Home राजनीति अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन का यह वीडियो यूपी नहीं, राजस्थान का है
राजनीति

अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन का यह वीडियो यूपी नहीं, राजस्थान का है

Share
Share

सोशल मीडिया पर बुलडोजर द्वारा एक दूकान को ध्वस्त करने का वीडियो वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग कारवाई का विरोध करते हुए बुलडोजर को रोकने के लिए उसके सामने आ जाते हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश का है। हालांकि पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

पायल गुप्ता ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा, ‘आप लोग ही बताएं क्या यूपी की टकला सरकार यह सब ठीक कर रही है?????’

अरविंद कुमार कनोजिया ने लिखा, ‘आप लोग ही बताएं क्या यूपी की टकला सरकार यह सब ठीक कर रही है?????’

वहीं अन्नू मीना ने लिखा, ‘आप लोग ही बताएं क्या यूपी की टकला सरकार यह सब ठीक कर रही है?????’

यह भी पढ़ें: महिला और कुत्ते की शादी का वीडियो स्क्रिप्टेड है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें Mewar times udaipur नाम के इंस्टाग्राम पेज पर प्रकाशित मिली। इस पोस्ट के मुताबिक, नगर निगम द्वारा धान मंडी स्थित चने मूंगफली की दुकान पर कार्रवाई के दौरान दुकान मालिक ने विरोध जताया।

मिली जानकारी से गूगल सर्च करने पर 18 जुलाई 2024 को प्रकाशित दैनिक भास्कर की रिपोर्ट मिली। जिसके मुताबिक, उदयपुर शहर के देहलीगेट से धोलीबावड़ी जाने वाली रोड के बीच नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाया। इस दौरान दुकानदार और उनके परिवारों ने विरोध दर्ज कराया। नगर निगम ने हुसैना बाई, यूसूफ और अन्य के नाम नोटिस के साथ विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद कार्रवाई की। निगम आयुक्त ने 24 मई और 11 जुलाई को नोटिस जारी कर इनको अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाने को कहा। निगम का कहना है कि दुकान के दक्षिण में सड़क की पर्याप्त चौडाई नहीं होकर दुकान से सड़क भूमि पर भी अतिक्रमण किया हुआ हैं। इसके अलावा पश्चिम और पूरब में सार्वजनिक सड़क 30 और 40 फीट चौड़ी है। दक्षिण मे सडक मात्र 26 से 27 ही फीट रह गई है और यहां पर अतिक्रमण दुकान का है।

दावा आप लोग ही बताएं क्या यूपी की टकला सरकार यह सब ठीक कर रही है?
दावेदार पायल गुप्ता, अन्नू मीना और अरविंद कुमार
निष्कर्ष उदयपुर में नगर निगम ने शहर के देहलीगेट से धोलीबावड़ी जाने वाली रोड के बीच आज नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाया था। निगम की तरफ से विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए दुकानदार से स्वामित्व संबंधित दस्तावेज मांगे लेकिन वह प्रस्तुत नहीं कर पाया।

Share