकिंग न्यूज़ बहुत ही दुखद।‘

साहिल ने लिखा, ‘दवाई माफिया ने डॉ विमल छाजेड़ को कार सहित बम से उड़ा दिया पर जाते जाते आपको *एक सही इलाज बता गए हे। उनके द्वारा बताई गई *कम बजट की सस्ती दवाई (स्वयं का उत्पाद) सियोलाईरो  ले कर अपनी कई रेगुलर बीमारी बीपी, सरदर्द, केलोस्ट्रल बीमारी ठिक करे।‘

इसके अलावा इस दावे को सूरजकांत, कमल लड्डा, स्मितेश कादम, उदयपाल  और बंटी राघव ने शेयर किया

यह भी पढ़ें: महिला और कुत्ते की शादी का वीडियो स्क्रिप्टेड है

फैक्ट चेक

वायरल दावे की सत्यता जांचने के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया। इस सर्च के दौरान हमें इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के कार्यक्रम “आज की बात” का 2 अक्टूबर 2024 का वीडियो मिला। इस वीडियो के 30 मिनट 36 सेकंड से लेकर 30 मिनट 45 सेकंड तक का हिस्सा उसी फ्रेम से मेल खाता है जो वायरल वीडियो में देखा जा सकता है। हालांकि, असली वीडियो में रजत शर्मा डॉक्टर बिमल छाजेड़ के बारे में नहीं, बल्कि बिहार के जनस्वराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर के बारे में बात कर रहे हैं।

जांच को आगे बढ़ाते हुए, हमने पुलिस अधिकारी के बयान की क्लिप का भी रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें फेसबुक पर द स्टेट्समैन द्वारा 28 सितंबर 2024 को प्रकाशित एक वीडियो मिला। इस वीडियो में कश्मीर के आईजीपी वी.के. बिरदी कुलगाम में आतंकी और सुरक्षा स्थिति के बारे में एनआई को इंटरव्यू दे रहे हैं। कश्मीर के आईजीपी डॉक्टर बिमल छाजेड़ के बारे में कोई बात नहीं कर रहे हैं।

इसके अलावा, हमें यूट्यूब पर डॉक्टर बिमल छाजेड़ का एक स्पष्टीकरण वीडियो भी मिला। इस वीडियो में डॉक्टर छाजेड़ खुद इस मामले पर सफाई देते हुए कह रहे हैं कि उनकी मौत से जुड़ा वायरल वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। वे बताते हैं कि आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से लोग उनकी आवाज़ को क्लोन करके झूठे बयान बना सकते हैं। वे लोगों से आग्रह करते हैं कि ऐसे वीडियो पर विश्वास न करें।


दावा
 डॉक्टर बिमल छाजेड़ को कार सहित बम से उड़ा दिया गया है।

दावेदार
सोशल मीडिया यूजर्स
निष्कर्षडॉक्टर बिमल छाजेड़ सुरक्षित है। उनको बम से उड़ाने की खबर पूरी तरह से फर्जी है।
Share